Showing posts with label hatred. Show all posts
Showing posts with label hatred. Show all posts

Monday, January 10, 2011

पिता के संस्कारों ने उजाड़ा अपने ही बेटे का जीवन -- Culture, Ethics, Values

वर्ष २०१० में एक ब्लोगर युवक मोहन [परिवर्तित नाम ] से परिचय हुआउसने अपनी उम्र २८ बतायी थीइतनी कम उम्र में उसने घर में बहुत कलह-क्लेश देखे , जिसने उसके व्यक्तित्व को बहुत कमज़ोर बना दियाउसके अन्दर एक आत्महीनता गयी तथा वो थोड़े से सौभाग्य [सहानुभूति , प्यार] के लिए दर-दर भटकने लगाइस भटकन ने उसे हमेशा गलत लोगों की संगत में रखाजो सही लोग मिले , वो उससे दूर होते चले गए और गलत लोगों का उस पर प्रभुत्व बढ़ने लगाउसका अपना अस्तिव कहीं खो गया

मोहन की माँ , जिसने अनगिनत असहनीय प्रताड्नायें झेलीं अपने पति द्वारा , उनके लिए कुछ करना चाहता था मोहनअपनी बहन के दुखों को दूर करना चाहता थालेकिन मोहन की गलत संगति ने और पिता के गलत संस्कारों ने उसे माँ, बहन के दुखों से दूर कर दियावो संवेदनाहीन हो गयामोहन अब खुद भी अपने पिता जैसा क्रूर और स्त्रियों का अपमान करने वाला बन गया हैउसके कृत्यों से उसकी निर्दोष माँ और बहन अब और भी दुःख झेल रही हैंउनकी एक आस अपने इस घर के चिराग से थी , जो अब पूर्णतया बुझ चुकी हैउनके घर में पहले एक पुरुष था जो स्त्रियों पर अत्याचार करता था , लेकिन अब दो पुरुष हैं , जो मिलकर कहर बरपा रहे हैं

आज जरूरत है कि माता पिता अपने बच्चों को सही शिक्षा एवं संस्कार देभरपूर प्यार दे , नहीं तो देश की भावी पीढ़ी इसी तरह स्त्रियों पर अत्याचार करती रहेगी और समाज में हिंसा बढती रहेगी। राजेश गुलाटी जैसे लोग जो अपनी पत्नी को मारकर ७२ टुकड़े करते हैं वो ऐसी ही मानसिकता वाले होते हैं. जब माँ , बहनें , पत्नियां ही सुरक्षित नहीं रहेंगी तो कौन देगा संस्कार

समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाइएआस-पास परिवेश में ऐसे लोगों और कृत्यों को देखिये तो तटस्थ मत रहिये , ऐसे युवकों को समझाइए और उन्हें सही मार्ग पर लाइएनहीं तो हिंसक मानसिकता वालों की संख्या बढती जायेगी

हर व्यक्ति के अन्दर इंसानियत और एक जानवर होता हैइससे पहले की जानवर बलवान हो जाए , घोंट दीजिये घृणा और बदले की भावना काइंसानियत का परचम लहराने दीजिये

आभार