"रोम हटाओ, ॐ को लाओ "---सरकार बधिर होचुकी है ।कांग्रेसियों को श्रवन-यंत्र बांटे गए , किन्तु कोई लाभ न हुआ।लातों के भूत बातों से नहीं मानते अतः--"कांग्रेस हटाओ, देश बचाओ" ---भारत माता की जय।वन्दे मातरम् !
बाबा रामदेव ने अपनी ओजस्वी वाणी से जन-जन में क्रान्ति की लहर दौड़ा दी है। पूरा हिंदुस्तान इस आन्दोलन में बाबा के साथ सड़कों पर उतर आया है। इस आन्दोलन का असर सत्तारूढ़ समाज पर कुछ इस प्रकार से हुआ है--
कांग्रेसियों की मेडिकल रिपोर्ट---
रक्तचाप- २४०/१२० mm hg पल्स-----१८४/min ह्रदय के स्पंदन-- अनियमित श्वास--उखड़ी हुयी कंठ सूखा हुआ, जबान हलक से चिपकी हुयी,
प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति के होश फाख्ता हैं।
इस बधिर गिरोह की विदेशी नेत्री की हालत तो और भी नाज़ुक है। हृदयाघात और पक्षाघात से पीड़ित मायिनो को इनटेंसिव केयर यूनिट में भरती किया गया है।
बासपा और सपा , रुग्ण कांग्रेसियों की सेवा में तन मन से लगी हुयी है।
क्या करें दिव्या जी बेचारा बोलना तो चाहता है "मौन सिंह " आवाज़ ही नहीं निकलती .श्रवण यंत्र पात्र देख कर बांटों ....क्या सुनेगी मूक बधिर सरकार ...../इटली की करनी सरकार .../पीजा पर पलती सरकार /नित मुटियाती ये सरकार ....
,ram ram bhai मंगलवार, 14 अगस्त 2012 क्या है काइरोप्रेक्टिक चिकित्सा की बुनियाद ? http://veerubhai1947.blogspot.com/
शान्ति आन्दोलनों के बाद धमाकों वाले आन्दोलनों की भी महत्ता महसूस होती है. पर 'कहीं चक्की में घुन न पिस जाये... इस डर से दूसरे प्रकार के आन्दोलन नहीं होते. नहीं तो वही एकमात्र अच्छा विकल्प था.
10 comments:
"रोम हटाओ, ॐ को लाओ "
excellent punch line zeal
keep it up
.
बाबा रामदेव ने अपनी ओजस्वी वाणी से जन-जन में क्रान्ति की लहर दौड़ा दी है। पूरा हिंदुस्तान इस आन्दोलन में बाबा के साथ सड़कों पर उतर आया है। इस आन्दोलन का असर सत्तारूढ़ समाज पर कुछ इस प्रकार से हुआ है--
कांग्रेसियों की मेडिकल रिपोर्ट---
रक्तचाप- २४०/१२० mm hg
पल्स-----१८४/min
ह्रदय के स्पंदन-- अनियमित
श्वास--उखड़ी हुयी
कंठ सूखा हुआ,
जबान हलक से चिपकी हुयी,
प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति के होश फाख्ता हैं।
इस बधिर गिरोह की विदेशी नेत्री की हालत तो और भी नाज़ुक है। हृदयाघात और पक्षाघात से पीड़ित मायिनो को इनटेंसिव केयर यूनिट में भरती किया गया है।
बासपा और सपा , रुग्ण कांग्रेसियों की सेवा में तन मन से लगी हुयी है।
.
ऐसे ही हालात रहे तो अब दिन दूर नहीं ...
क्या करें दिव्या जी बेचारा बोलना तो चाहता है "मौन सिंह "
आवाज़ ही नहीं निकलती .श्रवण यंत्र पात्र देख कर बांटों ....क्या सुनेगी मूक बधिर सरकार ...../इटली की करनी सरकार .../पीजा पर पलती सरकार /नित मुटियाती ये सरकार ....
,ram ram bhai
मंगलवार, 14 अगस्त 2012
क्या है काइरोप्रेक्टिक चिकित्सा की बुनियाद ?
http://veerubhai1947.blogspot.com/
.
देश को दुसरे गांधी की नहीं , चाणक्य की ज़रुरत है।
हर शाख पे हिन्दू बैठा है, अंजामे हिन्दोस्ताँ हमारा है।
बर्बाद जिन्ना की औलादों को करने को , बस एक ही बाबा काफी है।
.
"रोम हटाओ, ॐ को लाओ "
Fantastic ! I can only convey my heartfelt wishes to all corrupt congressmen to have vilas's fate !
Very nice post.....
Aabhar!
Mere blog pr padhare.
***HAPPY INDEPENDENCE DAY***
शान्ति आन्दोलनों के बाद धमाकों वाले आन्दोलनों की भी महत्ता महसूस होती है. पर 'कहीं चक्की में घुन न पिस जाये... इस डर से दूसरे प्रकार के आन्दोलन नहीं होते. नहीं तो वही एकमात्र अच्छा विकल्प था.
मुबारक यौमे आज़ादी का दिन अगस्त १५.
रोम हटाओ आम को लाओ ,
अब अपनी ताकत आजमाओ .
वोट व्यर्थ में अब न गंवाओ ,
इटली से पानी भरवाओ ....
मुबारक यौमे आज़ादी का दिन अगस्त १५.
रोम हटाओ ॐ को लाओ ,
अब अपनी ताकत आजमाओ .
वोट व्यर्थ में अब न गंवाओ ,
इटली से पानी भरवाओ ....
Post a Comment