मनमोहन सिंह जी ने देश की कीमत पर इटली वालों  को पाला, और सोनिया ने मनमोहन की कीमत पर राहुल को पाल-पोस कर तैयार कर लिया। उत्तर  प्रदेश में तो गुंडा राज आ ही चुका है, अब शायद देश चलायेंगे दुसरे युवा नेता सुकुमार राहुल जी , जिनका ज्यादा वक़्त   ब्यूटी-पार्लर्स में ही व्यतीत होता है।
 
