Thursday, March 10, 2016

बैलगाड़ी से "सोशल मिडिया की गाडी" तक का सफर

पहले बैलगाड़ी से चलते थे लोग ! चार घंटे में चार किलोमीटर ! अब इक्कीसवीं सदी चल रही है, सोशल साईटें चार मिनट में पूरे लोक की सैर करा देतीं हैं आपको ! ओवैसी और उमर खालिद जैसे लोग देश में खुले आम खौफनाक खेल खेलते हैं और पलभर में मंद्बुद्धियों के हीरो बन जाते हैं ! फिर कन्हैय्या जैसे छुटभैय्ये गला फाड़ कर देश के टुकड़े करने की बात करते है और राहुल , केजरी शतुघ्न सिन्हा जैसे मसीहाओं के साथ मिलकर कुंद्बुद्धियों का एक बड़ा गिरोह बना लेते हैं ! फिर न्यायाधीश महोय , जो अपने ज्ञान की हथौड़ी, सवा सौ करोड़ जनता के सर पर दे मारते हैं की लो चलो स्वीकार करो इस देश के लाडले बच्चे को , मेरे उच्च ज्ञान के अनुसार ये देशद्रोही नहीं है ! फिर लग गयी मूढ़मति जनता उस तेईस पन्ने के फैसले में दिए गए प्रवचन को वायरल करने में ! अजी जनाब आजकल के देश-तोडू , तथाकथित बचकाने-बुड्ढे टाइप छात्र तेईस मिनट भी प्रवचन नहीं सुनते बल्कि सेकंडों सेकण्ड में देशद्रोहियों का गिरोह बना डालते हैं और आप मुंह ताकते रह जाते हैं ! भ्रमित करने और सबूत मिटाने का काम भी चुटकियों में होता है ! बैलगाड़ी से सफर करना छोड़िये , लातों के भूत बातों से नहीं मानते, यदि संविधान में इन गुंडों के लिए सज़ा नहीं है तो संशोधन करके लिख डालिये नया क़ानून ! कब तक अंग्रेज़ों की गुलामी करेंगे न्याय के मंदिर में बैठकर !

7 comments:

Unknown said...

एकदम सटीक कहा आपने , देश मे नदी से दो किनारे है , सरकार एक किनारे पर और विपक्षी + असंतुस्त दूसरे किनारे पर और नदी मे कन्हैया जैसे लोग बह रहे हैं

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (12-03-2016) को "आवाजों को नजरअंदाज न करें" (चर्चा अंक-2279) पर भी होगी।
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

कविता रावत said...

लातों के भूत बातों से नहीं मानते............
कब तक अंग्रेजों की गुलामी करेंगे न्याय के मंदिर में बैठकर ...
बहुत सही ..खरी खरी बातें जरुरी हैं जागरूक होना ..

कब तक सोते रहेंगे हम ..

सुनीता अग्रवाल "नेह" said...

सही फ़रमाया आपने .. पर सवाल हाई बिल्ली के गले में घंटी कौन बांधे | सभी कुर्सी से चिपके रहना चाहते है |

सुशांत said...

यही तो समस्या है आम आदमी को इतना व्यस्त कर दिया है रोज के कामों में की उसका ध्यान ही नहीं जा पाता इन समस्याओं पर

The pride India said...

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*डिजिटल इंडिया*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*📱Part Time Online Job📲*
*🌹अपने ही एंड्राइड मोबाइल📱 से घर बैठे कमा सकते है 10 हजार से 1 लाख रुपये प्रति महीना बस थोड़े से ऑनलाइन वर्क से🌹*
💶💶💵💵💵💵
*👉इस जॉब से जुड़ने की प्रक्रिया निम्नलिखित है👈*
👇👇👇👇👇👇
*1⃣ सर्वप्रथम Play Store से Champcash App को Install करके OPEN करें।*
2⃣ अब अगर आपकी gmail ID बनी हुई है तो SIGN UP WITH GOOGLE करें अन्यथा SIGN UP WITH CHAMPCASH करें।अब अपनी डिटेल्स भरकर PROCEED करें।
*3⃣ Enter Refer ID of Sponsor यानी Champcash* *446344डाले।*
*अब SUBMIT,Yes ,*
*Verify, Accept करें।*
4⃣अब एक ऑडियो ऑटोमैटिक चालू हो जायेगी इसे ध्यानपूर्वक सुने तथा दिए गए निर्देश के अनुसार चैलेंज(ऑफर) को पूरा करें। ऐसा करने पर आपकी ID एक्टिव हो जायेगी तथा आपको 1 डॉलर यानि 62 रुपये Signup Bonus भी मिलेगा।
🌹👆यही चार स्टेप यदि आप अपने दोस्तों से करवाते हो तो प्रत्येक Direct Joining पर 25 से 50 रुपये तुरंत मिलेंगे।आप Unlimited Direct Joining करवा सकते हो।
🌷🌷चैलेंज(ऑफर) में दिए गए Apps को जिंदगी में सिर्फ एक ही बार डाउनलोड करना है सिर्फ ID एक्टिव करने हेतु।
ID एक्टिव होने के 30 मिनट बाद इन Apps को डिलीट भी कर सकते हो।
🌺🌺Champcash में Shop & Earn Panel में कई Options दिए गए है जैसे-amazon, flipkart, paytm, printvenue, make my trip, freecharge, my airtel Recharge, Domino's pizza, jockey, snapdeal, naatptol,voonik shopping, home shop 18 आदि अन्य भी
यानी Champ Cash इन सभी का अदभुत सम्मिलित रूप हैं।
💻Champ Cash से आप निम्नलिखित ऑनलाइन डिजिटल सेवाओ का लाभ उठा सकते है साथ में पैसा भी काम सकते है👇
1. इलेक्ट्रिसिटी बिल पेवमेंट 2. मोबाइल रिचार्ज 3. डिश TV रिचार्ज 4. ऑनलाइन शॉपिंग 5. सस्ता रिचार्ज
6. Earn More 7.रेलवे बुकिंग 8.बस टिकट बुकिंग 9.फ्लाइट बुकिंग
10.फ़ोन बिल पेवमेंट
11. होटल बुकिंग 12.मनी ट्रान्सफर 13. टैक्सी बुकिंग आदि अन्य भी।
💐💐जब आपकी टीम इन 👆सभी ऑनलाइन डिजिटल सेवाओं का उपयोग करेगी तो आपको 7 वें लेवल से भी लाइफ टाइम के लिए *Unlimited Income*(कमीशन) तुरंत प्राप्त होगी।
*✈Champ Cash की international(✈) launching* हो चुकी है इसलिए आप दुनिया🌍 के किसी भी व्यक्ति को WhatsApp,Facebook,Twitter,We Chat आदि से भी friend join करवाकर पैसे काम सकते है तथा अपनी टीम बढ़ा सकते है|
*🌷🌺Champcash सिस्टम लाइफ टाइम के लिए है जब तक ये दुनिया🌏 यानि डिजिटल💻 मार्केटिंग चलती रहेगी।*
🌹🌷भविष्य में विश्व की अन्य सभी डिजिटल💻 सेवाओं को *Champcash* से जोड़ा जायेगा।जब आपकी टीम बहुत बड़ी हो जायेगी तब आपकी इनकम भी लाखो में होगी।
*🏆🏆NOTE÷Champcash Advertise* देखने का पैसा देती है यानी यहाँ *Advertisor* की जेब से पैसा निकाला जाता है यहाँ आप लोगो को ठगा नही जायेगा यहाँ *Pure Technology* का उपयोग हो रहा है दोस्तों🏆🏆
*👉🏆🏆Champcash*
*(Technology+Networking+Advertisement)* आदि की सम्मिलित ताकत💪 है। यह पूर्ण रूप से Money Genetration Concept पर आधारित है
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*Champcash Founder-*
*Er. Mahesh Verma (Software Engineer)*
*Co-Founder -Er. K.B Verma & Er.Akansha Verma(Soft.Er.)*
*Champcash Head Office-*
*CHAMPION NETWORK'S PVT. LIMITED Sco-29 First Floor Sector 14 Main Market* *Karnal,Haryana(INDIA)*            *Sponsor id *446344*
*Whats App no*
*+919827749660*
*Direct link to download* --http://champcash.com/446344
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
कोई सोच रहा होगा ये 10 20 30 40 रु। से कब लखपति बनेंगेदोस्तों india की मार्केटिंग कंपनी।।HLLआज भी 50पैसे की चिक शैम्पू बेचने में विशवास रखती है।वो भी करोडो में कमाती हैक्यों की बून्द बून्द से सागर बनता है।।आप को बस 1महीने की दिलसे मेहनत करनी है।जितना जादा टीम आप बना सकते हो बनाओआप खुद के डायरेक्ट मेंबर जादा से जादा जोड़ोफिर देखो 10 रु में कितनी ताक़त हैएक बार फिर ये कैलकुलेशन देखोआप
1लेवल 10लोग. X₹20 = 200
2लेवल 100 X₹10 = 1000
3लेवल 1000 X₹10=10,000
4लेवल 10000 X₹10=1लाख
5लेवल 1 लाख X₹10=10लाख
6लेवल 10,लाखX₹5= 50 लाख
7लेवल 1करोड़₹5=5करोड़
जितने जादा खुद के डायरेक्ट जोड़ोगे उतना जादा कमाओग
े10..20..30..100कितने भी डायरेक्ट जोड़ सकते हो🎆🎆🎆🎆🎆🎆मतलब आप ने 10 लोगो को लाया।।10 ने और 10 10 कोमतलब 100 लोगो को लाया100 ने 1000 लोगो को लाया1000 ने 10000 को10000 ने लाख को।।।।।।।।।।।।।।यहाँ बार बार पोस्ट डालने का मकसद सिर्फ ये है दोस्तों की आप को मोटिवेशन मिलता रहे।।

*Whats app*91 9827749660
*Sponsor id* 446344
 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*Jai Bharat ! Jai Champcash !*

send gifts to India online said...

Thanks for sharing valuable information ! Best Gifts Ideas Online