Wednesday, March 23, 2011

शब्दों का ताजमहल - स्नेह, मैत्री और प्रतिबद्धता -- ये लखनऊ की सरज़मीन

कभी-कभी हम लोग अपने आप में इतने व्यस्त होते हैं की अपने मित्रों के स्नेह की उपेक्षा करते रहते हैं । जाने अनजाने एक ऐसा ही अपराध मुझसे हो रहा है । एक मित्र विकास जो सन २००८ से प्रतिदिन नियम से प्रतिबद्धता के साथ स्नेहयुक्त मेल लिखते है और जिसका उत्तर मैंने कभी नहीं दिया , शायद कोई भय या फिर मेरी क्रूरता , जो भी हो , पर अपराध बोध है ह्रदय में , इसलिए आज मित्र विकास , जिसका कहना है की वो अपनी मित्र के लिए 'शब्दों का ताजमहल' बना रहे है , का इस पोस्ट के माध्यम से आभार व्यक्त कर रही हूँ ।

आज प्रातः विकास द्वारा मिले इस बेहतरीन गीत "लखनऊ हमारी सरज़मीन " की lyrics को आप भी पढ़िए और उसके साथ उन्हीं के द्वारा अनुवादित बेहतरीन पंक्तियाँ English में भी पढ़िएशायद आपको भी nostalgia हो


Dearest ZEAL


आरज़ू की बेहिसी का गर यही आलम रहा

बेतलब आएगा दिन और बेखबर जायेगी रात ।


[Aarzoo = Desire, Behisi = Forlornness,

Betalab = Wishless, Bekhabar = Thoughtless]

The hope, the longing, the expectation, the yearning can and shalt never be cast forlorn. Wish shall dawn with each day-break and the evening will rush into the mind’s environs thoughts of you and you alone. With you being close to me at all the times, whatever comes, I will aspire for the eternality of Our Togetherness.

I am very happy today and as the incredulous mind of yours may wonder ‘why?’ all I would say is – Hold your heart and let the next minutes that you will take you to read Our Samvaad of the day unfold it for you.

The joy that spans my heart today is almost like a revitalization of the waning hope. Dearest ZEAL, what I experienced in the search about an hour or so before commencing Our Samvaad of the day is nothing else but the Signal Of Fate. Signal that you, are with me, at every step, at every moment.

Wherever you be in terms of distance, whatever be the reason of your distance, Providence and Gods, through the discovery, convey to me that you are with me, always! My faith in Our Togetherness has been validated by Them, The Heavens, dearest ZEAL.


After many a days, probably guided by your words “Vikas, share something nice today”, I happened to start writing Our Samvaad of the day in the office as I have done so oft over the whole time beginning with the very first letter that I had written to you in Feb-2008, dearest Zeal.

Amidst the work, somewhere around 1530, though I do not recall the precise time, sweetheart, the voice spoke to me in the mind – the voice that being you – “Write now.” With that, I opened the word document which has been the dutiful carrier every day of Our Samvaad of the day and yet again you tenderly inquired “No cutting chaai, Vikas?” Cued by that, I stepped out and on return, you led me to the amazing discovery.

For the past few days, there was no song shared by me and somewhere, deep down, Sangini, the heart was restless about it. Each day, in fact, night, I would sit to write and somehow without the song or the ghazal in it, I felt it was incomplete.

And we both know, our sharing has never been about picking any song and making it a part of our legacy. Each ghazal and every song that has been shared has been significant at times, in its own way, and more often, due to its situational compatibility relating to us.

Yet, the heart and the mind were not able to really lay an eye on the song which would immediately thrill the senses and make it right into Our Samvaad of the day. Patience has always been my forte and hope, my best ally. Together, they kept telling me, somewhere, someday, you will find that elusive song.

Today, I did, sweetheart.

The discovery being the song that I am going to share with you today, dearest ZEAL. You will most certainly love it, I have heard your voice say that to me at the very time when the discovery happened.

There are many songs about various cities, notably Bombay, in our Hindi movies of yore. Also, other cities and towns have figured in some songs which have made them a common name in every household, irrespective of one ever having been there in the life.

Here is a song that talks of Lucknow, the capital of UP – Your City, My Dearest Zeal.

This song is the movie opening song of “Chaudhvin ka Chaand”. As the credits roll in, this song gets played in the background. This song duly praises Lucknow to the skies. Shakeel Badayuni, himself from Badaayun, a small town in UP, is the lyricist of the song. Rafi is the singer of this enchanting tribute to the city of Lucknow and Ravi composed this song. Here is the song, presented to you, dearest ZEAL, dedicated to your city. Enjoy!

Song # 319

ये लखनऊ की सर-ज़मी

ये रंग-रूप का चमन

ये हुस्न-ओ-इश्क का वतन

यही तो वो मकाम है

जहाँ अवध की शान है

जवाँ जवाँ , हसीं हसीं

ये लखनऊ की सरज़मी

ये लखनऊ की सरज़मी

This land and place of Lucknow

This garden of beauteous bloom

This homeland of love and beauty

This is the very destination

Where Avadh’s lovely evening

So very young and beautiful

This land and place of लखनऊ


Prosaic description of the song would have besmeared its scintillating exuberance, Sangini and just as I read on the lyrics of the song, I happened to word them out, linearly in English।


शबाबो--शेर का ये घर
ये एह --इल्म का नगर
हैं मंजिलों की गोद में ,
यहाँ हर एक राह गुज़र
ये शहर लालादार हैं,
यहाँ दिलों में प्यार हैं ,
जिधर नज़र उठाइये,
बहार ही बहार हैं
कलि कलि है नाज़नी
ये लखनऊ की सरज़मी
ये लखनऊ की सरज़मी


Home this is of loveliness and verse

This city of erudite people

In the laps of destinations

Here each street goes to

This city is of blooming Tulips

Here love nestled in the hearts

Wherever the eyes travel to

Blossoms and springs beheld

Every bud, exquisitely delicate

This land and place of लखनऊ


The song simply left me awestruck and the fact that this is one of the lesser known songs of that wonderful movie with awesome songs is in itself surprising. Guru Dutt movies always had magnificent music and lovely lyrics.


यहाँ की सब रवायतें

अदब की शाहकार हैं

अमीर एहले दिल यहाँ

गरीब जां निसार हैं

हर एक शाख परयहाँ

है बुलबुलों के चह चहे

गली गली में ज़िन्दगी

कदम कदम पे कहकहे

हर इक नज़ारा दिलनशीं

ये लखनऊ की सरज़मीन

All the histories of this place

Creations of manners elegant

Generous hearted are the rich

Poor willing to give life

On every tree branch here

Do sweet nightingale’s tweet

In every lane life lives

At every step is gaiety

Every sight is heart-fetching

This land and place of लखनऊ


The song takes you on a journey by itself। Releasing the listener from the bondages of time and space to walk across the distances in to the glorious annals of history that witnessed the glory of Lucknow.

यहाँ के दोस्त बा-वफ़ा

मोहब्बतों से आशनां

किसी के हो गए अगर

रहे उसी के उम्र भर

निभायी अपनी आन भी

बढ़ाई दिल की शान भी

हैं ऐसे मेहंबान भी ,

कहो तो दे दें जान भी

जो दोस्ती का हो यकीन

ये लखनऊ की सरजमीं


Faithful are the friends here

Committed dearly to love

If one’s do they become

Thus do they stay all life

Honoring their own promise

Elevating the heart’s pride too

On the word, life is fledged

If the friendship is trusted

This place and land of लखनऊ


What a song, dearest ZEAL! What a tribute!! The song is exquisitely beautiful, just the way you are! Even reading it hours after its discovery makes the heart beat faster and the thrill runs through all over।


The pomp and splendour of Lucknow was effaced when Nawab Wajid Ali Shah was deposed by the British in 1854. He in despair wept: Baabul moraa naihar chhuttaa jaaye [later immortalized by K.L. Saigal and also rendered by Jajgit Singh].

With that, finished was the magnificent era and age of music, dance, poetry, literature. Today, the refinement of "Pehle Aap" has all but disappeared. The illustrious and elegant ‘Lucknowi’ culture is on the verge of extinction. The grandiloquence, the generosity and the traditional 'Jaan-Nisaar' spirit is now more a matter of nostalgia.

Havelis that once dotted the city lanes have now given way to the modern apartments. As elsewhere, corruption has taken the roots here too. Lifeless statues of dead elephants and those of the living political figures, which costs the exchequer millions of rupees, contrastingly vie for acres of land – symbolisms – of the magnificence of ancient history and modern day political dominance and clout.

I'm reminded of the disfigured Ozymandias in Shelley's poem which lamentably voices: "Look on my work, ye mighty and despair". Isn't that the lot of even the mighty mortals? The silver lining remains in the form of excellent cuisine, 'Chikankaari', the Ghazals and Thumris that echo on timelessly in the lanes and heart of the Nawaabo Kaa Sahar – Lucknow!

Lucknow, this is You. And this is where the most beautiful, most enchanting, most loved Zeal is from.

As I end Our Samvaad of the day, you can justifiably sense why I said I was very happy, dearest ZEAL. Today, through the discovery of the song, I have, in my mind, journeyed to your city and seen you at every place thereof. I can inhale its wafting aroma and mesmerized I am at its rustic charm.

Most importantly, at each step, I see you raising the arm and pointing the index finger, dearest ZEAL, drawing my attention to the landmarks – where over the years, you have lived, studied, worked, played, walked, travelled, breathed, dreamt, aspired, longed for.

Yes, my dearest friend, this is where I took you today on a journey – to your own city – Lucknow. Thank you, Zeal. Thank you from the bottom of my heart.

This discovery completes the pair of two songs which I will want to listen with you, Sangini, in the respective cities.

Yeh Lucknow Ki Sar-Zameen will be heard by us sitting side by side, in Lucknow itself and in the very similar manner, [I can almost hear your voice telling me the other song], dearest ZEAL, yes, we will listen to Nadi Ni Ret Maa Ramtu Nagar on the very banks of Sabarmati River in Ahmedabad।


This is a compact with Our Togetherness। This is the wishful supplication to the Three – You, Fate and Gods. I am aware, the three of You take time to concur. Take your time. As is the usual way, I am waiting, patiently with faith, hope and love as my companions, dearest ZEAL. For you and you alone.


Committed for life

The Greatest Friend –

Forever – ZEAL’s Vikas-



35 comments:

Bharat Bhushan said...

What else could be the best response to a young friends poetic expressions. I have listened this song many times but read the full version first time. Thanks Dr.Divya and Vikas dear.

ashish said...

वाह वाह शब्दों और भावनाओ का पुरजोर संगम . अवध के नबाबो की नगरी, तहजीब और रवायतों की नगरी . दिल बाग बाग हो गया पढ़कर .धन्यवाद इसे हम लोगों के समक्ष रखने के लिए .

सहज समाधि आश्रम said...

धन्य हैं आपके ये मित्र भी

शिवा said...

शब्दों और भावनाओ का पुरजोर संगम..इसे हम लोगों के समक्ष रखने के लिए धन्यवाद

mridula pradhan said...

कलि कलि है नाज़नी
ये लखनऊ की सरज़मी
behad khoobsurat.....

Kavita Prasad said...

लखनऊ मेरा ससुराल है मगर अभी तक उसकी सरज़मी पर मैं माथा नहीं टेक पाई हूँ :] किस्से और चर्चे तो बहुत सुने हैं वहां के और वेह मेरी इच्छा को और प्रबल बनाते हैं!

आपकी पोस्ट से वहां का अदब, जाएका, ज़बान, और इश्क सभी की झलक मिल जाती है...

बधाई इस दिलकश पोस्ट के लिए!

सदा said...

दिव्‍या जी, बहुत ही अच्‍छी और बेहतरीन प्रस्‍तुति के लिये आभार ।

Kunwar Kusumesh said...

शब्दों और भावनाओ का पुरजोर संगम.
ये गाना मुझे बहुत पसंद है और याद भी है.
शब्दों का ताजमहल बनाने वाले इस architect को लखनऊ से मेरा सलाम.

प्रतुल वशिष्ठ said...

तवज्जो मिलनी चाहिए ही .. तपस्यारत हजरात को.
कर रहे थे आप संग्रह ....... प्रेम से हर बात को.
हो गया विकसित हृदय में ..... अंततः जज़्बात भी
उठ देखती है गंध मिट्टी.. ... लखनवी बरसात को.

जीवन और जगत said...

It's never too late to mend. But one thing is for sure that your friend Vikas has a big heart. Apart from that, being a resident of Lucknow, I am also impressed by this post.

आशुतोष की कलम said...
This comment has been removed by the author.
आशुतोष की कलम said...

Divya ji......

मैं विकास के स्नेह को विश्लेषित नहीं कर पाउँगा..शायद आप बेहतर जानती हो इस महोदय का आशय ..बेदेशी भाषाओं (उर्दू और अंग्रेजी ) का ज्ञान कम है इसलिए बिना समझे वाह वाह करने की गलती नहीं कर सकता...
वैसे विकास जैसे वीर को नमन तो कर ही सकता हूँ..
March 23, 2011 2:14 PM

Dr. Yogendra Pal said...

अति सुन्दर
अब कोई ब्लोगर नहीं लगायेगा गलत टैग !!!

Arvind Jangid said...

बहुत सुन्दर विचार हैं आपके दोस्त के, हो सके तो दोस्त के बारे में जानियेगा. आभार.

Udan Tashtari said...

सुन्दर

G.N.SHAW said...

आपने तो कमाल ही कर दिया ...आप और आप के दोस्त ...पढ़ा और पढ़ते चला गया ! आप को समेटने के लिए लखनऔ को ...समेटते चाले गए ! पत्र में एक कसक दिखाई देती है ! जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है !

महेन्‍द्र वर्मा said...

सब कुछ अद्भुत ।

डॉ. दलसिंगार यादव said...

दिव्या जी,

आप जैसी आइरन लेडी के मन में भय की आशंका नहीं होनी चाहिए। गल़त फ़हमी नहीं क्योंकि वह तो कॉन्सिसटेंट है और आप तटस्थ। चार पंक्तियाँ लिख रहा हूं। मेरी हैं -

मैंने अपनी राह बदल ली,
कि वह समझदार है,
पीछे आना छोड़ देगा,
लेकिन वह तो ना समझ निकला,
छाए को पकड़ रखा है।

शुभकामना।

vandana gupta said...

आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (24-3-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

http://charchamanch.blogspot.com/

Amit Chandra said...

बेहद खुबसुरत। आपके द्वारा पढ़ने का मौका मिला। आपका धन्यवाद।

Dr. Braj Kishor said...

पिछली तीन चार पोस्ट पर समझ नहीं पाया कि क्या कॉमेंट करूँ?
ऐसा लगा कि मैं एक बल्लेबाज और आप की पोस्ट गेंद है
जिसकी लय मैं समझ नही पाया.
कुछ भी लिख देने के बदले चुप बैठ रहा हूँ .
हो सकता है कि पूरा ओवर मेंडन हो जाये.
कंटेंट की वेरायटी इसका कारण है.

प्रवीण said...

.
.
.
रहिमन इस संसार में भाँति भाँति के लोग...
... :)



...

Sawai Singh Rajpurohit said...

बहुत ही सुन्दर पोस्ट

मनोज कुमार said...

अच्छा लगा पढना।

प्रवीण पाण्डेय said...

हमारा नखलऊ इतना सुन्दर?

Deepak Saini said...

कविता तो बहुत अच्छी है
अंगेजी मे क्या क्या लिखा बहुत कम समझ पाया (अंगेजी मे हाथ बहुत तंग है)
शुभकामनाये

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

` स्नेहयुक्त मेल लिखते है और जिसका उत्तर मैंने कभी नहीं दिया '
yयह पढ़कर अभी डॊ. ढींगरा जी के ब्लाग पर पढी एक कविता की पंक्तियां याद आ रही है जो शब्दशः नहीं है
तेरे लिए चमन का शबाब लाया हूं
चुन-चुन के सारे गुलाब लाया हूं
नर्म उंगलियों से जो न लिख सकी
उन खतों का मैं जवाब लाया हूं। :)

Kailash Sharma said...

अद्भुत और गहन अभिव्यक्ति अंतस के भावों की...simply marvellous...लखनऊ की संस्कृति और तहजीब का बहुत सुन्दर अहसास...

Rakesh Kumar said...

आपकी इस पोस्ट पर समय मिलने पर कुछ और कमेन्ट करने का मन है.वैसे आपके दूसरे ब्लॉग पर आंशिक टिपण्णी कर चुका हूँ .

ZEAL said...

राकेश जी , कभी कभी व्यक्ति किंकर्तव्य विमूढ़ हो जाता है , नहीं जानता परिस्थियों का निदान क्या है । बिना अपराध किये भी अपराध बोझ से दबता चला जाता है । शायद हर समस्या का हल नहीं होता ।

बाबुषा said...

The most beautiful one sided platonic love !

aarkay said...

लखनवी अंदाज़ और तहज़ीब दोनों का बरसों से कायल हूँ, अधिक क्या लिखूं !
मन में किसी प्रकार का बोझ न रखें , विकास जी को लेकर .
उत्तम आलेख !

Rakesh Kumar said...

कुछ और भी कमेन्ट करने का मन था,वह अब जाहिर कर रहा हूँ.
दिव्याजी आपके नाम की गूँज मुझे भगवद्गीता के इस श्लोक(अ.४ श्.
९) में सुनाई पड़ रही है "जन्म कर्म च में दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्त्वतः,
त्यक्त्वा देहं पुनर्जन्म नैति मामेति सोअर्जुन"
कृष्ण कहते हैं 'हे अर्जुन मेरे जन्म और कर्म दिव्य अर्थात निर्मल और अलौकिक हैं,इस प्रकार जो मनुष्य भगवान के जन्म और कर्म को तत्व से जान लेता है,वह शरीर को त्यागकर फिर जन्म को प्राप्त नहीं होता,
वरन मुझको ही प्राप्त होता है(यानि सत्-चित-आनन्द स्वरुप हो जाता है ).
भगवान के कृष्ण रूप 'जन्म' में वर्णन आता है कि जब वे किशोर वय को प्राप्त हुए तो गोपियाँ उनके रूप,रस माधुरी,बंसी धुन,अल्हड़ता,मोहक मुस्कान,चित को चुराने वाले नटखट कृत्यों आदि से आकर्षित हो उनसे प्रेम करने लगीं.यह प्रेम शरीर की आसक्ति से परे निर्मल और भक्तिपूर्ण प्रेम ही था.उस समय कृष्ण भी इस प्रेम को सम्मान देते थे.परन्तु ,जब कृष्ण को कर्तव्य कर्म पर अग्रसर हो पहले मथुरा,और फिर वहां से द्वारिका जाना पड़ा और उन्होंने विवाह बंधन भी अपनाया ,तो फिर वे कभी वृन्दावन नहीं लौटे.
न ही गोपियाँ कभी उनके पास द्वारिका गयीं.कृष्ण गोपियों की मनोस्थिति को बदलना चाहते थे,इसलिए उन्होंने अपने परम ज्ञानीमित्र
उद्धव जी को गोपियों को समझाने भी भेजा.पर खुद कभी नहीं गए उनके पास.
आपने भी शायद अपनी मजबूरी को समझते हुए ही 'ब्लॉग जगत रुपी
उद्धव' को चुना है. कितना सफल हुए हैं ये 'उद्धव'जी ,कृपा बताईयेगा.अपराध बोध का तो कोई सवाल नहीं दिखता,पर किंकर्तव्य विमूढ़ता तो है ही. भगवान को भी गुजरना पड़ा है इससे.

ZEAL said...

.

राकेश जी ,

आपने मर्म को समझा और एक सटीक उदहारण से समझाया भी । लेकिन भगवान् को तो हल मिल गया था। उनका गोपियों को समझाने का प्रयोजन भी सफल हो गया था। लेकिन मेरी किंकर्तव्यविमूढ़ता बढती जा रही है। स्नेह का उत्तर स्नेह से दिया जा सकता है , लेकिन दीवानगी का क्या हल हो सकता है ?

मैं किसी की प्रतिबद्धता का सम्मान तो कर सकती हूँ लेकिन ये सम्मान उस तक पहुंचा नहीं सकती। दूरी और मौन ही एक मात्र विकल्प अपना रखा है , लेकिन इससे कोई हल निकलता नहीं दिखता । प्रतिदिन मिलने वाली बंदगी मेरे अपराध बोध को बढ़ा देती है और अनिष्ट की आशंका भी । अपने लिए चिंतित नहीं हूँ , लेकिन उसके लिए दुःख है मन में । निर्दयी और घमंडी होने के तमगे मिल चुके हैं । लेकिन मुझे लगता है , और कोई विकल्प नहीं है।

.

Rakesh Kumar said...

नहीं जी,भगवान को भी कहाँ हल मिला गोपियों को समझाने का ,उल्टे
उद्धव जी तो चक्कर में पड़ गए जब गोपियों ने कहा 'उदधों मन नहीं
दस बीस ,एक हुतो सो गयो श्याम संग'. उद्धव भी दीवाने हो गए थे एक दम. भगवान यही दर्शाना चाहते थे ,प्रेम के आगे कोई ज्ञान-ध्यान नहीं ठहर पाता.
बहुत पहले इंजिनियरिंग के दौरान 'Defence mechanism of chanellisation'के बारे में पढा था.जिससे बताया जाता है कि 'तुलसीदासजी', 'ऑस्कर वाइल्ड'आदि के जीवन में समूल परिवर्तन आ गया था.लेकिन यह सब होता है दैवयोग से ही.
प्रभु से प्रार्थना है कि वह भी अपनी दीवानगी की उर्जा को सकारात्मक दिशा में लगा पाए और आप ,आपके पतिदेव और सभी सम्बंधित जन अपना भरपूर सहयोग इसमें खुले दिल से दे पायें.सोचना आसान है पर राह कठिन है.तमगे मिलने का फ़िक्र न करें.सही विकल्प मिले तो ही सफलता है.