Sunday, August 19, 2012

स्त्रियाँ सावधान रहें ऐसों से--

आभासी दुनिया में जाने-अनजाने किसी के साथ चैट होना स्वाभाविक है। लेकिन सावधानी बरतिए। कुछ मक्कार आपके एक सादे से शब्द का भी बतंगड़ बनाकर आपको बदनाम करने से नहीं चूकते। ये इतने शातिर होते हैं की भोली-भली लड़कियों ko अपनी बातों के मकडजाल में फंसाते हैं फिर अपनी चैट के अंशों को अपनी सुविधानुसार अपने गिरोह के दोस्तों को पढ़ाते हैं और मासूम स्त्रियों को बदनाम करते हैं। क्योंकि ऐसा करके ये साईको-पुरुष एक अनजानी सी कामुक-ख़ुशी हासिल करते हैं।

सावधान रहिये।

स्त्रियाँ यदि इन शातिर पुरुषों के चंगुल में न फंसे तो ये पागल होकर स्त्री को बदनाम करते हैं और यदि दुर्भाग्य से ये फंस जाती हैं किसी भेडिये के चंगुल में, तो उसका हश्र उस स्त्री की आत्महत्या पर जाकर समाप्त होता है , लेकिन अफ़सोस की शातिर बदमाश खुले ही घुमते हैं , गन्दगी बढ़ाते रहने के लिए।

Zeal

17 comments:

  1. अफ़सोस है कि ये शातिर बदमास (रफियंस )छुट्टा घुमते हैं किसी सांड से दरिंदगी बढाने के लिए ......".स्त्रियाँ सावधान रहें ऐसों से " वर्चुअल दुनिया की एक हकीकत है .हम ऐसे गोबर गणेशों का ब्लोगर तट पर तर्पण करतें हैं ,सामूहिक श्राद्ध मनाएंगे ,जब जब ये मारे जायेंगे .
    कृपया यहाँ भी पधारें -
    रविवार, 19 अगस्त 2012
    मीग्रैन और क्लस्टर हेडेक का भी इलाज़ है काइरोप्रेक्टिक में
    मीग्रैन और क्लस्टर हेडेक का भी इलाज़ है काइरोप्रेक्टिक में (Migraines & Cluster Headaches)

    ReplyDelete
  2. पूरी तरह सहमत
    सावधान तो रहना होगा

    ReplyDelete
  3. ईद मुबारक !
    आप सभी को भाईचारे के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएँ!
    --
    इस मुबारक मौके पर आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल सोमवार (20-08-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    ReplyDelete
  4. सावधानी हटी दुर्घटना घटी |
    रेल को बेपटरी होने का मौका न दें -
    अच्छी सलाह ||

    ReplyDelete
  5. हमें सावधान तो रहना ही होगा..

    ReplyDelete
  6. अंतरजाल की इस दुनिया में सावधान तो सबको ही रहना चाहिए चाहे वो स्त्री हो या पुरुष ,मुसीबत किसी के लिए भी हो सकती है !

    ReplyDelete
  7. बेहतरीन प्रस्तुति। मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  8. आपकी चेतावनी सही है. सावधानी में ही सुरक्षा है.

    ReplyDelete
  9. सही कहा आपने .....स्त्रियों को स्वयं अपनी रक्षा करने कि आदत डालनी होगी

    ReplyDelete
  10. सहमत |
    पर इसका उल्टा भी है! मर्दों को भी ऐसी स्त्रियों से सावधान से होना चाहिए जो आभासी दुनिया मे छूटते ही अश्लील चैटिंग शुरू कर देती है|
    अब तक फेसबुक पर ऐसी ही चार स्त्रियों को अनफ्रेंड कर ब्लाक कर चुका हूँ|

    ReplyDelete
  11. स्त्रियाँ सावधान रहें ऐसों से

    आभासी दुनिया में जाने-अनजाने किसी के साथ चैट होना स्वाभाविक है। लेकिन सावधानी बरतिए। कुछ मक्कार आपके एक सादे से शब्द का भी बतंगड़ बनाकर आपको बदनाम करने से नहीं चूकते। ये इतने शातिर होते हैं कि…वर्चुअल जगत की ये विद्रूप हकीकत हैं ,छुट्टा घूमतें हैं ये रफियन(शातिर बदमास )किसी ,सांड से ,ब्लोगर घाट पे हम इनका तर्पण करतें हैं ,जब जब ये मारे जायेंगे ,हम इनका श्राद्ध मनायेगें ...
    ram ram bhai
    सोमवार, 20 अगस्त 2012
    सर्दी -जुकाम ,फ्ल्यू से बचाव के लिए भी काइरोप्रेक्टिक

    ReplyDelete
  12. सही सुझाव है, सावधानी जरूरी है।

    ReplyDelete
  13. आभासी दुनिया में वही रमता है...जिसपर कोई बंधन नहीं होता...बच्चों के कार्यकलाप पर पैनी निगरानी ज़रूरी है...उनसे वार्तालाप ही उन्हें सजग रखने के लिए ज़रूरी है...

    ReplyDelete
  14. रास्ते पर चलेंगे तो कुछ नहीं होगा
    जो भटकेगा तो रास्ते से जरूर दूर होगा !

    ReplyDelete
  15. बिल्कुल सही कहा आपने , ऐसे दुष्ट मक्कार लोगोँ की कोई कमी नहीँ है अतः सावधानी ही विकल्प है ।

    ReplyDelete
  16. Aapki baat theek hai, ham duniya ko bhediyon, giddhon, lakadbagghon, cheelon,lomdiyon,kauvon aadi se khaali to nahin kar sakte par apne liye suraksha ghere to bana hi sakte hain.Insaaniyat ke donon dhruvon ko rahna is ek hi duniya men hai.

    ReplyDelete