Showing posts with label गुनाह. Show all posts
Showing posts with label गुनाह. Show all posts

Tuesday, December 14, 2010

मुद्दई सुस्त , गवाह चुस्त -- Neha -The innocent victim.

एक दिन नेहा को अपनी सहेली प्राची का पत्र मिला , जिसमें उसने अपने माँ ना बन पाने के असीम दुःख का उल्लेख किया थाआसुओं से भीगे उस पत्र में मदद की गुहार थीस्वभाव से अति-भावुक नेहा ने अपनी सहेली की मदद करने की ठान लीउसने अपने पति , राम से इस सन्दर्भ में बात कीदोनों ने ही ख़ुशी-ख़ुशी प्राची उसके पति को अपना बच्चा देना स्वीकार कर लियानेहा ने अपने इस फैसले की सूचना अपनी सहेली प्राची को दी और समय के साथ नेहा गर्भवती हो गयी..

जैसे जैसे गर्भ में पल रहा बच्चा बड़ा हो रहा था , नेहा की व्यग्रता बढती जा रही थी क्यूंकि प्राची और उसके पति ने एक बार भी पलटकर नेहा से इस सन्दर्भ में बात करना जरूरी नहीं समझाउन्हें शायद उधार की कोख में रूचि नहीं थीनेहा ने निराश होकर राम से अपनी चिंता जाहिर कीराम ने नेहा से कुछ समय इंतज़ार करने को कहालेकिन कोई फायदा नहीं हुआप्राची और उसके पति को शायद नेहा के बलिदान की जरूरत नहीं थीउन्होंने नेहा से बात नहीं कीनेहा की सेहत गिरती जा रही थी ...

गर्भ डेढ़ मॉस का हो चला थानेहा तथा उसके पति राम ने निराश होकर गर्भपात कराने का निर्णय लियाइस दौरान नेहा अपने परिवार तथा दो छोटे बच्चों का ध्यान भी नहीं रख पा रही थीउसकी जिंदगी अस्त व्यस्त सी हो गयी थीगर्भपात कराकर नेहा मानसिक तौर पर बहुत टूट चुकी थीएक मासूम की जान लेने का गुनाह उससे हो चुका थाइस बोझ से तो उसे जीवन भर जूझना है अबनेहा ने फोन पर अपनी सहेली को इन सब बातों से अवगत कराया, लेकिन प्राची तटस्थ थीउसने इसे कहानी की तरह सुन लिया जैसे कुछ हुआ ही ना हो

नेहा को अपने गुनाह की सज़ा भी अविलम्ब मिल गयीUltra sound से नेहा को पता चला की उसके गर्भाशय में ट्यूमर हैनेहा अब मरीज बन गयी है और अस्पतालों के चक्कर लगा रही है

राम चिंतित है नेहा के गिरते स्वास्थ्य के कारण और उनका परिवार एक मुश्किल मानसिक दौर से गुज़र रहा है

नेहा को भावुकता में लिए गए निर्णय का असीम पश्चाताप है , लेकिन जिंदगी ने उसको एक बहुत बड़ा पाठ पढ़ा दिया थानेहा ने समझ लिया था उसका कोई मित्र नहीं हैसभी स्वार्थी हैंनेहा का भरोसा सब पर से उठ चुका हैऔर उसने सबसे अपना नाता तोड़ लिया है

नेहा अब इस कोशिश में जी रही है की अपने गिरते स्वास्थ्य के कारण अपने परिवार वालों की चिंता कम कर सकेऔर उनके प्रति अपने दायित्वों को निभा सके

[नेहा की कहानी एक सत्य घटना है , इस अनुभव से शायद किसी को लाभ मिल सके इसलिए इसे यहाँ प्रस्तुत किया गया हैजो भावुकता की कद्र करने वाला हो , उसके लिए भावुक होकर निर्णय नहीं लेने चाहिए। ]

आभार

Friday, December 3, 2010

क्या प्रेम-विवाह करना गुनाह है ? -- Love marriage

दिल्ली में एक नवविवाहित जोड़ा अपने परिवार वालों से डरकर छुपता फिर रहा हैउन्हें डर है उनके घर वाले कहीं उन्हें मरवा ना डालेंउस दम्पति का जुर्म सिर्फ इतना है की उन्होंने प्रेम-विवाह किया है२८ साल का युवक जिसकी दोनों टांगें पोलिओ से ग्रस्त हैं , को एक ऐसी सुन्दर और सुशील लड़की मिली जो सर्व गुण संपन्न है तथा इस युवक से प्यार करती हैकल जब दोनों का सुन्दर , मासूम और सहमा हुआ चेहरा टीवी पर देखा तो मन में यही प्रश्न आया की क्या प्रेम-विवाह करने वाले घुट-घुट कर जीने तथा समाज से तिरस्कार मिलने के लिए अभिशप्त हैं ?

वही माता पिता जो अपने बच्चों की ख़ुशी के लिए अपना सर्वस्व कुर्बान करने के लिए तत्पर रहते हैं , वो आखिर क्यूँ अपनी संतान के खिलाफ हो जाते हैं जब वो अपनी पसंद की लड़की अथवा लड़के से शादी करना चाहते हैं

जब बच्चे वयस्क हो जाते हैं , तो वो अपना अच्छा बुरा समझने के लायक हो जाते हैंइसलिए विवाह जैसा अहम् फैसला संतान की मर्जी से ही होना चाहिएऔर माता-पिता को अपने बच्चे की ख़ुशी में शामिल होकर अपने आशीर्वाद के साथ , उनके चयन को सम्मान देकर उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए

जीवन में चाहे आपदाएं आयें, चाहे समस्याएं , चाहे तिरस्कार , प्रत्येक स्थिति में यदि कोई साथ देता है तो वो हैं माता पिता और परिवार वालेफिर प्रेम विवाह जैसी परिस्थिति में माँ बाप साथ क्यूँ नहीं देते जबकि उस समय उन मासूम बच्चों को समाज के प्रतिकार से बचने के लिए अपनों की सबसे ज्यादा ज़रुरत होती है

प्रेम तो एक सदगुण है फिर प्रेम विवाह समाज में इतना उपेक्षित क्यूँ है ? क्या मनचाहा जीवन-साथी पाने के लिए अपनों से जुदा होना ही नियति है मासूमों की ? या फिर क्रूर परिवार वाले अपने झूठे दंभ को पोषित करने के लिए इसी तरह प्रेम करने वालों की जान के प्यासे बने रहेंगे सदा ?