Tuesday, April 30, 2013

नरमदिल क़ानून ?

नन्ही मासूम दुष्कर्म-पीडिता 'गुडिया' की मृत्यु हो गयी ---लेकिन पांचो बलात्कारी ज़िंदा हैं।

ज़िम्मेदार कौन ?

भेंडचाल समाज ?
संवेदनहीन सरकार और पुलिस?
नरमदिल क़ानून ? या फिर ..
बच्चियां स्वयं कि उन्होंने पृथ्वी पर जन्म क्यों लिया?
या स्त्रियाँ , जिनकी ८० % आबादी जागरूक होना ही नहीं चाहती ?
या फिर वे पुरुष जो स्वयं तो जागरूक रहते हैं लेकिन अपने परिवार को जागरूक करने से कोई सरोकार नहीं रखते?

zeal

Saturday, April 27, 2013

भारत में लोकतंत्र है अथवा तुष्टिकरण-तंत्र ?

भारत में लोकतंत्र है अथवा तुष्टिकरण-तंत्र ?

भारत कुछ दिनों में आतंकवादियों का गढ़ बन जाएगा क्योकि यहाँ विदेशों से इम्पोर्ट होने वाले इस्लामिक आतंकवादियों की जांच नहीं होती। मुस्लिम तुष्टिकरण के चलते मुसलामानों को नाजायज प्रोटेक्शन, सुविधायें और आरक्षण दिया जाता है। और कुर्सी पाने के लालची नेता मुल्ला-वोट के लिए इन हिंसक जंतुओं को पालते-पोसते हैं।

एक मुन्नाभाई को बचाने के लिए सात अन्य खूंखार आतंकवादियों को राहत दे दी गयी। अखिलेश यादव ने मुस्लिम चमचागिरी के चलते एक कुख्यात आतंकवादी के सभी गुनाह माफ़ करके उसको रिहा कर दिया।

Zeal

Thursday, April 18, 2013

रणनीति

हम सभी मोदी जी को ही अगले प्रधानमन्त्री के रूप में देखना चाहते हैं , इसमें कोई दो राय नहीं है। क्योंकि मोदी एक शेर है और राजा तो शेर ही होता है जिसकी एक गर्जना से सभी थर्रा उठते हैं। जिस तरह से JDU आदि बौखलाए हुए हैं वो मोदी के नाम का ही प्रताप है।

महाभारत में श्रीकृष्ण ने युद्ध जीतने के चार विकल्प बताये हैं -- साम ,दाम , दंड और भेद। सनद रहे मोदी मात्र एक ही विकल्प हैं , अन्य तीन विकल्प भी हैं हमारे पास। हालात को देखते हुए ही रणनीति बनायी जाती है और किसी भी हालत में अपनी strategy, आउट नहीं की जाती अन्यथा मौके की तलाश में बैठा दुश्मन घेराबंदी कर लेता है , अतः चौकन्ने रहना ज़रूरी है।

किसी भी बात के लिए उतावलापन [Desperation] ठीक नहीं है। धैर्य अपेक्षित है आपसे।

अपना उद्देश्य है -- "कांग्रेस हटाओ देश बचाओ " ....अतः भाजपा कैसे सत्ता में आये ,उसी पर सोचें और समाधान ढूँढें।

तुरुप का पत्ता हमारे पास ही है , बस भाजपा के आने की देर है।

Zeal