घोटालों का पेड़ सिर्फ कांग्रेस के ही पास है जिसपर कभी थोरियम, कभी कोयला ,
कभी 2G का अम्बार लगता रहता है , पैसा झरता है और दनादन स्विस खातों में
जमा होता रहता है और हमारे प्रधानमन्त्री जी कहते हैं की पैसे पेड़ पर नहीं
लगते ! अरे सारी दुनिया यही समझती थी की पैसे पेड़ पर नहीं लगते हैं ,
लेकिन कांग्रेस की कारगुजारियों के बाद अब तो यकीन हो गया है कांग्रेस के
पास पैसे उगलने वाले घोटालों का पेड़ है !
मनमोहन ने गलत क्या कहा? पैसे पेड़ पर नहीं लगते। उसके लिए कितने घोटाले करने पड़ते हैं। कितना दिमाग उन घोटालों को दबाने में खर्च करना पड़ता है। घोटाले सामने आने पर आरोपियों को किस प्रकार बचाना पड़ता है। मासूम जनता का खून चूसना पड़ता है। अपनी ही जनता को तिल-तिल मरने को मजबूर करना पड़ता है।
ReplyDeleteयह सब इतना आसान नहीं है। पैसे पेड़ पर नहीं लगते उसके लिए ये सब करना पड़ता है।
बरगद को ज्ञन सिखाने चले हैं....!
ReplyDelete
ReplyDeleteमम्मी जी के आँगन में है जी घोटालों का पेड़ ही नहीं बैंक भी है .
घोटाले करने में और दबाने में कितना जौर लगाना पड़ता है यह बात मनमोहन सिंह जी से ज्यादा कौन जानता है इसीलिए तो उन्होंने कहा था कि पैसे पेड़ पर नहीं लगते है !!
ReplyDelete