Showing posts with label जेनिफर लिंच. Show all posts
Showing posts with label जेनिफर लिंच. Show all posts

Wednesday, October 27, 2010

एक खूबसूरत महिला का आतंक -- भारतीय संस्कृति की चिता मत जलाइए -- Hiss


निर्देशक जेनिफ़र लिंच द्वारा निर्देशित फिल्म -'हिस' में अभिनेत्री मल्लिका ने भारतीय संस्कारों को तिलांजलि दे दी है। पैसे और शोहरत के लिए पहले अपनी आत्मा को बेचा, फिर तन के कपड़ों को । और अब भारतीय संस्कृति की चिता जला दी।

फिल्म हिस्स हमारी सभ्यता एवं संस्कृति के अनुकूल नहीं है। सर्प बनी ये विष कन्या हमारी संस्कृति एवं स्त्री की अस्मिता पर ही विष-वमन कर रही है। लाखों नवयुवकों एवं नवयुवतियों को सही पथ से भ्रमित करती हैं ऐसी अश्लील फिल्में ।

आज मिसाल देने वाली फिल्में तो जैसे बनना ही बंद हो चुकी हैं । परिवार के साथ बैठकर पहले फिल्मों को देखा जा सकता था , लेकिन आज कल बेशर्मी की हद से गुजर जाने वाली फिल्मों को आप साथ बैठकर नहीं देख सकते। बच्चों की मानसिकता को बुरी तरह विकृत करने वाली ऐसी फिल्मों का पुरजोर बहिष्कार होना चाहिए।

इस फिल्म की निर्देशिका जेनिफर इसकी जिम्मेदार है या फिर अन्य लोग जिन्होंने इस फिल्म को अंजाम दिया वो ? या फिर मल्लिका का भाई विक्रम ? चाहे जो भी हो , लेकिन एक अकेली स्त्री मल्लिका इस घिनौने शारिक-मानसिक आतंकवाद को रोक सकती थी । लेकिन नहीं , निज स्वार्थ ने सभी को अँधा कर दिया है।

क्या हम अपनी भारतीय संस्कृति बचा सकेंगे ?