Thursday, August 9, 2012

रामदेव एक क्रांतिकारी, एक युगपुरुष


- बाबा ने ही सम्पूर्ण विश्व में भारतीय संस्कृति के मृत-प्रायः होते जा रहे योग एवं आयुर्वेद को पुनः स्थापित किया
- बाबा ने ही देश-विदेश के करोड़ों लोगों को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से योग सिखाया हैं
- बाबा ने ही लोगो की सेवा के लिए पतंजलि योगपीठ की स्थापना की जहाँ 1000 लोगों की आवास की निःशुल्क व्यवस्था है
- इसके पतंजलि योगपीठ में प्रतिदिन 5000 आगन्तुकों के निःशुल्क भोजन व्यवस्था की - और "अतिथि देवो भव:" की भारतीय परंपरा को आगे बढाया है
- भारत से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिये अष्टांग योग के माध्यम से जो देशव्यापी जन-जागरण अभियान इस सन्यासी वेशधारी क्रान्तिकारी योद्धा ने प्रारम्भ किया
- इसने किशनगढ़, घासेड़ा तथा महेन्द्रगढ़ में भारतीय वैदिक गुरुकुलों की स्थापना की
- सन् 2006 में महर्षि दयानन्द ग्राम, हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के अतिरिक्त अत्याधुनिक औषधि निर्माण इकाई पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड नाम के दो सेवा प्रकल्प स्थापित किये।
- इन सेवा-प्रकल्पों के माध्यम से बाबा रामदेव योग, प्राणायाम, अध्यात्म आदि के साथ-साथ भारतीय वैदिक शिक्षा व भारतीय आयुर्वेद का भी प्रचार-प्रसार कर रहे हैं
- इसके तत्वाधान में पुरे देश में प्रतिदिन लाखो निशुल्क योग-कक्षाए चलती है
- अमेरिका, इंग्लैण्ड व चीन सहित् विश्व के 120 देशों की लगभग 100 करोड़ से अधिक जनता टी०वी० चैनलों के माध्यम से बाबा के क्रान्तिकारी कार्यक्रमों की प्रसंशक बन चुकी है और स्वास्थ्य-लाभ पाप्त कर रही है
- सम्पूर्ण भारत में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के साथ-साथ एवं यहाँ के मेहनतकशों के खून-पसीने की गाढी कमाई को देश के राजनीतिक लुटेरों द्वारा विदेशी बैंकों में जमा करने के खिलाफ उन्होंने व्यापक जनान्दोलन छेड़ रखा है
- इटली एवम् स्विट्ज़रलैण्ड के बैंकों में जमा लगभग 400 लाख करोड़ रुपये के काले धन को स्वदेश वापस लाने की माँग करते हुए इस बाबा ने आम जनता में जागृति लाने हेतु पूरे भारत की ग्यारह लाख किलोमीटर की यात्रा भी की
- इस यात्रा के दौरान इसने ग्यारह करोड़ से अधिक लोगो को प्रत्यक्ष रूप से निशुल्क योग सिखाया और देश में व्याप्त भ्रस्ताचार और काले धन के बारे में लोगो को बताया और जगाया
- अभी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की पुण्य-तिथि (27 फरवरी 2011) को दिल्ली में भ्रष्टाचार के विरुद्ध विशाल रैली का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में देश की जागरुक जनता ने पहुँचकर उन्हें अपना समर्थन दिया और कई करोड़ लोगों के हस्ताक्षरयुक्त मेमोरेण्डम भी सौंपा जिसे बाबा ने उसी दिन राष्ट्रपति-सचिवालय तक पहुँचाया
- पतंजलि आयुर्वेद ने सबसे सस्ती और सबसे अच्छी नित्य प्रयोग की वस्तुएं एवं दवाईयां न्यूनतम मूल्य पर उपलब्ध करवाई. (उदहारण के लिए 1600 रूपए में मिलने वाले एलोवेरा जूस को मात्र 200 रूपए में उपलब्ध करवाया और इसी प्रकार सभी उत्पादों और ओषधियो को अन्य कंपनियों की तुलना में 12 % से 1600 % तक सस्ती उपलब्ध करवाई है.)
- 25 -30 वर्षो की कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप पूरे विश्व में प्रमाणिकता से योग एवं आयुर्वेद को पुनः प्रतिस्थापित किया
- देश में आने वाली किसी भी विपरीत स्थिति में भारत स्वाभिमान सबसे पहले आगे आकर लोगो की सेवा में लग जाता है और हर सम्भव मदद करता है (जैसे भूकंप, रेल हादसे, आसाम बाढ, आसाम दंगो आदि में भारत स्वाभिमान ने हर बार हर सम्भव मदद की है.)




- ये ही वो बाबा है जिसने स्त्री वस्त्र पहनकर कृष्ण भगवान् की तरह "रणछोर" कहलाना स्वीकार किया, लेकिन कायरो की तरह मरना नहीं.
- ये ही वो बाबा है जिसने अर्जुन के अज्ञातवास वर्ष की तरह अपने पौरुष को छुपाये रखा
- ये ही वो बाबा है जिसने सरकारी दबाव व दुष्टता, और न जाने कितने प्रलोभनों को ठोकर मार दी लेकिन अपने भारतीय सभ्यता के उत्थान और नए समाज के निर्माण के पथ को नहीं छोड़ा
- ये ही वो बाबा है जिसने शिव की भांति पराजय के विष को अपने कंठ में धारण किया
- ये ही वो बाबा है जिसने गुरु वशिस्थ की भांति गुरुकुल की भूमि का विस्तार किया है
- ये ही वो बाबा है जो परशुराम की तरह राजनीति से दूर तो है, लेकिन अन्याय को सहन नहीं कर सकता

-इसने उन सभी विदेशी कंपनियों को जो झूंटे वादे करके महंगे सामान बेचती है
- इसने उन सभी विदेशी कंपनियों को जो खाने और पीने की वस्तुओ के नाम पर जहर परोस रही है
- इसने उन सभी नेताओ को जिनकी जीविका का एक मात्र साधन भ्रस्ताचार है
- इसने उन सभी डाक्टरों को जिनकी जीविका सिर्फ दूसरो की बिमारी पर निर्भर है

जो स्वं की बात नहीं करता, जो समाज कल्याण की सोचता है .. ऐसा है ये बाबा.
जिसने योग का प्रचार विस्तार किया, दुनिया में इसे सम्मान दिलाया .. ऐसा है ये बाबा.
जिसने बालाकृष्णन के साथ अर्युवेदा को सम्मान ही नहीं, घर घर पहुँचाया .. ऐसा है ये बाबा.
जो हिन्दू और मुस्लिम की बात नहीं करता, सबको जोड़ता है .. ऐसा है ये बाबा.
जो गरीबो और अमीरों में फर्क नहीं करता, जो सभी को निरोगी बनाता है .. ऐसा है ये बाबा.
जो सिर्फ शहरो का ही नहीं, गाँव और कस्बो का भी विकास चाहता है .. ऐसा है ये बाबा.
जो शिक्षा ही नहीं, चरित्र, परिवार, समाज और रास्ट्र निर्माण की बात करता है .. ऐसा है ये बाबा.

भारत को फिर से विश्व गुरु और सोने की चिड़िया बनाना चाहता है ये बाबा। इसलिए चल पड़ा है ये, भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने के लिए और स्वदेशी व्यवस्था लागू करवाने के लिए, विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए, एक राष्ट्रव्यापी ऐतिहासिक निर्णायक आन्दोलन के लिए .. जो कि दिल्ली के रामलीला मैदान में लाखों देशभक्तों के सहयोग से सफल बनाया जायेगा ..

धन्य है मेरी मात्र भूमि जिसने बाबा रामदेव को जनम दिया .. धन्य है वो गुरु जिसने इसे शिक्षा दी ..

Courtesy-- Bhartiya Chintan

.

18 comments:

ZEAL said...

यह आलेख भारतीय चिंतन नामक ब्लॉगर द्वारा लिखा हुआ है , जिसे मैंने एडिट करके यहाँ पोस्ट किया है--आभार।

रविकर said...

उत्कृष्ट प्रस्तुति शुक्रवार के चर्चा मंच पर ।।

kunwarji's said...

आरम्भ हो प्रचंड बोले मस्तको के झुण्ड,
आज जंग की घडी का आगाज़ हो!

कुँवर जी,

महेन्‍द्र वर्मा said...

महर्षि पातंजलि द्वारा प्रणीत 2500 वर्ष प्राचीन योग दर्शन को संपूर्ण विश्व में निस्स्वार्थ प्रचारित करने वाले प्रथम योगपुरुष स्वामी रामदेव ही हैं।

virendra sharma said...

"इसके तत्वावधान में पूरे देश में प्रतिदिन लाखों निश्शुल्क योग कक्षाएं चलतीं हैं " ध्यान देवें दिव्या जी इस वाक्य का शुद्ध रूप यहाँ लिखा गया है .डॉ .राम देव एक फिनोमिना हैं एक सुनामी की तरह उनकी ख्याति कब फैली किसी को खबर भी न हुई ..शुकिया और यहाँ भी दस्तक आपकी ज़रूरी है -
बृहस्पतिवार, 9 अगस्त 2012
औरतों के लिए भी है काइरोप्रेक्टिक चिकित्सा प्रणाली
औरतों के लिए भी है काइरोप्रेक्टिक चिकित्सा प्रणाली

virendra sharma said...

चाटुकार चमचे करें ,नेता की जयकार ,
चलती कारों में हुई ,देश की इज्ज़त तार .
छप रहे अखबार में ,समाचार सह बार ,
कुर्सी वर्दी मिल गए भली करे करतार ।
बाबा को पहना दीनि ,कल जिसने सलवार ,
अब तो बनने से रही ,वह काफिर सरकार ।
है कैसा यह लोकतंत्र ,है कैसी सरकार ,
चोर उचक्के सब हुए ,घर के पहरे -दार ,
संसद में होने लगा यह कैसा व्यापार ,
आंधी में उड़ने लगे नोटों के अम्बार ।
मध्य रात पिटने लगे ,बाल वृद्ध लाचार ,
मोहर लगी थी हाथ पर ,हाथ करे अब वार ।
और जोर से बोल लो उनकी जय -जय कार ,
सरे आम लुटने लगे इज्ज़त ,कौम परिवार ,
जब से पीज़ा पाश्ता ,हुए मूल आहार ,
इटली से चलने लगा ,सारा कारोबार ।
वीरेंद्र शर्मा (वीरुभाई ).,डॉ .नन्द लाल मेहता .

प्रतिभा सक्सेना said...

हमारे जोंक बने नेताओं को बाबा से कुछ सीखना चाहिये.

Bharat Bhushan said...

योग को लोकप्रिय बनाने और कालेधन के प्रति जनजागरण में स्वामी रामदेव की भूमिका स्वयं आलोकित है.

मृत्युंजय त्रिपाठी said...

आपने बेहद ईमानदारी से यह कहा है कि यह लेख आपका नहीं है, आपने इसे आडिट किया है। हमें यह बात सबसे अधिक पसंद आई।

SHAILESH said...

सही है/ मगर रामदेव को काफी सोच समझा कर आगे बढना है/
सबसे पहले वे उन चाटुकारों से सतर्क रहे जो सिर्फ अपने नाम के लिए रामदेव के साथ है/

Anita said...

बाबा रामदेव भारत का गौरव हैं..बहुत सुंदर आलेख !

दिवस said...

भारत भर में मठाधीशी भरी पडी है, ये एक अकेला सन्यासी है जिसने संन्यास धर्म के साथ-साथ राष्ट्रधर्म भी निभाया| एक युगपुरु हैं बाबा रामदेव| वचनों में इतनी ताकत कि सामने वाले की बोलती बंद कर दें| शब्दों में ऐसी प्रमाणिकता जो हिला कर रख दे|
द्वितीय परशुराम थे आचार्य चाणक्य और अब तृतीय परशुराम हैं बाबा रामदेव|
आपकी इस सुंदर रचना को मैं फेसबुक पर शेयर कर रहा हूँ|

जय बाबा रामदेव
जय माँ भारती

मदन शर्मा said...

इतनी जानकारी युक्त बात बताने के लिए आपका आभार .....

Anonymous said...

Right now it sounds like Drupal is the best blogging platform out
there right now. (from what I've read) Is that what you are using
on your blog?

Here is my webpage ... EugenioFGraboski

Anonymous said...

Pretty! This has been an incredibly wonderful post.

Thank you for providing this info.

Feel free to surf to my web blog: ReynaldoVLesso

Anonymous said...

Do you mind if I quote a few of your posts as long as I provide credit and sources back to your blog?
My blog site is in the very same area of interest as yours and
my users would truly benefit from a lot of the information you provide here.
Please let me know if this alright with you.
Thank you!

Here is my web page ... NellaICaplan

Anonymous said...

It's amazing to visit this web site and reading the views of all mates concerning this piece of writing, while I am also eager of
getting experience.

my page ... EloisMBurbage

Anonymous said...

[img]http://i.imgur.com/1LsCVi0m.jpg[/img]

The walking dead S07E02 download this episode in advance, there was hacked before release !
download here http://fileml.com/l/03bw