Monday, April 11, 2011

फुलगेंदवा न मारो ..न मारो ..लगत करेजवा पे चोट ..

-------

कितने
अपनेपन से पूछा था तुमने खैरियत उस ख़त में
दर्द बढ़ गया है तुम्हें सच्चाई बताकर

-------

खुश हूँ तुम्हारे घर (ब्लॉग) अब वो आने लगे हैं
नाज़ जिनके उठाते थे तुम दर--दर

-------

बुजुर्गियत को अक्ल का पैमाना समझते हैं वो
उम्र मेरी अनायास ही गुनहगार हो गयी

-------

जिस 'अपनेपन' को 'क्रोध' कहकर तुमने अपमानित कर दिया था ,
उस 'प्रसाद' को बचाकर रख लिया है किसी मांगकर चखने वाले के लिए

-------

ये सच है की कोई भी मूल्यांकन कभी अंतिम नहीं होता
लेकिन अंतिम मूल्यांकन की अब ताब नहीं रही

आभार

67 comments:

  1. बुजुर्गियत को अक्ल का पैमाना समझते हैं वो
    उम्र मेरी अनायास ही गुनहगार हो गयी।

    .......acchi line hai zeal ji...


    aap khush rahen hamesha..

    खुश हूँ तुम्हारे घर (ब्लॉग) अब वो आने लगे हैं
    नाज़ जिनके उठाते थे तुम दर-ब-दर

    aur mere ghar aate rahen...
    main nahi badalunga...

    ReplyDelete
  2. खुश हूँ तुम्‍हारे घर अब वो आने लगे हैं

    इस पर एक शेर याद आ गया-

    इलाही मेरे दोस्‍त हों खैरियत से,
    कि घर में क्‍यूँ पत्‍थर नहीं आ रहे हैं।

    ReplyDelete
  3. Mushkil hai ab shahar mein nikale koi ghar se
    Dastaar pe baat aa gai hoti hui sar se....

    Nikle hain to raste mein kahin shaam bhi hogi
    Suraj bhi magar aayega is raah-guzar se....

    Regards,
    irfan.

    ReplyDelete
  4. :) ..क्या बात है ....

    ReplyDelete
  5. beautiful ghazal , i am loving it .

    ReplyDelete
  6. वाह!..मजा आ गया!

    ReplyDelete
  7. बुजुर्गियत को अक्ल का पैमाना समझते हैं वो
    उम्र मेरी अनायास ही गुनहगार हो गयी।
    ...vaah...kyaa khoob likha hai.

    ReplyDelete
  8. एक अंदाज़ यह भी :

    " ख़ुशी इस बात की नहीं कि पत्थर की जगह फूल मारा
    ग़म इस बात का है कि तुमने भी गुनाहगार समझा "

    सुंदर अभिव्यक्ति, दिव्या जी !

    ReplyDelete
  9. @ ये सच है की की कोई भी मुल्यांकन कभी अंतिम नहीं होता...

    divya ji, Marvelous … It’s trend setter for me. …
    I don’t know who u is... But an institution for me….

    I do not know as me, that I’m a good customer... Or you are a good seller?? For thought exchange…

    But in that business... I’m always in profit wid you..

    Keep it on. Thanks’ you..

    ReplyDelete
  10. खुश हूँ तुम्हारे घर (ब्लॉग) अब वो आने लगे हैं

    ..... लो जी, हम आ गए हाज़री दलाने :)

    ReplyDelete
  11. वाह!..मजा आ गया!
    मेरी समझ में भी आने लगी हैं कवितायें

    ReplyDelete
  12. वाह, क्या पंक्तियाँ है?

    ReplyDelete
  13. कितने अपनेपन से पूछा था तुमने खैरियत उस ख़त में ।
    दर्द बढ़ गया है तुम्हें सच्चाई बताकर।

    wah divya jee ye naya andaaj kaise??

    ReplyDelete
  14. नया अंदाज भी बढ़िया है.

    ReplyDelete
  15. क्या बात है....
    तेरे सवालों के जवाब , तेरे लिए दुआएं ...
    देखा तो ग़ज़ल बन गयी ...
    सुभान अल्लाह !

    ReplyDelete
  16. ये सच है की कोई भी मूल्यांकन कभी अंतिम नहीं होता।
    लेकिन अंतिम मूल्यांकन की अब ताब नहीं रही ।

    Khoobsurat ehsaas hain...

    ReplyDelete
  17. जब देखो तब हाथ में खंजर रहता है,
    उसके मन में कोई तो डर रहता है

    गौर से देखा हर अक्षर को तब जाना,
    प्रश्नों में ही तो हर उत्तर रहता है
    -अशोक रावत जी से साभार्!

    ReplyDelete
  18. रचना के बीच-बीच में ब्रेक क्यों लगा दिया है। पूरी काव्यात्मक भावाभिव्यक्ति एक अलग रचनाकार से परिचय कराती है।
    उस ख़त में कितने अपनेपन से
    पूछी थी तुमने खैरियत
    दर्द बढ़ गया है तुम्हें सच्चाई बताकर।
    खुश हूँ तुम्हारे घर अब वो आने लगे हैं
    नाज़ जिनके उठाए फिरते थे दर-ब-दर
    बुजुर्गियत को अक्ल का पैमाना समझते हैं वो
    उम्र मेरी अनायास ही गुनहगार हो गयी।
    जिस 'अपनेपन' को 'क्रोध' कहकर
    तुमने अपमानित कर दिया
    किसी मांगकर चखने वाले के लिए
    उस 'प्रसाद' को बचाकर रख लिया
    सच है कभी अंतिम नहीं होता मूल्यांकन कोई भी।
    लेकिन अंतिम मूल्यांकन की अब ताब नहीं रही ।

    ReplyDelete
  19. सम्वेदना के स्वर को पढ़कर मुझे भी एक शे’र याद आ गया। शेयर कर लूं?

    इसका इस रचना से कोई ताल्लुक़ात नहीं है, बस यूं ही ..

    चोटों पे चोट देते ही जाने का शुक्रिया,
    पत्‍थर को बुत की शक्‍ल में लाने का शुक्रिया।
    सूखा पुराना जख्‍म, नए को जगह मिली।
    स्वागत नए का और पुराने का शुक्रिया।

    ReplyDelete
  20. Beautiful, all of them .... but this one remains with me ....

    बुजुर्गियत को अक्ल का पैमाना समझते हैं वो
    उम्र मेरी अनायास ही गुनहगार हो गयी।

    Thanks .... simply superb !

    ReplyDelete
  21. मनोज जी वाला डिस्क्लेमर "सम्वेदना के स्वर" का भी माना जायें!

    ReplyDelete
  22. अँसुआ गया. न जाने क्या सोच कर?

    ReplyDelete
  23. apni samajh se bahar hai ki yeh sab kis ke liya likha gaya hai .....lakin jo likha hai sunder likha hai.....

    jai baba banaras.....

    ReplyDelete
  24. यह दर्द हुआ साकार है।
    यह कौन रचनाकार है।
    कौन है भटक गया,
    घर किसका इन्तज़ार है॥

    कौन अक्ल का फ़नकार है।
    या मिलीजुली सरकार है।
    बुजर्गों में अब भला,
    कहां समझ की दरकार है।

    अपनेपन का सत्कार है।
    या क्रोध की फुफकार है।
    मांगने वाले पर क्यों?
    यह प्रेम असरदार है।

    यह कौन रचनाकार है?

    ReplyDelete
  25. बुजुर्गियत को अक्ल का पैमाना समझते हैं वो
    उम्र मेरी अनायास ही गुनहगार हो गयी।

    वाह , वाह , क्या बात है ।

    ReplyDelete
  26. कितने अपनेपन से पूछा था तुमने खैरियत उस ख़त में ।
    दर्द बढ़ गया है तुम्हें सच्चाई बताकर।

    भावनाओं के मोती शब्दों के रूप में झिलमिला रहे हैं।

    हर एक शेर जैसे एक कहानी को प्रतिबिम्बित कर रहा है। कविता के रूप में ढलने के बाद शब्दों की ताकत बढ़ गई है।

    ReplyDelete
  27. ये सच है की कोई भी मूल्यांकन कभी अंतिम नहीं होता।
    लेकिन अंतिम मूल्यांकन की अब ताब नहीं रही ।
    Kya kahane! Wah!

    ReplyDelete
  28. फुलगेंदवा न मारो ..न मारो ..लगत करेजवा पे चोट ..बहुत ही नाजुक...

    ReplyDelete
  29. जाट देवता की राम-राम,
    चलो इंतजार खत्म तो हुआ।

    ReplyDelete
  30. जिस अपनेपन को क्रोध कहकर तुमने अपमानित कर दिया था
    उस प्रसाद को बचाकर रख लिया है किसी मांगकर चखनेवाले के लिए !
    बहुत खुबसूरत ! नया अंदाज पसंद आया है !

    ReplyDelete
  31. 'बुजुर्गियत को अक्ल का पैमाना समझते हैं वो
    उम्र मेरी अनायास ही गुनहगार हो गयी।.....'

    सच में जीवन का अनुभव निचोड़ दिया,फिर भी हम प्यासे रहे !

    ReplyDelete
  32. .
    जो भी लिखा अच्छा.... अच्छा लिखा
    मैं तो नुक्ताचीं हूँ, मेरा काम है नुक्स निकालते रहना
    ग़र भूल जाऊँ तो, आपका हक़ है याद दिलाते रहना

    आदाब अर्ज़ है !

    ReplyDelete
  33. बुजुर्गियत को अक्ल का पैमाना समझते हैं वो
    उम्र मेरी अनायास ही गुनहगार हो गयी।
    main kahta hoon
    umrdraz hokr jo ab syane bne baithe hain
    vo bhi to khtabar honge agr khtabar hai jvani
    sahitya surbhi

    ReplyDelete
  34. वाकई बेहद चुनिन्दा । बधाईयां...

    ReplyDelete
  35. अरे दिव्या जी ! यह क्या लिख दिया ?
    इतनी तराशी हुयी नज़्म......!
    सच्ची बताना कितने दिन लगे इसे लिखने में ?
    खैर यह तो परिहास था. पर वाकई ....अभी तक आपकी जितनी भी दो चार कवितायें पढी हैं उनमें सर्वश्रेष्ठ है यह कविता. लगता है जैसे किसी मंजे हुए साहित्यकार की रचना है. आज अपने माथे पे काला टीका लगा लेना. और हाँ ! अब उतर पड़ो इसी विधा में ....... आज तुम्हें बहुत-बहुत आशीष देने का मन हो रहा है ....तुम्हें मेरे हृदय का, समा न पाए इतना आशीष. जीती रहो ....आयुष्मान भव....कल्याणमस्तु ! ! !

    ReplyDelete
  36. ये सच है कि अन्दाजे बया
    जुदा-जुदा सा है
    ये भी सच है
    हाथ मे शब्दों से लिपटा
    आइना सा है

    ReplyDelete
  37. सुन्दर लिखा है..

    ReplyDelete
  38. भई वाह,एकदम नए अंदाज़ में आना बहुत अच्छा लगा .
    आपकी बात से सम्बद्ध नहीं है लेकिन,
    कभी किसी मौक़े पर लिखा था,सुनाता हूँ:-
    कभी कहते मुहब्बत ही नहीं है.
    कभी कहते की नफ़रत भी नहीं है
    शिकयातदार लहज़े में हैं लेकिन.
    अजी उनको शिकायत भी नहीं है.
    वैसे ये हैं कौन ?जिसने आपको शायर बना दिया.

    ReplyDelete
  39. नमस्ते दिव्या जी! बहुत अच्छा लिखती हैं आप!

    ReplyDelete
  40. अच्छे शेर है
    हर शेर में एक अलग ही बात है
    आभार

    ReplyDelete
  41. जो भी आप लिखती है उससे प्रेरणा ही मिलती है चाहे गद्य ही या पद्य .बहुत अच्छा बहुत-बहुत धन्यवाद.

    ReplyDelete
  42. Dearest ZEAL:

    I begin with the acknowledgment of my existential triviality thus -

    Maanaa ke musht-e-khaak se badhkar nahi hoon main
    Lekin hawaa ke rehm-o-karam par nahi hoon main
    [Musht-E-Khaak = Speck Of Sand]

    With this, I present to you a ghazal wherein the corresponding thought is picked up from your lines, in that very order. Here it is, written for you and only you:

    Jo lekar aayaa thaa khat tumhaare dar pe naamaabar
    Laautaa paigaam-e-nighaahi-e-shauq le ke baraabar
    [Naamaabar = Messenger,
    Paigaam-E-Nighaahi-E-Shauq = Message Conveyed By The Beloved’s Eyes]

    Naaz ki to kyaa baatein kare, hum to ulfat ke maare hain
    Maano chaahe naa maano, sach baaki yehi hain saraasar

    Waaiz hue hum ke hue aashuftaasar, aap jaane yaa Khudaa
    Hum chale chale hain qazaa ki aur, pakde umr ki rehguzar
    [Waaiz = Learned, Aashuftaasar = Mad, Qazaa = Death, Rehguzar = Path]

    Baat hain dil mein tere yakin ki, marz ko koi jaane kyaa
    Rakho bachaake yaa keh do use, tum hi to ho chaaraagar
    [Marz = Ailment, Chaaraagar = Doctor / Healer]

    Qaafilaa-e-waqt mein jude ‘Arth’ se taab-e-hayaat puchh
    Raahzaan bane yahaan kaun uskaa, tum jab bane ho raahbar
    [Qaafilaa-E-Waqt = Time’s Caravan, Taab-E-Hayaat = Zeal Of Life,
    Raahzaan = Robber / Thief, Raahbar = Guide]

    I will end with another couplet of the same ghazal that I began with.

    Here, I pay the tribute to your colossal stature.

    Ghalib teri zameen mein likhi to hain ghazal
    Tere qad-e-sukhan ke baraabar nahi hoon main
    [Qad-E-Sukhan = Level Of Creation]


    Semper Fidelis
    Arth Desai

    ReplyDelete
  43. दोस्तों ये जमाना क्या हो गया
    जिसे अपना माना वो बेवफा हो गया |

    ReplyDelete
  44. बहुत ही बढ़िया पोस्ट है
    बहुत बहुत धन्यवाद|
    ----------------------
    एक मजेदार कविता के लिए यहाँ आयें |
    ------------------------
    www.akashsingh307.blogspot.com

    ReplyDelete
  45. आपकी यह पहली कविता मैं पढ़ रहा हूँ, अच्छी लगी. उम्मीद है अब आप की कवितायेँ जल्दी-जल्दी मिलती रहेंगी.

    ReplyDelete
  46. जिस 'अपनेपन' को 'क्रोध' कहकर
    तुमने अपमानित कर दिया
    किसी मांगकर चखने वाले के लिए
    उस 'प्रसाद' को बचाकर रख लिया

    bahut badiya......

    ReplyDelete
  47. ये सच है की कोई भी मूल्यांकन कभी अंतिम नहीं होता।
    लेकिन अंतिम मूल्यांकन की अब ताब नहीं रही ।
    ...
    kai baar hota hai n ki soch apni beinthaan milti hai

    ReplyDelete
  48. रामनवमी पर्व की ढेरों बधाइयाँ एवं शुभ-कामनाएं

    ReplyDelete
  49. बुजुर्गियत को अक्ल का पैमाना समझते हैं वो
    उम्र मेरी अनायास ही गुनहगार हो गयी।

    बेहतरीन रचना। आभार।

    ReplyDelete
  50. आपकी यह कविता अच्छी लगी.

    ReplyDelete
  51. लगता है बहुत गहराई में चली गई हैं इस बार.

    ReplyDelete
  52. चलओ खंजर..फुल गेंदवा न मारो...लगत करेजवा पे चोट...
    ...वाह! यह भी खूब रही।

    ReplyDelete
  53. फुलगेंदवा न मारो ..न मारो ..लगत करेजवा पे चोट.

    शीर्षक बड़ा प्यारा है !

    बुजुर्गियत को अक्ल का पैमाना समझते हैं वो
    उम्र मेरी अनायास ही गुनहगार हो गयी।

    बहुत खूब .....

    इस बेहद उम्दा पोस्ट के लिए आपको बधाई
    आपको भारतीय नए वर्ष के साथ-२ राम नवमी की भी हार्दिक शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  54. बुज़ुर्गी बा-अकलस्त ,ना बे-अज़ साल,
    तवंगरी बा-दिलस्त ,ना बे-अज़ माल ।

    ReplyDelete
  55. ये तो आज बिलकुल हट के लग रहा है.... बहुत अच्छी लगी सारी पंक्तियाँ व उनमे बसा सार.

    ReplyDelete
  56. वाह क्या बात है !
    सभी नदियाँ ,,,पर्वत के सीने से ही निकलती हैं |

    ReplyDelete
  57. बेहद भावपूर्ण ,विषेशकर अन्तिम दो पंक्तियां -
    -कोई भी मूल्यांकन अन्तिम नहीं होता -
    लाजवाब ...

    ReplyDelete
  58. वाह ... बहुत खूब ।

    ReplyDelete