रोहिणी (दिल्ली) निवासी, पेशे से इंजिनियर मेरी सहेली का फ़ोन आया कल , हमने पूछा किसे वोट दिया था? बोली-- "जो जीता है उसे ही दिया था " ! बहुत खुश लग रही थी !
.
हमने पूछा - क्यों वोट दिया उसे ? कोई ठोस कारण ?
वो सोच में पड़ गयी !कारण नहीं बता पायी !
वो सोच में पड़ गयी !कारण नहीं बता पायी !
.
मुफ्त पानी, बिजली, वाई फाई के लिए दिया है?
वो 'मुफ्त' के नाम पर हामी नहीं भर पायी ! चुप रह गयी !
वो 'मुफ्त' के नाम पर हामी नहीं भर पायी ! चुप रह गयी !
.
हमने कहा यदि केजरीवाल ने ये कहा होता की हम चौबीसों घंटे बिजली पानी उपलब्ध कराएंगे ! वाई फाई और समस्त आधुनिक सुविधाओं से लैस करेंगे दिल्ली को और दिल्लीवासियों को कोई तकलीफ नहीं होंगे तब तो बात समझ आती ! लेकिन मुफ्त क्यों? क्या ये सब मुफ्त में उत्पादन हो रहा है ? मुफ्त किसलिए ? स्वाभिमान से जो उपभोग कर रहे हैं उसका भुगतान करना दायित्व नहीं जनता का ? --- वो चुप रही !
.
स्वाभिमानी लड़के अपने विवाह में 'मुफ्त का दहेज़' नहीं लेते ! पढ़ी-लिखी लड़की लाते हैं घर! पूरी उम्र सम्मान करते हैं अपनी पत्नी का ! लेकिन जितने भी नालायक और लोभी हैं उन्हें लड़की वालों की गर्दन पर तलवार रखकर सबकुछ मुफ्त चाहिए दहेज़ में ! जीवन भर मांगते हैं ! न देने पर जला कर मार डालते हैं ! ऐसी होती है मुफ्तखोरों की प्रकृति !-- वो चुप रही !
.
विदेशों से फंडिंग होती है उसे ! करोड़ों का चंदा आता है उसके घर ! सब 'फ्री' में ! क्यों आ रहा इसके पास विदेशी फंड और बदले में ये विदेशों को क्या मुहैय्या करा रहा है , कभी सोचा इस विषय पर? --वो धीरे से सकुचाते हुए बोली--"ये सब तो हम जानते ही नहीं , जितना टीवी पर देखा है वही जानती हूँ केवल , इतनी गहराई से कभी सोचा ही नहीं "
.
केजरीवाल की जीत पर पाकिस्तान ने 'जश्न' मनाया ! क्यों मनाया , कभी सोचा? कभी पाकिस्तानी दहशतगर्दों के ट्वीट देखे? सब केजरीवाल के सगे हैं और इससे क्या-क्या अपेक्षाएं लगाएं बैठे हैं , और खुलेआम इससे क्या क्या करने को कह रहे हैं , कभी सोचा इस विषय पर?-- वो चुप रही !
.
ये दाऊद , दुबई , पाकिस्तान और अमरीका का करीबी है ! ईसाईयों और मुस्लिमों का हमदर्द ! ---वो गुस्से में अकड़कर बोली--"मैं हिन्दू मुस्लिम नहीं करती, मैं सेक्युलर हूँ , हम सब एक हैं "--- हमने कहा विवेकानंद को पढ़ो , अपने धर्म की इज़्ज़त करो ! जिस धर्म-निरपेक्षता की तुम बात कर रही हो वो केवल हमारे सनातन हिन्दू धर्म में है, किसी नेता की बदनीयती में नहीं !-- वो चुप रही !
.
हम फिर पूछा --"कोई एक वजह तो बताओ, तुमने AAP पार्टी को क्यों चुना?
वो बोली- "हमने महिला सुरक्षा के लिए उसे वोट दिया"
हमने कहा "यदि किरण बेदी मुख्यमंत्री बनतीं तो क्या दिल्ली की महिलाएं असुरक्षित रहतीं?"
वो चुप रही !
वो बोली- "हमने महिला सुरक्षा के लिए उसे वोट दिया"
हमने कहा "यदि किरण बेदी मुख्यमंत्री बनतीं तो क्या दिल्ली की महिलाएं असुरक्षित रहतीं?"
वो चुप रही !
.
पछतावे और लज्जा के साथ बोली --"हमसे बहुत बड़ी गलती हो गयी, हमें तो इतनी गहराई से किसी बात की जानकारी ही नहीं थी ! हम तो बस जितना टीवी पर दिखाते हैं उतना ही जानते हैं"
.
हमने कहा पछताओ मत ! आगे से वृहद-परिपेक्ष्य में राष्ट्रहित में सोचकर वोट देना ! निजी हित में वोट मत देना ! हम जैसे लोगों के पास ईश्वर की कृपा से सब कुछ है ! मुफ्त बिजली पानी के मोहताज नहीं हैं ! अतः लोभ कैसा? हमें तो गिद्ध-दृष्टि गड़ाए विदेशी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर राष्ट्रहित में सोचना है ! सही व्यक्ति को चुनना है , शेष तुम समझदार हो !
.
.
वो मुस्कुरा रही थी अब ! फोन रखते समय बेहद खुश और उल्लासित थी ! मैं भी खुश थी !
.
Article writing is also a fun, if you be acquainted with then you can write otherwise it is complex to write.
ReplyDeleteFeel free to surf to my weblog - keyword 1
केवल आपकी सहेली ही क्यों, पूरी दिल्ली !
ReplyDeleteदिल्ली पूरे देश की लाड़ली है, उसे शुरू से सबके हिस्से का सब कुछ "मुफ्त" ही मिला है, वह इसी की आदी भी है।
[url=http://cherepashkiigra.ucoz.ru/news/igra_cherepashki_skachat_besplatno/2014-02-17-12]черепашки ниндзя игры на телефон
ReplyDeleteI always emailed this weblog post page to all my contacts, as
ReplyDeleteif like to read it then my friends will too.
Check out my website - custom ecommerce website design
बढ़िया...
ReplyDelete