Sunday, December 19, 2010

आप कल भी साथ-साथ थीं , आप आज भी करीब हैं...

तस्वीर में माँ के हाथ का लिखा औटोग्राफ है , जिसमें लिखा है --- "सफलता सदैव तुम्हारे कदमों को चूमती रहे "[M Srivastava , dated- 2nd oct 90 ]

आज १९ दिसंबर है , जो कभी मेरी माँ का जन्मदिन हुआ करता थादुनिया की सभी माँ अपने बच्चों के लिए अपना अतुलनीय स्नेह लुटाती हैं और यथाशक्ति अपनी शिक्षा , अपने ज्ञान और अनुभवों को अपने बच्चों के साथ बांटकर उसे संस्कार देती है और अपने पैरों पर खडा होने में मदद करती है

ऐसा ही हमारी माँ ने भी कियाहम चारों भाई-बहनों की अच्छी शिक्षा एवं विकास के लिए तत्कालीन , उच्च पदस्थ नौकरी को त्यागकर बच्चों की परवरिश पर ध्यान दियापिताजी की नौकरी बैंक मैं होने के कारण उनकी पोस्टिंग हर तीन साल पर अलग अलग शहरों में होती रहती थीइसलिए लखनऊ में रह रहे हमारे परिवार की जिम्मेदारी माँ पर ज्यादा थीपिताजी हफ्ते में एक दिन के लिए आते थे और हफ्ते भर का पेंडिंग गणित और अंग्रेजी एक दिन में पढ़ाते थेइसलिए संडे का दिन कभी छुट्टी का दिन नहीं बल्कि एक टेरर [terror], लगता थापढ़ना कौन चाहता है इतवार कोआज भी अगर उनके नाती-नातिन उनके हत्थे चढ़ गए तो आप उन्हें इंग्लिश ग्रामर पढ़ाते हुए पायेंगेमुझे तो इससे बोरिंग विषय कभी भी और कोई नहीं लगा

माँ की मृत्यु अप्रैल २००७ में विवेकानंदा अस्पताल ,लखनऊ में हुईछह दिन तक ICU में ventilator पर रहने के उपरान्त सातवें दिन दूसरी बार हार्ट-अटैक आने से उन्होंने हमारा साथ छोड़ दियाउस समय जो चिकित्सक दल माँ की सेवा में तत्पर था , उनका विशेष आभार जिन्होंने पूरे मन से चिकित्सा सेवा की , हमारे दुःख में भी शामिल हुए और हमारी तरह लाचार भी थे क्यूंकि चिकित्सा सेवा करना उनके हाथ में था लेकिन जीवन देना उनके हाथ में नहीं था

माँ की कही कुछ बातें अक्सर याद आती हैशायाद वही सब बातें और समझाइशें जो हर माँ अपनी संतान को देती हैलेकिन एक दिन का छोटा सा वाकया हमेशा याद आता है , जिसनें मेरा जीवन बदल कर रख दियाआदतानुसार फोन पर माँ से एक आम लड़की की तरह पति की शिकायत कर रही थीदेखिये टेलेफोन का मिसयूज़ कैसे होता है ...

" माँ आप समीर को समझाइये घर पर ध्यान दिया करें , हर वक्त आफिस के कामों में व्यस्त रहते हैंबच्चों को कभी पढ़ाते नहींघर बनवा रही हूँ, सभी मिस्त्री , मजदूर , ईंटा ,गारा , सीमेंट भी मैं ही देखूं , क्या डिजाईन देनी है वो भी मैं भी समझूं ..आदि आदि ...आखिर मैं भी इंसान हूँ कोई मशीन नहीं "

मेरा पिटा-पिटाया शिकायती रवैय्या देखकर माँ ने शाँत आवाज़ में कहा - " क्या इतनी शिकायतें करने के लिए ही तुम लोगों को पढाया लिखाया और आत्म-निर्भर बनाया था ? " । शिकायत वही करते हैं जिनमें स्वयं कोई कमी होती है और दूसरों पर निर्भर करते हैंइसलिए दिव्या हो सके तो खुद को और भी लायक बनाओ ताकि समीर भी तुम पर निर्भर कर सकें और तुम पर गर्व कर सकें। "

वो दिन मेरे जीवन का एक turning point थाखुद को पहले से बेहतर बनाने की कोशिश जारी हैसच में आत्म-निर्भर होकर समाजोपयोगी होने में एक अलग ही आनंद हैबात बात पर शिकायतें कितना बचकाना लगता हैइसलिए शिकायत करने की आदत बाल्यावस्था के बाद छोड़ देनी चाहिए

माँ को मीठी चीज़ें बहुत पसंद थीं , इसलिए उनकी याद में आज 'सूजी का हलवा' बनाने जा रही हूँभला हो शुक्ला जी का, जिनके कारण , विदेश में रहकर 'इंडियन ग्रोसरी' तो मिल जाती है

Happy birthday momYou are forever alive in my heart , mind and memories

वो शाम कुछ हसीन थी, ये शाम भी हसीन है...
आप कल भी साथ-साथ थीं , आप आज भी करीब हैं...

आभार

66 comments:

  1. माँ एक सुंदर प्रक्रिया है. माँ की याद सबसे मीठी होती है. यह लिखते समय आँखें नम हैं. माता जी को नमन.

    ReplyDelete
  2. Divyaji,
    The greatest and one of the best tributes i ever laid my eyes on

    ReplyDelete
  3. बड़े ही सुन्दर तरीके से आपने हमें आपकी स्वर्गीय माताजी के बारे में बताया है.वर्तमान समय में बच्चों पर पूर्ण नजर नहीं रखी जा रही है, जिसका परिणाम हमारे सामने है. एक सुन्दर विचार प्रेरित करता है, शिकायत अपूर्णता को दर्शाता है.

    यदि संतान माता पिता के दिए मूल्यों पर टिकी रहे तो यही उनके प्रति सबसे बड़ा आदर होता है. आपने मुझे अपने पिता की याद दिला दी, मुझे उन्होंने कुछ बात बतायीं थी जो आज भी मुझे याद है," डरना केवल अपने गंदे कामों से, व्यक्ति से डरने की आवश्यकता नहीं, सच से बढ़कर सुखदायी और कुछ नहीं"

    आपको आपकी माता जी का जन्म दिन मुबारक हो. इस अवसर पर मैं ईश्वर से दुआ करता हूँ की समस्त शुभ शक्तियां आपके साथ हों..

    ReplyDelete
  4. मां की स्मृति को समर्पित यह पोस्ट भावुक कर देने वाला है। वेदव्यास जी का एक श्लोक स्मरण हो आया,
    नास्ति मातृसमा छाया नास्ति मातृसमा गतिः।
    नास्ति मातृसमं त्राणं नास्ति मातृसमाः प्रिया॥
    माता जी को शत-शत नमन।

    ReplyDelete
  5. Dearest ZEAL:

    A very beautiful tribute.

    Even from Heaven she is tending over you, guiding you, talking to you, being with you.

    Because she lives on within you.


    Semper Fidelis
    Arth Desai

    ReplyDelete
  6. समृतिशेष माँ की यादें पढ़ अच्छा लगा। और विशेष रूप से वो टर्निंग प्वाइंट वाला वाकया जिसने आपके व्यक्तित्व का परिष्कार किया। आभार.

    ReplyDelete
  7. माँ की सीख और उनकी पसंद की मिठास हमेशा साथ रहे ...

    ReplyDelete
  8. आपकी ये पोस्ट मेरी माँ भी बैठी पढ़ रही थीं...उनकी आखों में आंसू आ गए मैं भी ज्यादा कुछ कह नहीं पाऊंगा....
    थोड़ी देर में आता हूँ....

    ReplyDelete
  9. माजी को हमारा नमन और श्रधांजलि !

    ReplyDelete
  10. रिश्तों में मां से प्यारा कोई रिश्ता नहीं...मां क़रीब हो या न हो, लेकिन उसकी दुआएं हमेशा अपने बच्चों के साथ होती हैं...

    ReplyDelete
  11. आपकी माँ को हमारी भी श्रद्धांजलि।

    ReplyDelete
  12. .

    मेरा पिटा-पिटाया शिकायती रवैया देखकर माँ ने शांत आवाज़ में कहा - "क्या इतनी शिकायतें करने के लिए ही तुम लोगों को पढाया-लिखाया और आत्मनिर्भर बनाया था?" ।शिकायत वही करते हैं जिनमें स्वयं कोई कमी होती है और दूसरों पर निर्भर करते हैं। इसलिए दिव्या हो सके तो खुद को और भी लायक बनाओ ताकि समीर भी तुम पर निर्भर कर सकें और तुम पर गर्व कर सकें।"
    @ माँ का यह कथन सभी लोह-पर्सनेल्टीज के लिये गाँठ बाँधने योग्य है.

    .

    ReplyDelete
  13. .

    मेरी एक शुभ-कामना आपके परिवार के लिये :

    शारद-हंस
    ________________
    चाहता हूँ आपस में आप
    पास आकर दोनों मिल जाओ
    अरे! तुम रंग रूप से नयी
    विश्व को शीतलता पहुँचाओ!

    निशा के सुन लो कर-भरतार!
    दिवाकर को करना लाचार.
    आपसे लेकर शीतल प्यार
    उष्णता का कर दे परिहार.

    मिलो तो लागे नया बसंत
    बिछड़ जावो तो भी दुःख अंत
    हुवे, लौटे मुख पर मुस्कान
    देख तुमको खिल जावें दंत.

    सुन्दरी लगने लागे लाज
    राजने लागे सर अवतंस.
    नष्ट होवे मानस का क्रोध
    तैरने आवे शारद-हंस.

    .

    ReplyDelete
  14. मां की याद, उनकी सीख तो हमेशा साथ रहती है।

    'सूजी का हलवा' अहाः मुह में पानी आ गया।

    ReplyDelete
  15. बहुत अच्छी बातें सिखाई हैं माँ ने आपको ।
    आखिर संस्कार मां पिता से ही मिलते हैं ।
    माँ को नमन ।

    ReplyDelete
  16. माँ बस ऐसी ही होती है जिसे एक पल भी मन से नही भुलाया जा सकता। आपकी माता जी को मेरी विनम्र श्रद्धाँजली।

    ReplyDelete
  17. आपकी माँ को हमारी भी श्रद्धांजलि।

    ReplyDelete
  18. शिकायत वही करते हैं जिनमें स्वयं कोई कमी होती है और दूसरों पर निर्भर करते हैं।

    माँ ही हैं जो बच्चों को दृढ बनाती हैं ...

    उनके जन्म दिन पर आपको शुभकामनायें ...और आपकी माँ के लिए बस नमन ..

    ReplyDelete
  19. सहज ही माँ की यादों को संजो कर रखा है आपने ... बहुत अच्छी लगी आपकी पोस्ट .

    ReplyDelete
  20. आपकी माँ को हमारी भी श्रद्धांजलि.
    मां की याद हमेशा साथ रहती है.

    'सी.एम.ऑडियो क्विज़'
    every sunday

    ReplyDelete
  21. जब भावुक होता हूँ तो कुछ कहने की स्थिति में नहीं होता हूँ..........................................

    ReplyDelete
  22. दिव्या जी हां यही नाम तो लिया था आप की मां ने, लेकिन मां की कही बात बहुत अच्छी लगी, मां बाप अगर बचपन से ही बच्चो की नींव मजबुत कर दे तो बच्चे जिन्दगी मै हमेशा हर क्षेत्र मै सफ़ल होते हे, आप की माता जी को हम सब की तरफ़ से भाव भीनी श्रद्धांजलि.मां बाप हमेशा ही साथ रहते हे अपनी दी शिक्षा के रुप मे. धन्यवाद

    ReplyDelete
  23. माता जी को शत-शत नमन और विनम्र श्रद्धाँजली।

    ReplyDelete
  24. Devya Ji ,
    Namaste
    Maa Ki Yaad humesha saath rehti hain, aapke sarthak lekh ke liye 4 line "Munawar Rana " dwara likhi gayi hain
    मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आँसू
    मुद्दतों माँ ने नहीं धोया दुपट्टा अपना
    लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
    बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती
    Shardhanjali

    Jai Hind
    Sanjay Sharma

    ReplyDelete
  25. .

    Maa never dies or fades away from our memory.
    Happy Rememberance..

    ReplyDelete
  26. माँ ने क्या सिखाया और कैसे उन्होंने अपनी बातो को अकाट्य रूप में प्रस्तुत किया , उन तथ्यों में वात्सल्य और समझदारी का उत्कृष्ट प्रतीक है . ऐसे माँ को मेरी विनम्र श्रधांजलि एवं नमन . आप भाग्यशाली हो की अभी भी वो आपके समीप रहती है .

    ReplyDelete
  27. माँ खोने का दर्द हमने भी अनुभव किया है।
    चार साल पहले मेरी माँ भी चल बसी थी।
    अवश्य आपका यह ब्लॉग आपकी माँ स्वर्ग से पढते पढते मुस्कुरा रही होगी।
    हमें विश्वास है कि आपकी माँ को भी आप पर गर्व हुआ होगा और उनके आशीश आप के साथ हमेंशा रहेगा।

    आपकी माँ को हमारी विनम्र श्रद्धाँजलि।
    यदि हम आप के पास होते तो हम हलवे का सेवन करने में आपका साथ देते!
    सूजी का हलवा का एक और helping मेरे नाम से लीजिए।

    शुभकामनाएं
    जी विश्वनाथ

    ReplyDelete
  28. ममतामयी माँ को विनम्र श्रद्धाँजलि...नमन

    ReplyDelete
  29. माँ महान हैं । मातृशक्ति को प्रणाम ।

    ReplyDelete
  30. मां के जन्म दिन का सबसे बेहतर तोहफा औलाद जो दे सकती है वोह यह की समाज मैं ऐसा काम केरे की लोग यह पूछें , कितनी नेक माँ की ओलाद है

    ReplyDelete
  31. मां की यादें ही तो रह जाती है जीवन के कठिन घडियों में ढाढस बंधाने के लिए। तभी तो किसी दर्द में कराहते हुए अम्मा निकल ही जाता है मुंह से:)

    ReplyDelete
  32. जब मैंने अपनी माँ के बारे में लिखा था तो तुमने लिखा था:
    My mother was also like her. She is no more now. But still she is alive in my heart and mind. She will never retire from there.
    Your post made me so emotional.
    chhutki maan ko mera Charan sparsh.
    regards.

    आज उनकी स्मृति दिल को छू गई... सादर चरण स्पर्श!!
    जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
    माँ दुआ कराती हुई ख्वाब में आ जाती है.

    ReplyDelete
  33. @‘शिकायत वही करते हैं जिनमें स्वयं कोई कमी होती है और दूसरों पर निर्भर करते हैं।‘

    आपकी मां ने आ पसे जो उक्त बातें कहीं, वह एक श्रेष्ठ जीवन सूत्र है। आपके व्यक्तित्व और विचारों में इसकी झलक मिलती है।
    दुनिया की हर मां अपने संतान का भला ही चाहती हैं। मां को शत-शत नमन।

    ReplyDelete
  34. आपके इस पोस्ट से हमें भी बड़ी सीख मिली कि शिकायत वही करते हैं जिनमें खुद कोई कमी होती है। आगे किसी की शिकायत करते समय आप की मां की सीख याद आएगी। मां की इस अमोल सीख हम से बांटने के लिए धन्यवाद।

    ReplyDelete
  35. मैडम जी को सादर प्रणाम, मैंने एक और ब्लॉग बना लिया है, शायद अभी बहुत लिखना है मुझे ! आपका मार्गदर्शन यदि यहाँ भी मिले तो बहुत ही अच्छा लगेगा....ब्लाग का पता निचे दिया है.

    http://padhiye.blogspot.com

    आपका धन्यवाद.

    ReplyDelete
  36. जन्‍मदिन को सार्थक जयंती बना दिया, इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आपने.

    ReplyDelete
  37. माँ को मेरा नमन और आपको शुभकामना! और हाँ सूजी का हलवा................:)

    ReplyDelete
  38. माता पिता हमारे साथ ही होते हैं हमेशा ...
    माँ की सीख बहुत काम की है ...
    माँ को नमन एवं श्रद्धांजलि !

    ReplyDelete
  39. आपकी माता जी ने कितनी सही बात कही। अगर ये आज की नारी औऱ नर समझ लें तो घर ही संभल न जाए। आज दिल बढ़ा दुखी था। एक तलाक की कगार पर पहुंच चुके कपल से मिलना हुआ। बस शिकायत ही दोनो तरफ से। मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि पीएचडी कर चुके इन दोनो लोगो को क्या कहूं। इतने पढ़े लिखे लोग नहीं समझते, इनसे बेहतर तो इस मामले में अनपढ़ लोग हैं।

    ReplyDelete
  40. मां तो ऐसी ही होती है ।
    पंकज उधास जी ने एक गजल गाई है -
    ’बेसन की सोंधी रोटी पर ,खट्टी चटनी जैसी मां

    ReplyDelete
  41. .

    लेख में माँ का दिया हुआ औटोग्राफ एडिट करके जोड़ दिया गया है । इसके लिए बड़ी बहन का आभार जिन्होंने कल रात भारत से , मेरी औटोग्राफ बुक से यह पृष्ठ scan करके मुझे भेजा।

    .

    ReplyDelete
  42. .....शिकायत वही करते हैं जिनमें स्वयं कोई कमी होती है और दूसरों पर निर्भर करते हैं।
    maan ko samarpit ek prerak post hetu abhaar.

    ReplyDelete
  43. माँ का श्रम, बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में, प्रतिफल आप। आपका सफल और आनन्दित जीवन ही, माँ के सपनों का सच होना है।

    ReplyDelete
  44. आपके इस पोस्ट से हमें भी बड़ी सीख मिली .......मां को समर्पित यह पोस्ट वाकई भावुक कर देने वाला ,

    ReplyDelete
  45. maa ki yaad aur unka asheesh hamesha sath rahta hai.
    hridayshparsi post.

    ReplyDelete
  46. .

    नीरा जी की मेल से प्राप्त टिपण्णी --


    """
    I can feel that these words come straight from your heart....thanks for the heartfelt post..!

    I remember my mom too on this day as today happens to be her birthday too. In fact, knowingly or unknowingly I remember her everyday, every moment of my life through the things I do, speak or think--all of these reflect what I learnt from her. The advice your mom gave you about not to complain is really a priceless advice; I am sure your mom just like my mom must have been a strong woman who never complained and borne everything that life had to give---good or bad..! She taught me to live with dignity and self-respect and deal with everyone with due respect, speak softly and never give up hopes..!

    Thanks once again for providing a chance to express my feelings for my mother through your wonderful post....!

    regards,
    Neera
    Noida

    """"

    ReplyDelete
  47. माँ से बड़ा शुभचिंतक और कोई हो ही नही सकता .
    माँ भगवान का दूसरा रूप है जिस ने हमें ये शरीर दिया , हमें संस्कार दिए और प्यार दिया वन्दे मातरम .

    ReplyDelete
  48. दिव्या जी ! माँ के एक अंश के रूप में हम माँ को ही जीते हैं .......वे लोग धन्य हैं जिनका जीवन अपने माता-पिता की प्रेरणा से उल्लेखनीय और अनुकरणीय बन जाता है ......पूज्य माँ को मेरी श्रृद्धांजलि......
    आज हलवा भी थोड़ा सा ज्य़ादा बनाइएगा.मैं भी हूँ .....ध्यान रखियेगा मथुरा के चौबे लोगों से कम नहीं हूँ....ब्राह्मण ज़ो ठहरा.....इसी बहाने आपकी पाक कला की भी परीक्षा हो जायेगी.

    ReplyDelete
  49. आप अपनी माँ को आज भी उतनी ही शिद्दत से और दिल से याद करती है,आपका जज़्बा प्रणम्य है.
    उन्हें मेरी भाव-भीनी श्रृद्धांजलि.

    ReplyDelete
  50. Dr. Divya ji,
    माँ के जन्म दिन पर उनकी दी हुई प्रेरणा पूर्ण सीखों के स्मरण से ज्यादा बड़ी श्रधांजलि और क्या हो सकती है क्योंकि उन विचारों में माँ आज भी ज़िंदा है !
    मेरी विनम्र श्रधांजलि !
    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    ReplyDelete
  51. जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
    माँ दुआ कराती हुई ख्वाब में आ जाती है.

    maa ko vinamra shradhanjali.....


    pranam.

    ReplyDelete
  52. ma ka janm din aapko mubarak aur shrdhey ma ko hamara naman .

    ReplyDelete
  53. shiksha smesha se hi jivit rhi hai our ma ka nam hi shiksha hai . vo hme hr achhe bure ka gyan bina kisi lobh ke deti hai isi liye vo sdaiv poojneey vndneey our smrneey hai .

    ReplyDelete
  54. माँएँ प्रकृतिस्वरूपा हैं जिन्होंने बस दिया ही है।

    ReplyDelete
  55. माता पिता का साथ हमेशा हमारे साथ होता है.अत्यंत भावुक कर देने वाली पोस्ट .माँ की स्मृति को बहुत भावुकता से लिखा है आपने उन्हें नमन और आपको समस्त शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  56. .

    मेरे साथ आप सभी लोग माँ के जन्मदिन पर सूजी का हलवा पार्टी में शामिल हुए , जिससे मेरी ख़ुशी द्विगुणित हो गयी । सभी ब्लोगर मित्रों और पाठकों का आभार।

    .

    ReplyDelete
  57. yeh shayad purani post hai parantu mere liye nai hai pahli baar padh rahi hoon maa ki punya tithi par unko mera naman ,vinamra shradhaanjali.

    ReplyDelete
  58. माँ कल भी साथ थीं, माँ आज भी साथ हैं, माँ हमेशा साथ रहेंगी...
    माँ को नमन... आप जैसे रत्न को जन्म देने वाली माँ आज जरूर स्वर्ग में होंगी...

    ReplyDelete
  59. चाँद शर्माMarch 22, 2014 at 7:19 PM

    दिव्या जी - आप ने बहुत ही सुन्दर श्रद्धांजली अपनी माता जी को दी है – जो खुशबू आप ने अपनी माता जी से प्राप्त करी है उस में अपनी तरफ से योग्दान कर के अपने बच्चों को दे दो। यही सच्ची यादें हैं जो परम्परागत आगे चलती जायें गी। प्यार बाँटते चलो...

    ReplyDelete
  60. What's up to all, for the reason that I am really eager of reading this webpage's post
    to be updated regularly. It includes fastidious stuff.


    Feel free to visit my webpage CedrickVMaslow

    ReplyDelete
  61. It's awesome to visit this website and reading the views of all colleagues about this post, while I am also eager of getting familiarity.


    Here is my homepage ... ErinXMalicdem

    ReplyDelete
  62. Howdy! This is kind of off topic but I need some help from an established blog.
    Is it hard to set up your own blog? I'm not very techincal
    but I can figure things out pretty quick. I'm thinking about making my own but I'm not sure where to start.
    Do you have any tips or suggestions? With thanks

    My web page - WyattJVeitz

    ReplyDelete