Monday, January 17, 2011

सौतन जुल्फें !

बादल में यूँ छुप-छुप के , जुल्फों की परी आई
भीगे हुए लबों पर , है मुस्कान थरथराई
तुम दूर क्यूँ बैठे हो , तुम कुछ तो पिया बोलो
तुम लब को कहो बोलें , और राज दिल के खोलें
बादल में यूँ ........

काली लटों से अपनी , तुम कह दो दूर रहना ,
मैं छू लूँ तेरे नैना, मुश्किल है अब ये सहना
काली घनेरी नागिन , ये जुल्फें हैं सौदाई ,
कहो दूर रहे तुमसे , यूँ बीच में आये
मैं चाहूँ तुम्हें इतना , उड़-उड़ के ये सताएं
बादल में यूँ.........

चलो जाओ बलम झूठे , यूँ मुझको भरमाओ ,
है लब पे तेरे मुरली , अब और ना तरसाओ
दोषी नहीं हैं जुल्फें , तुम खुद ही दूर रहते
बातें, बनाते हो तुम , और देते हो तन्हाई
ना बोलूंगी अब तुमसे , है मैंने कसम खाई
बादल में यूँ ......

जा जा रे हसीं जुल्फों , तुम इतना ना इतराओ
लेकर घनेरे गेसू , तुम इतना ना लहराओ
तुम बाँधो इन जुल्फों को , सौतन को अब हटाओ
तुम पास मेरे आओ , तुम मुझ में समा जाओ

बादल में यूँ छुप-छुप के , जुल्फों की परी आयी.....

दिव्या

68 comments:

ZEAL said...

.

आप हर विषय पर लिखती हैं।मैं चाहता हूँ कि एक बार, बस सिर्फ़ एक बार, आप बाद्लों पर या ज़ुल्फ़ों पर एक लेख लिख डालिए।
इसे मेरी विनम्र फ़र्माईश समझिए

शुभकामनाएं
जी विश्वनाथ
January 15, 2011 11:03 PM

------------------

मेरे एक सम्मानित पाठक , आदरणीय विश्वनाथ जी की फरमाइश पर कविता लिखने का एक छोटा सा प्रयास।

.

ѕнαιя ∂я. ѕαηנαу ∂αηι said...

बहुत ही सरस और सुन्दर काव्यमय अभिव्यक्ति के लिये बधाई।

पी.एस .भाकुनी said...

yh bhi khub rahi !
nisandeh !ek safaltm pryas .
shubhkaamnayen......

केवल राम said...

काली लटों से अपनी , तुम कह दो दूर रहना ,
मैं छू लूँ तेरे नैना, मुश्किल है अब ये सहना।

बहुत बढ़िया कविता है जुल्फों पर ..आपका शुक्रिया

पी.एस .भाकुनी said...

yh bhi khub rahi !
nisandeh !ek safaltm pryas .
shubhkaamnayen......

बाल भवन जबलपुर said...

वाह

अरुण चन्द्र रॉय said...

कविता भी आप बढ़िया करती हैं... बहुत रोमांटिक अंदाज़...

सम्वेदना के स्वर said...

इधर उत्तर भारत में मौसम तेजी से बदल रहा है, मकर संक्राति की धूप के बाद ठंड़ी हवाओं ने फिर आफत कर दी है।

आपके ब्लोग का मौसम मकर संक्राति की धूप सा सकून दे गया!

संजय भास्‍कर said...

आदरणीय दिव्या जी
नमस्कार !
अच्छी लगी आपकी शिल्पकारी....

संजय भास्‍कर said...

बहुत दिनों बाद इतनी बढ़िया कविता पड़ने को मिली.... गजब का लिखा है

संजय भास्‍कर said...

किस खूबसूरती से लिखा है आपने। मुँह से वाह निकल गया पढते ही।

संजय भास्‍कर said...

काफी सुन्दर शब्दों का प्रयोग किया है आपने अपनी कविताओ में सुन्दर अति सुन्दर

Rahul Singh said...

बादल और जुल्‍फ, प्रबल काव्‍य संभावना वाले शब्‍द हैं, विश्‍वनाथ जी की फरमाइश पर आपकी कविता यह साबित कर रही है.

G Vishwanath said...

======================
आप शायर तो नहीं
मगर, ऐ दिव्याजी,
जब से मन लगाया
मेरी फ़रमाइश पूरी करने की
आपको शायरी आ गई!
=====================

Bravo Iron Lady!
मेरी फ़रमाईश पूरी करने के लिए शुक्रिया!

यूँ कभी कभी, दुनिया वालों से दूर, जलने वालों से दूर होकर, उनकी अभद्र टिप्पणियों को भूलकर प्रकृति पर, इंसान पर, भावनाओं पर कुछ लिखिए।
मन को शांति मिलेगी

आपकी कविता अच्छी लगी
इसे save कर लिया हूँ और बार बार पढेंगे

शुभकामनाएं
जी विश्वनाथ

Manoj K said...

आपकी लेखनी का नया रूप देखा है आज. बधाई स्वीकारें.

vandana gupta said...

बहुत ही सुन्दर कविता लिखी है……………बेहद खूबसूरत भाव संजोये हैं। चलो अच्छा हुआ इस बहाने हमे आपकी कविता तो पढने को मिली।

विशाल said...

सुंदर कविता है.शशक्त लेखन है आपके पास.शुभ कामनाएं

गिरधारी खंकरियाल said...

विहारी सतसई का सशक्त प्रभाव जन पड़ता है

Thakur M.Islam Vinay said...

tum bahut hi behtar likhti ho

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " said...

बहुत ही सरस ,सरल एवं भावपूर्ण गीत ...

बहुत सुन्दर..........

वन्दना महतो ! (Bandana Mahto) said...

सौतन जुल्फें, पहली बार आपको कविता लिखते देखा, अच्छी लगी आपकी ये रचना.....

PAWAN VIJAY said...

जुल्फे सौतन होने लगी....
सुन्दर बिम्ब एवं शब्द्सज्जा
बधाई

अजय कुमार दूबे said...

आपके इस विधा के बारे में जानकर मै बहुत खुश हु
आपने बहुत ही सुन्दर रचना की है

आप कविता में भी पारंगत है
धन्यबाद
http://anubhutiras.blogspot.com/

सदा said...

वाह ...बहुत ही खूबसूरती से हर पंक्ति को सुन्‍दर शब्‍द दिये हैं बधाई हो इस कविता के लिये ...।

Kunwar Kusumesh said...

अरे वाह , नया अंदाज़.
पढ़ते पढ़ते एक शेर बन गया दिव्या जी:-
पड़ गईं जुल्फों के पेंचो-ख़म में तुमको क्या कहें.
डॉक्टर दिव्या कहें या शाइरा दिव्या कहें.

Darshan Lal Baweja said...

सुन्दर कविता

Ankur Jain said...

uttam rachna...

डॉ टी एस दराल said...

अच्छा किया कुछ अलग लिखा ।
अच्छा प्रयास है ।
जारी रखिये ।

Bharat Bhushan said...

हूँ..... हूँ. वाह! यह लिख कर आपको आराम आया होगा और हम पाठकों को भी. मन-मंथन से हट कर मनमोहन को याद करना बहुत अच्छा होता है. इस कविता में वो बात है.

Pahal a milestone said...

दिव्या जी आपके लेख ही नहीं बल्कि आपकी कविताओं में भी एक गहराई सी होती हे जब भी मैं आपकी कविताओं को पढता हु ना जाने क्यूँ मेरी उदासी एक मुस्कान में बदल जाता है . आप की हर कविताओं में एक कल्पना है एक त्रप है जो हमेशा मेरे दिल को छु के गुजर जाता है . आप अपनी भावनाओं को प्राकृतिक विह्रापन की भाव मैं प्रकट करती हैं .आप जब अपनी ख़ामोशी को अपने इन लफ्जों से बयां करती है तो ना जाने आपके एक-एक शब्दों मैं ग़मों की बारिस होती हैं . मुझे आपसे अनुरोध है आप अपनी कल्पनाओं और भावनाओं को यूँ ही प्रकट करती रहें और अपनी इन्ही कविताओं से हमारे होटों पे मुस्कान लाती रहे

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

एक नये तेवर में..अच्छा लगा...

रवीन्द्र प्रभात said...

बहुत सुन्दर..........

दिलबागसिंह विर्क said...

sunder prem geet

वीरेंद्र सिंह said...

दिव्या जी..एक बेहद..बेहद ....बेहद ही उम्दा रचना के लिए आप को
ढेरों हार्दिक बधाई। बार-2 पढ़ने लायक़ कविता है ये.....

Creative Manch said...

"चलो जाओ बालम झूठे , यूँ मुझको न भरमाओ ,
है लब पे तेरे मुरली , अब और ना तरसाओ ।
दोषी नहीं हैं जुल्फें , तुम खुद ही दूर रहते
बातें, बनाते हो तुम , और देते हो तन्हाई।"

वाह ,,,क्या बात है
भारी विषयों से इतर ऐसा प्रेम गीत पढना अत्यंत सुखद है
रचनात्मकता आपके भीतर खूब है
आभार

उपेन्द्र नाथ said...

बहुत ही सुंदर कविता.... चलिए इसी बहाने एक अच्छी सी कविता पढने को मिल गयी. .

राज भाटिय़ा said...

जालिम जुल्फों ने हमे निकम्मा कर दिया, वर्ना हम भी कविता लिखते, राम राम

JAGDISH BALI said...

Good

हरीश प्रकाश गुप्त said...

आज आपका बिलकुल बदला रूप सामने आया है। आप काव्य लेखन में भी पारंगत हैं।

आभार,

ज्ञानचंद मर्मज्ञ said...

Aapka prayas vandaniya hai.
Kavita sundar bhaon ko samete hue prabhawi ban kar mukharit hui hai.
Saadhuwad.
-Gyanchand Marmagya.
-

प्रवीण पाण्डेय said...

फरमाइशी कविता बहुत ही सुन्दर थी।

Unknown said...

आपकी जुल्फों की गीत ने गजब ढाई है
मेरे भी उनकी जुल्फों की याद दिलाई है
कितनी सुन्दर... जुल्फों की परी आई है

Arvind Jangid said...

खेद है की व्यस्तता के कारण आपकी रचनाएं समय पर नहीं पढ़ सका...

वाह जी वाह! काफी गंभीरता से भाव भरे हैं कविता में.

साधुवाद.

अजय कुमार said...

ये भी अंदाज ? शानदार अभिव्यक्ति ,बधाई

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी रचना आज मंगलवार 18 -01 -2011
को ली गयी है ..नीचे दिए लिंक पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया ..

http://charchamanch.uchcharan.com/2011/01/402.html

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

यह ज़ुल्फ़ और बादल भी बहुत खूब लिखा है

निर्मला कपिला said...

दिव्य्7अ तुमने तो कविता मे भी कमाल कर दिया। ज़ुल्फों पर इतनी सुन्द्क़र कविता रच दी कि कुसुमेश जी ने पढते ही एक शेर रच दिया। बधाई।

nilesh mathur said...

बहुत ही सुन्दर प्रयास है, इसी तरह लिखती रहें हमारी सुभकामनाएँ आपके साथ है!

Kunwar Kusumesh said...

मेरे शेर पर आपकी नज़र गई.धन्यवाद निर्मला जी.
दिव्या जी इज़ाज़त नहीं देंगी वरना मैं तो उन पर पूरी ग़ज़ल लिख कर अपनी एक पोस्ट बना देता.
वैसे भी दिव्या जी बहुत चर्चित और प्रसिद्द ब्लोगर हो चुकी हैं और उन पर आजकल लोग पोस्ट लिख ही रहे हैं.
मुझे उनसे इस मामले में इज़ाज़त मांगने में बहुत डर लगता है.

मनोज कुमार said...

बहुत संदर! अब तो हमें आपको कवयित्री दिव्या कहने में कोई संशय नहीं है। और उस पर यदि कुंवर जी का आशीर्वाद मिल गया एक शे’र के रूप में तो समझिए सोने में सुगंध वाली बात है।

दिगम्बर नासवा said...

चलो जाओ बलम झूठे , यूँ मुझको न भरमाओ ,
है लब पे तेरे मुरली , अब और ना तरसाओ ...

बहुत खूब ... इस फन में भी आपको महारत है ... लाजवाब रचना ..

महेन्‍द्र वर्मा said...

आपने सिद्ध कर दिया कि एक अच्छा लेखक प्रत्येक विधा mode में रचना कर सकता है। आपके द्वारा रचित यह गीत, चिंतन उर्जा का सकारात्मक लेखन में रूपांतरण का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। आपकी लेखनी का यह रूप स्वागतेय है।

गौरव शर्मा "भारतीय" said...

वन्दे मातरम,
आपके द्वारा लिखित लेख हमेशा सार्थक और प्रभावी होता है और आज आपकी कविता भी उतनी ही बेहतरीन है, वाकई आज हमेशा की तरह इस ब्लॉग में आकर मजा आ गया |
मुझ अकिंचन की ओर से बधाई एवं शुभकामनायें स्वीकार करें..
गौरव शर्मा "भारतीय"

ZEAL said...

.

कुसुमेश जी ,

आपका लिखा शेर पढ़ा , मुस्कराहट आ गयी।

आपकी उत्कृष्ट गजलों का तो पूरा ब्लॉगजगत गवाह है। और निर्मला जी तो बेहतरीन गज़लकार हैं, उनकी नज़र से आपकी शायरी भला कैसे छुप सकती थी।

.

ZEAL said...

.

मेरे इस छोटे से प्रयास को सराहने एवं प्रोत्साहन देने के लिए यहाँ आये सभी सम्मानित ब्लोगर मित्रों एवं पाठकों का आभार।

.

Dinesh Sharma said...

Sunder.

mridula pradhan said...

bahut achcha likhi hain.aage bhi likhte rahiyega.

Anjana Dayal de Prewitt (Gudia) said...

Beautiful poem, hope we'll get more of your poetry :-)

Rajesh Kumar 'Nachiketa' said...

"सौतन जुल्फों" से आपका नया आयाम देखने को मुझे मिला.
इस कविता पर खुसरो की पंक्तिया लिखना चाहूंगा.
"गोरी सोवे सेज पर मुख पे दारे केस, चल खुसरो घर आपनो रैन भई चाहूं देस"
इसमें कोई गलती हो तो जरूर ठीक करिए....

ZEAL said...

.
Rajesh ji ,

You beautifully quoted the lovely lines .

.

रचना दीक्षित said...

प्रेममयी कोमल भावों और शब्दों से सजी प्रस्तुति

रविंद्र "रवी" said...

आपने हर पंक्ती को खूबसूरती से तराशाने की कोशिश की है.आभार!

ashish said...

सुन्दर और प्रभावशाली कविता. विश्वनाथ जी ने इतने सुन्दर भावो को आपसे निक्लाव्कर हम पाठको पर कृपा की है . उत्तम कविता .

Unknown said...

बेहद ख़ूबसूरत रचना है.... वाह वाह मजा आ गया पढ़कर

Anonymous said...

It's really a cool and helpful piece of info. I'm satisfied that you shared this helpful information with us.
Please stay us informed like this. Thanks for sharing.

Here is my page; AlyseCSheild

Anonymous said...

I'd like to thank you for the efforts you've put in penning this website.
I really hope to see the same high-grade blog posts by you in the future as well.
In truth, your creative writing abilities has inspired me to get my very own site now ;)

My weblog :: CharisITise

Anonymous said...

I visited many blogs but the audio quality for audio songs existing at this web page is truly marvelous.


Feel free to visit my webpage - JacqualineAPlansinis

Anonymous said...

I know this web page offers quality depending articles and other stuff, is there any other
web site which presents these kinds of stuff in quality?


my blog DomingoVVandesande