Friday, November 2, 2012

हर पति-पत्नी को करवाचौथ की मंगलकामनाएं

हर रिश्ता परस्पर प्रेम और विश्वास पर टिका हुआ होता है !  पति पत्नी का रिश्ता भी ! छोटे-मोटे झगडे, हलके फुल्के ताने ही तो इसकी नीव है, इसलिए आपस में छोटी-मोटी बात पर बुरा नहीं मानना चाहिए ! 

जो लोग तलाक के बारे में सोच रहे हैं उनके लिए मन में एक विचार आया तो सोचा क्यों न यहाँ लिख भी दूं--- तलाक की बात सोचने से पहले एक बात यह भी सोचनी चाहिए की आपके बगैर आपकी पत्नी अथवा पति कैसे रह सकेगा जो कभी आपके साथ के बिना एक छोटा सा काम भी नहीं कर सकता था!

हिन्दू रीति-रिवाज़ से विवाह किया है और अग्नि के समक्ष फेरे लिए हैं तो उसे मरते दम तक निष्ठा के साथ निभायिये।

कितना प्यारा, कितना सुन्दर और कितना रोमांटिक त्यौहार है ये ...



24 comments:

  1. bilkul sacchi bat divya jee ...pati patni ka sath intna kamjoor nahi hona chahiye ki wo kisi wajah se tut jaaye .....nibhaana bahut jaruri hai ....

    ReplyDelete
  2. ♥ ♥ ♥

    Apko bhi mangalkamnaye.

    ♥ ♥ ♥

    ReplyDelete
  3. वाकई करवा चौथ उमंगो और भावनाओं का त्यौहार है !!
    करवा चौथ की हार्दिक बधाई !!

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर ..
    करवा चौथ की शुभकामनाएं ..

    ReplyDelete
  5. वाकई, बहुत सुन्दर त्योहार है.

    ReplyDelete
  6. मंगल कामनाएं आपको !

    ReplyDelete
  7. Tyauhaar manaane ka sabse achchha tareeka!Shubhkaamnayen !

    ReplyDelete
  8. सबको इस अवसर की शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  9. karva chauth ka brat ek aantrik anubhuti se upji sneh ki dori hai,sundar rachna

    ReplyDelete
  10. सार्थक सन्देश... हिन्दू जीवन पद्धति में तो तलाक के लिए कोई जगह ही नहीं है... होनी भी नहीं चाहिए

    ReplyDelete
  11. करवाचौथ की हार्दिक मंगलकामनाओं के साथ आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
    आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (03-11-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!

    ReplyDelete
  12. Aapko bhee anek shubh kamnayen!

    ReplyDelete
  13. आभारी है पति-जगत, व्रती-नारि उपकार ।
    नतमस्तक हम आज हैं, स्वीकारो उपहार ।।
    (महिमा )
    नारीवादी हस्तियाँ, होती क्यूँ नाराज |
    गृह-प्रबंधन इक कला, ताके सदा समाज ||

    मर्द कमाए लाख पण, करे प्रबंधन-काज |
    घर लागे नारी बिना, डूबा हुआ जहाज ||

    ReplyDelete
  14. करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएँ !:-)
    ~सादर !

    ReplyDelete
  15. सभी ब्लॉगर परिवार को करवाचौथ की बहुत बहुत शुभकामनाएं,,,,,
    RECENT POST : समय की पुकार है,

    ReplyDelete
  16. छोटी-मोटी बातों को लेकर तलाक तक पहुंचना उचित नहीं है।
    कभी-कभी होने वाली जरा सी अनबन को वैवाहिक रिश्ते के मजबूत होने का संकेत समझना चाहिए।
    करवा चतुर्थी की शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  17. भिलकुल सही कहा आपने । समझौता कहां नही करते हम लोग । आपको करवाचौथ की शुभ कामनाएं ।

    ReplyDelete
  18. The guidelines you provided listed below are extremely precious. It been found this type of pleasurable surprise to obtain that expecting me when I woke up today. They're constantly to the issue easy to learn. Thanks a large amount for any valuable ideas you've got shared right here.

    ReplyDelete
  19. सही कहा आपने| तलाक उर्दू का शब्द है जिसे अंग्रेजी में Divorce कहते हैं। जबकि हिंदी में इसके लिए कोई शब्द ही नहीं है। क्योंकि हिन्दुओं में ऐसी कल्पना भी नहीं की गयी तो शब्द कैसे बनाया जाता।
    सही है, एक दुसरे के बिना कैसे रह सकते हैं? असंभव है।

    सभी पति-पत्नियों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर सभी की जोड़ी बनाए रखे। खुशियाँ बरसाए रखे।
    पत्नियों को भी ख़ुशी मिलती है जब वे किसी के लिए भूखी रहती हैं जिससे वे प्रेम करती हैं। और पतियों को तो सबसे अधिक ख़ुशी मिलनी चाहिए। कम से कम कोई तो है उन्हें इतना प्यार करने वाला कि उनके लिए दिन भर भूखा रह सके। वरना तो कौन पूछता है यहाँ किसी को?
    खैर मुझे तो लगता है कि पतियों को भी अवश्य ही अपनी पत्नियों के लिए यह उपवास रखना चाहिए। मेरे कुछ परिचित, मित्र ऐसा करते हैं तो बहुत ख़ुशी मिलती है। मैं भी करता अगर...

    ReplyDelete
  20. बढिया

    बहुत बहुत शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  21. बहुत सुन्दर विचार लिखे हैं दिव्या जी इस प्यार त्यौहार पर सभी को शुभ कामनाएं एक प्यारा गीत भी दिखा दिया

    ReplyDelete
  22. आओ सखी मंगल चौक पुराओ ,

    मंगल गाओ ,करवा चौथ हृदय से मनाओ .

    निभाव में ही निभाव है एक नाव के दो मांझी हैं ,

    एक है आगे एक है पीछे ,मिलजुल गृहस्थी नैया खींचे .

    बढ़िया बात लिखी है आपने .छोटी मोटी बात ,करिए नज़रंदाज़ .

    ReplyDelete
  23. बहुत सुन्दर,,आप को भी करवा चौथ की शुभकामनाएं ..

    ReplyDelete