Monday, August 1, 2011

पुरुषों की व्यथा

पुरुषों के कष्ट भी असीमित हैं ! उनके कष्टों का परिमाण इसलिए और भी बढ़ जाता है क्यूंकि वे अपने कष्ट किसी से नहीं कहते हैं , मन में ही रखते हैं और घुलते रहते हैं ! जबकि स्त्रियाँ अपने मन की बात अपनी माँ , बहन , मित्र और पति से कहकर अपने मन को हल्का कर लेती हैं !

  • पुरुषों पर आफिस के कार्यों का अत्यधिक बोझ रहता है जिसके कारण वे तनावग्रस्त रहते हैं , घर आने पर भी आफिस की परेशानियाँ पीछा नहीं छोड़तीं ! चाहकर भी पत्नी अथवा बच्चों को समुचित प्यार और समय नहीं दे पाता ! बच्चों के साथ समय बिताना चाहता है , उन्हें पढाना चाहता है , बहुत कुछ नया सिखाना चाहता है , लेकिन समयाभाव उसे ऐसा करने नहीं देता ! इससे परिवार में असंतोष पनपता रहता है और उसकी जडें गहरी होती जाती हैं !
  • सास और बहू की अनबन में तो बेचारा घुन की तरह पिसता ही रहता है !
  • पुरुष वर्ग ज्यादा लोगों के संपर्क में रहता है ! कभी-कभी अनायास ही उसमें inferiority complex पैदा हो जाता है ! कारण कुछ भी हो सकता है ! यथा - आर्थिक , सामाजिक , साथियों की तरक्की अथवा कुछ कर पाने की असमर्थता आदि ! ऐसे में एक समझदार पत्नी ही उसका मनोबल बनाए रख सकती है अथवा स्थिति अति विकट हो जाती है !
  • कई बात लगातार असफलताओं को झेलते हुए एक पुरुष का स्वभाव अति-कटु हो जाता है , जिसे एक पत्नी को समझना आवश्यक है और कोशिश करनी चाहिए की पति पर अतिरिक्त दबाव न डाले!
  • कभी अनजाने ही कोई बड़ा आर्थिक नुकसान हो जाए तो वह उसे अकेले ही वहन करने की कोशिश करता है , अपनी पत्नी से नहीं कहता क्यूंकि वह उसे परेशान नहीं देखना चाहता !
  • प्राइवेट नौकरियों में बढ़ता दबाव और आगे निकलने की होड़ में लोग अपना दूना समय और सामर्थ्य दे रहे हैं , तब कहीं नौकरी सुरक्षित रह पा रही है ! ( सरकारी नौकरी वालों को थोड़ी राहत है यहाँ ) ! ऐसी स्थिति में वे परिवार को समय नहीं दे पाते , फलस्वरूप दोहरा तनाव झेलते हैं !
  • अक्सर पत्नियों का लगातार शिकायती रवैय्या पुरुषों को निराशाजनक सोच दे देता है और वे अनायास ही परिवार क प्रति उदासीन हो जाते हैं ! स्थितियां सुधरने के बजाये बिगड़ने लगती हैं !
  • पुरुष अपने परिवार की ख़ुशी के लिए उन्हें बाहर घुमाने ले जाते हैं , खिलाते हैं , लेकिन स्वयं वे घर के बने स्नेहयुक्त भोजन की अभिलाषा रखते हैं , जो अक्सर पूरी न होने पर उनमें एक अनजाना असंतोष पैदा करता है ! कुछ स्त्रियाँ स्वयं में इतनी व्यस्त रहती हैं या फिर आलस्यवश वे इस महवपूर्ण कार्य को अनुशासन के साथ नहीं करतीं ! .देरी हो जाने पर कुछ शोर्ट-कट बनाकर काम चलाती हैं ! पति इस बात पर चुप ही रहता है लेकिन एक असंतोष रहता है !
  • कभी कभी स्त्रियाँ अपने सामान्य स्नेहपूर्ण व्यवहार की जगह , अति रूखा व्यवहार करती हैं ! वे बार-बार उसे उसकी कमतरी का एहसास दिलाती हैं और उनका मनोबल तोडती हैं ! उनकी संवेदनहीनता पुरुषों को अति निराश करती है और अपनी अपेक्षाओं के पूरा न हो पाने की स्थिति में वे तनावग्रस्त रहने लगते हैं !

पुरुषों की व्यथा भी अनंत हैं ! ऐसे में यदि पत्नी का सहयोग न मिले तो यही व्यथा अंतहीन हो जाती हैं !

56 comments:

  1. अद्भुत सापेक्ष दृष्टिकोण!! गहरी दृष्टि!! एक महिला होकर पुरूष मनोदशा का गहन अध्यन?? विशाल दृष्टिकोण को बधाई!!

    दृष्टिकोण अनेकांतवाद पर मेरी पोस्ट अवश्य देखें और प्रतिभाव भी दें।

    छः अंधे और हाथी - अनेकांतवाद | सुज्ञ

    ReplyDelete
  2. Thanks for taking up the cause of this ( of late) marginalized section of humanity !
    Hats off, Zeal !

    ReplyDelete
  3. yah to sahi kaha aap ne,
    magar har aake yaesa nahi hotha hai,

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर विचार हैं आपके......आखिरकार कुछ महिलायें हैं जो मानती हैं परुष भी उतने संवेदनशील होते हैं जितनी महिलायें.......आपकी एक बात से पूर्णतया सहमत हूँ की पुरुष अपने दिल का दर्द जल्दी किसी से नहीं बांटते हैं.......शुभकामनायें आपको इस पोस्ट के लिए|

    ReplyDelete
  5. पुरुषों को बहुत अच्छी तरह समझा है आपने दिव्या जी . हम तो नारी को आज तक समझ नही पाए :).

    ReplyDelete
  6. सही ही कहा है पुरुष अपने मन की व्यथा दूसरों के सामने कम ही जाहिर करते हैं सार्थक आलेख

    ReplyDelete
  7. बेहद सटीक एवं सार्थक लेखन के लिये बधाई ।

    ReplyDelete
  8. चिंतन - मनन का यह अंदाज आकर्षक तो है ही, उपयोगी भी है. नुक्षों को आजमाना जरूर चाहिए. आभार दिव्या जी! लीक से हटकर सोचने के लिए, एक दिशा देने, एक सार्थक शुरुवात के लिए

    ReplyDelete
  9. gahanta ko sukshmta se dekha hai... aur bariki se sabke samaksh rakha hai...

    ReplyDelete
  10. 'a clap', 'a thanks' and aur ek 'adrak wali' chai
    ........khas apke liye bhai ke taraf se..........

    pranam.

    ReplyDelete
  11. पुरुषों को बहुत अच्छी तरह समझा है.... .शुभकामनायें आपको इस पोस्ट के लिए|

    ReplyDelete
  12. achchha laga aap ham purushon ko bhi jaan payee....
    hats off!
    thanz!

    ReplyDelete
  13. अच्छा विषय उठाया है.सहजीवन के लिये इस प्रकार की आपसी समझ बहुत आवश्यक है.

    ReplyDelete
  14. Kaamkaajee striyaan bhee to bachhon kee dekhbhaal kartee hain! Un pe bhee office ke kaam ka bojh hota hai! Wo to khana bhee banatee hain,aur bachhon ko padhatee bhee hain....ghar kee dekhbhaal bhee kartee hain!

    ReplyDelete
  15. बहुत ही सटीक और सार्थक विश्लेषण किया है।

    ReplyDelete
  16. May be many agree in toto but I do not, it is all in the game,take life as it comes,when there are no choices, one has to look at things positively,Every thing depends on ,How one sees and takes it ?If you are a man,be a man accept everything gracefully and face it.Whether man or woman everybody has his/her share of woes,Why cry about it?

    ReplyDelete
  17. Little more if there is an iron lady ,there can be a iron man to face life and its + and - ses smilingly.But still thanks for worrying about men more soever your concern shall make many men happy.

    ReplyDelete
  18. लुप्त होती हमारी प्रजाति पर सुंदर आलेख :)) हम सब आपके आभारी हैं. यही कामना है कि आपके ब्लॉग को हमारे ब्लॉगों की उम्र लग जाए.

    ReplyDelete
  19. जी - हेट्स ऑफ़ जील जी -- बहुत कम महिलाएं इस पहलू पर सोचती हैं ..

    एक किताब है "मेन आर फ्रॉम मार्स, एंड विमेन आर फ्रॉम वीनस " - यह बहुत मददगार है एक दूसरे को ठीक से समझने के लिए ...

    ReplyDelete
  20. बहुत बदिया दिव्याजी पुरुषों की ब्यथा ,उनकी परेशानियो के बारे में आपने बहुत अच्छे ढंग से अपने लेख में लिखा है /बहुत बधाई आपको इतने अच्छे लेख के लिए /

    ReplyDelete
  21. आपकी यह प्रस्तुति पक्षपात रहित चिंतन का उत्कृष्ट उदाहरण है।

    इससे यह संकेत भी मिलता है कि व्यक्ति को, चाहे वह स्त्री हो या पुरुष, अपने चिंतन का दृष्टिकोण नारीवादी या पुरुषवादी न रखकर मानववादी रखना चाहिए।

    आपकी अंतर्दृष्टि को नमन।

    ReplyDelete
  22. चलिए किसी ने तो दर्द को समझा...धन्य हैं वे पति जिनकी इतनी समझदार पत्नी हो...पता नहीं लोग क्यों सुपरमैन की तरह व्यवहार करते हैं...बीवी के सामने तो आम आदमी बन जाना चहिये...तभी तो वो आपको समझने कि कोशिश करेगी...वर्ना बने रहो सुपरमैन और झेलो सारे ज़माने के गम...

    ReplyDelete
  23. सत्य ही कहा है आपने डॉ० दिव्या जी

    ReplyDelete
  24. bilkul sahi kaha hai mam,,,,,,chlo kisi ne to hamari biradri ke bare me socha,,,.,.,
    jai hind jai bharat

    ReplyDelete
  25. स्त्री-पुरुष सामंजस्य के लिए इतनी समझ काफी है।

    ReplyDelete
  26. bahut hi acche visay par likha hai aapne

    ReplyDelete
  27. कहते हैं
    " खग ही जाने खग की भाषा ....." पर यहाँ तो....!
    बहुत बहुत आभार !

    ReplyDelete
  28. A deep observation on problems related to Males and so on indicating its solutions also. Congrats and thanks.

    ReplyDelete
  29. दिव्या जी, शायद जो आपने कहा वो 'भारत' के विवाहित मध्यम वर्गीय पुरुष पर कुछ हद तक लागू हो, किन्तु फिर भी कह सकते हैं कि न तो सारी नारी और न सारे पुरुष एक से होते हैं...

    शायद हम कह सकते हैं कि सभी एक ब्रह्माण्ड नामक संग्रहालय के विभिन्न काल के नमूने हैं :)

    ReplyDelete
  30. Aaj to dr.Divya purush varg ki chaandi ho gai....
    khair majaak chodo main to yahi kahoongi itni achchi soch samajh agar dono vargon me ho to jindgi sanvar jaaye.ghar bigadne me galti sirf ek taraf se nahi hoti.dono pahluon par sochna chahiye.aur yahi aapki is post ka prayaas hai.bahut hi uttam post.badhaai.

    ReplyDelete
  31. बहुत-बहुत आभार पुरुषों की व्यथा जानी तो गई वह भी एक महिला द्वारा...आपको नमन

    ReplyDelete
  32. ऐसी समझ दोनों तरफ रहे तो वास्तव में जीवन सुखमय हो जावे. एक सार्थक आलेख. आभार. .

    ReplyDelete
  33. अच्छी पोस्ट ..पुरुषों की व्यथा पर अच्छा मंथन है ... हर हाल में एक दूसरे का सहयोग ही सन्तुष्टि देता है ..

    ReplyDelete
  34. बहुत खूब. सही पहचान और सही अभिव्यक्ति .

    ReplyDelete
  35. आपकी सोंच को सलाम.
    पढ़कर अच्छा लगा.

    ReplyDelete
  36. ये है निष्पक्ष सोच !

    ReplyDelete
  37. तनाव की वजूहातों को रेखांकित करती एक यथार्थ परक रचनात्मक पोस्ट .कृपया समयाभाव कर लें समाभाव को .

    ReplyDelete
  38. तनाव की वजूहातों को रेखांकित करती एक यथार्थ परक रचनात्मक पोस्ट .कृपया समयाभाव कर लें समाभाव को .कृपया यहाँ भी पधारें ,http://kabirakhadabazarmein.blogspot.com/
    http://sb.samwaad.com/
    और पुरुष के तनाव ग्रस्त होने से सारे घर पर उसका छाया पड़ता है .

    ReplyDelete
  39. बहुत ही सटीक और सार्थक विश्लेषण किया है।

    पोस्ट पर आपका स्वागत है

    दोस्ती - एक प्रतियोगिता हैं

    ReplyDelete
  40. नस पकड़ ली आपने, नारी मुक्ति पर ज़ोरदार सिफारिशों के बाद पुरुषों की (दुर्दशा !) पर सारगर्भित पोस्ट, लिखते रहिये , आपको पढना अच्छा लगता है .

    ReplyDelete
  41. मेरा तो अनुभव और मानना है कि स्त्रियां ही सहनशीलता की प्रतिमूर्ति होती हैं और हम बेचैन, अधीर और उग्र होते हैं।

    ReplyDelete
  42. स्वरविहीन रहते कुछ बोल
    दिव्य दृष्टि से लेते तोल
    तुला आपकी है अनमोल
    बातें होवें चाहे गोल.

    ReplyDelete
  43. सही ही कहा है पुरुष अपने मन की व्यथा दूसरों के सामने कम ही जाहिर करते हैं

    ReplyDelete
  44. पुनश्च :

    महाकवि तुलसीदास जी से क्षमा याचना सहित :

    -बूँद आघात सहे गिरि कैसे
    बीवी वचन बाबू सहे जैसे !

    ReplyDelete
  45. अनुभव से परिपूर्ण हो लिखी गयी पंक्तिया , जो १०० % सच्चाई को प्रदर्शित करती है !एक और अंतर है की पुरुषो के आंसू नहीं निकलते और स्त्रियों के आंसू जल्द निकल जाते है ! जो सहानुभूति को आकर्षित करते है ! व्यस्तता से न टिपण्णी कर पाता हूँ न पोस्ट ही पढ़ पाता हू !बधाई दिव्या जी !

    ReplyDelete
  46. वाह! आपकी संवेदना को सादर नमन दिव्या जी.
    आपके सुन्दर सुझाव पुरुषों के 'विषाद योग' की स्थिति उत्पन्न
    करने के लिए बहुत सहायक हैं.

    ReplyDelete
  47. सार्थक एवं सटीक अभिव्यक्ति. आभार.
    सादर,
    डोरोथी.

    ReplyDelete
  48. आपकी पोस्ट आज के चर्चा मंच पर प्रस्तुत की गई है , कृपया पधारें
    चर्चा मंच

    ReplyDelete
  49. अच्‍छी प्रस्‍तुति।
    शुभकामनाएं और शुक्रिया दोनों की हकदार हैं आप..........

    ReplyDelete
  50. vishleshanaatmak taarkik lekh. sahi kaha purushon ki apni vyatha hai jise koi nahin samajhta, yahan tak ki uske apne gharwale bhi. auraton ke paas thodi to suvidha hai ki chaahe to naukri na kare, lekin purush ko to karna hin hota hai aur naukari aur ghar ke beech saamanjasy bithate bithate kunthagrast ho jata hai. streeyon ko ye samajhna to chahiye hin. shubhkaamnaayen Divya ji.

    ReplyDelete