एक अरब भारतीयों की चीखों में वो दम नहीं जो पाकिस्तानियों की मिश्री घुली आवाज़ में है।  जरदारी और बिलावल के चाशनी में भीगे निमंत्रण पर क्रमशः मनमोहन जी और राहुल जी अब पाकिस्तान जायेंगे। सरबजीत तुम सड़ते रहो, २६/११ वालों  तुम तड़पते रहो। न्याय नहीं मिलता इस देश में।
 
