Showing posts with label Congress. Show all posts
Showing posts with label Congress. Show all posts

Wednesday, April 23, 2014

कांग्रेस का असली चेहरा

कांग्रेस भ्रष्टाचार का विरोध इसलिए नहीं करती क्योंकि पर्त दर पर्त इनकी खादानी बखिया उधड़ती चली जायेगी ! स्विस पत्रिका (नवम्बर १९९१) में छपे तत्कालीन खाताधारकों में 'राजीव गांधी' की तस्वीर देखिये ! राजीव गांधी की तस्वीर के नीचे लिखा है उस समय (१९९१) का इनका बैंक बैलेंस जो है '2.5 billion Swiss Francs' अर्थात 13,200 करोड़ रूपए !
--------------------------------------------------------------


Friday, December 20, 2013

प्रथमे ग्रासे मक्षिका पातः

प्रथमे ग्रासे मक्षिका पातः

दो महान और घाघ पार्टियों में अभी गंठजोड़ हो भी नहीं पायी थी कि आपस में एक दुसरे को दो-मुंहा सांप और छछूंदर कहने कि नौबत आ गयी !

इतनी जल्दी सच्च्चाई सामने आ गयी ?

Wednesday, September 25, 2013

सोशल मीडिया ने नींद उड़ा दी है नेताओं की

सोशल मीडिया ने नींद उड़ा दी है नेताओं की। ये चाहते हैं की ये कुछ भी करें लेकिन पर्दाफ़ाश न हो। लेकिब ये संभव नहीं। जनता का खून पियोगे तो पल भर में रिपोर्ट सबके सामने ला दी जायेगी। अब आप अपने घर के अँधेरे कमरे में भी कुछ करोगे तो सच सोशल मीडिया सामने लाकर रख देगा ! नेताओं का भय ही हमारी सफलता है ! अपना नैतिक , चारित्रिक और राजनैतिक पतन रोको अन्यथा सब उजागर कर दिया जाएगा ! नेताओं के मन में भय पैदा होना एक शुभ संकेत है। सोशल मीडिया सही दिशा में है। जय हिन्द ! वन्दे मातरम् !

Monday, September 16, 2013

वोट-बैंक की गंदी सियासत

सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सियासी नौटंकी चल रही है मुजफ्फरनगर में। NDTV टीवी वाले केवल रोते हुए मुस्लिम चेहरे ही दिखा रहे हैं मानो हिन्दुओं को कुछ हुआ ही न हो। सारे पीड़ित मुस्लिम ही हों ! वोट-बैंक की गंदी सियासत ?

Friday, August 30, 2013

भटके हुए भटकल

एक और शाही मेहमान 'यासीन भटकल' आतंकवादी आज विशेष विमान से दिल्ली लाया जा रहा है! ४५ बम ब्लास्ट और २०० मौतों की ज़िम्मेदारी ली है ! इसने इन्डियन मुजाहिद्दीन को ट्रेनिंग देकर बहुत से अन्य आतंकियों को बम बनाने में expert कर दिया है। अब बिरयानी का खर्चा और बढेगा! चुनाव करीब है , अभी और भटके हुए भटकल पकडे जायेंगे और बिरयानी खिलाकर कांग्रेस , वोटरों का तुष्टिकरण करेगी ! भारत की जनता अब कांग्रेस में अपना विश्वास खो चुकी है !

Thursday, August 8, 2013

सत्ता का अहंकार

अखिलेश सरकार कहती है -"सारे IAS हटा लो हम राज्य चला लेंगे "

कांग्रेस का मानना है - सारे जवानों को हटा दो हम देश चला लेंगे।
--------------------------------------
सब बेमौत मर रहे हैं , पहले जवान , फिर किसान, फिर गरीब, और फिर, सारे हिन्दू...

वो दिन दूर नहीं जब ये सरकार अपने वोटरों के साथ अमन चैन से रहेगी।


और इसकी जिम्मेदार होगी हिन्दुओं की बुजदिली और अकर्मण्यता !

Zeal

Tuesday, August 6, 2013

दोगली दुनिया

1. बिहार और मध्य प्रदेश मे कहते है सूर्य नमस्कार इस्लामिक नहीं है इसलिये बंद कर दो ,
2. हेदराबाद मैं कहते है मंदिरो की घंटियो से हमको नमाज पड़ने मैंदिक्कत होती है।राम नवमी और हनुमान जयंती की पूजा से दिक्कत है।
3. फैजाबाद मैं दुर्गा जी की मूर्ती के विसर्जन से दिक्कत है
4. कोसी मैं मीठे पानी की छबील से दिक्कत है और उसमें थूक दिया जाताहै और विरोध करने पर दंगे किये जाते है।
5. बरेली मैं कांवड़ियो के बम बम भोले बोलते हुए जाने से दिक्कत है।
6. संसद मैं वन्दे मातरम बोलने से दिक्कत है।
7. मध्य प्रदेश मैं हिन्दुओ के बच्चो को भग्वद गीता पड़ने से दिक्कत है पर मदरसों मैं कुरान पड़ने की आजादी चाहिये..!
8. देश मैं गाय काटने पर रोक लगानेसे दिक्कत है। गाय काटने और खाने की आजादी चाहिये !
9. आतंकवादियो को फांसी देने से दिक्कत है।
10. कांवड़ियो के उनके गाँवो से निकलने से दिक्कत है इस लीए उनकी कावड़ पर खून फेंक कर ख़राब किया जाता है।
11. हमारे राम मंदिर के बनने से दिक्कत है
12. कार सेवको के भजन से दिक्कत हैइसलिये उनको रेल मैं जिंदा जला दिया जाता है।

Saturday, July 27, 2013

"अंधरा देखे मूड़ पिराये अंधरा बिन रहा ना जाए "

जिन लोगों को नंगा करके एअरपोर्ट पर जांच की जाती ,है  वही लोग तुर्रमखां बने मोदी के खिलाफ वीजा ना देने के लिए फर्जी दस्ताखों के साथ चिट्ठी लिखते हैं। इतना भी नहीं जानते की ओबामा को अच्छे-बुरे की परख है। उसे पता है कि महामूर्ख भी बैठे हैं हमारी संसद में और उनके बचकाने खिलवाड़ पर ध्यान नहीं देना है। डरे हुए कांग्रेसियों को मोदी से इतना खौफ है की ---"अंधरा देखे मूड़ पिराये अंधरा बिन रहा ना जाए "

Tuesday, July 23, 2013

गंदे बयान

गंदे बयान देकर कांग्रेस , देश में साम्प्रदायिक दंगे करवाना चाहती है।
-----------------------------------------
"राशिद मसूद और शकील अहमद का कहना है की २००२ के दंगों के बाद ही इन्डियन मिजाहिद्दीन बना"
---------------------------------------------------
ऐसे घटिया बयान कांग्रेसी ही दे सकते हैं और नपुंसक जयचंद उन्हें वोट देकर जिताते हैं। --शकील अहमद ही इन्डियन मुजाहिद्दीन का सरगना होगा इसीलिए उसे मालूम का इस आतंकी संगठन का जन्म कब और क्यों हुआ।

------------------------------------------------------------------------
 
हमेशा शांति की भीख मांगने वाले हिन्दुओं .....आजतक के इतिहास का सबसे बड़ा संकट हिन्दुओं पर आने वाला है , ईसाईयों के ८० देश और मुल्लो के ५६ देश है , और हिन्दुओं का एकमात्र देश भारत ही अब हिन्दुओं के लिए सुरक्षित नहीं रहा. भारत को एक फ़ोकट की धर्मशाला बना दिया गया है जहाँ इसके मेजबान हिन्दू ही बहुत जल्दी मुल्लो की सेना तैयार करने वाली संस्था PFI द्वारा शुरू होने वाले गृहयुद्ध में कश्मीर की तरह पुरे भारत में हिन्दुओं के हाथ पैर काट दिए जायेंगे, आंखे निकाल ली जाएँगी , बहन बेटियों के साथ सामूहिक बलात्कार करके उनकी छातियाँ काट के वहां अल्लाह के नाम की गरम मोहरे दाग के अपनी निशानी छोड़ दी जाएगी , और कश्मीर की ही तरह उनकी सुरक्षा के लिए कही पे भी सरकार नाम की दलाल संस्था कोई भी सेना नहीं भेजेगी और अगर भेजेगी भी तो मुलायम सिंह की तरह अयोध्या के रामभक्तों की तरह समस्त हिन्दुओं पे गोली चलने के लिए.....
नपुंसक हिन्दू खुद तो ख़तम हो रहा है और समस्त विश्व के कल्याण की बकवास करता फिरता है जबकि समूचा विश्व ईसाई और मुल्ला उसको पूरी तरह निगल लेने की पूरी तैयारी कर चूका है...आज तक हिन्दू जितनी अधिक उदारता और सज्जनता दिखलाता रहा है , उसको उतना ही कायर और मुर्ख मान कर उसपे अन्याय, और हर तरह का धार्मिक , सामाजिक और आर्थिक विश्वासघात किया जाता रहा है ...और हिन्दू है की आंख बंद कर के बस कहावतों में जिंदा रहकर बस भगवान के शांति स्वरूपं की पूजा करते करते सच में नपुंसक बन chukaa है !

Saturday, July 6, 2013

जागो हिन्दू जागो

दोहरे मापदंड अपनाने वाली कांग्रेस सरकार को 'लश्कर-आतंकी' इशरत जहां की बहुत परवाह है , नितीश कुमार तो उसे अपनी बेटी बता रहे हैं , लेकिन नर्क से बद्तर ज़िन्दगी जी रही 'प्रज्ञा सिंह ठाकुर' की कोई परवाह नहीं है ! 

Tuesday, July 2, 2013

अपने स्वार्थ से परे ..

ना देश की परवाह , ना ही प्रकृति की ! फिर मरने वाले श्रद्धालुओं , हिन्दू धर्म और उनके मंदिरों की क्यों होगी ? पहाड़ों पर पेड़ लगाने के बजाये डायनामाईट से पहाड़ों को चिटका रहे हैं ! उत्तराखंड में इतनी अधिक संख्या में बाँध बनेंगे तो वो दिन दूर नहीं पूरा उत्तराखंड ही बह जाएगा , और यही तो चाहती है कांग्रेस-- धीरे-धीरे करके भारत को समूल नष्ट करना। चाईना से सावधान रहने की ज़रुरत है। दुश्मन पडोसी मुल्कों से न हाथ मिलाने की ज़रुरत है , ना ही किसी प्रकार के दबाव में आने की ज़रुरत है। सरकार को अपने स्वार्थ से परे , धन का लालच छोड़कर , देश के विकास के लिए सोचना होगा।

Saturday, June 22, 2013

कांग्रेसियों का आपदा-प्रबंधन

कांग्रेसियों का आपदा-प्रबंधन अनोखा है। भावी प्रधानमंत्री राहुल और आपदाग्रस्त राज्य के मुख्यमंत्री विदेशों में सैरसपाटा करते हैं ! सोनिया उत्तराखंड की जगह राजस्थान का दौरा करती हैं और दसियों हेलिकौप्टर अपनी सेवा में लगाती हैं जबकि इन्हें आपदाग्रस्त लोगों को बचाने में लगाना चाहिए ! -- इनका दूसरा मजेदार तरीका है सरकारी आंकड़ों के साथ खिलवाड़ करना ---अभी तक मात्र ५०० मरे हैं , जबकि फंसे हुए ७५,००० लोगों की संख्या सीधे ५०,००० कर दी। अगले ४८ घंटों के बाद दुबारा कहर आने की आशंका है , कैसे बचेंगे फंसे हुए लोग ? कांग्रेस के सरकारी आंकड़े कागजों पर सब-कुछ ठीक कर लेंगे।

प्रशासन की इतनी कुव्यवस्था देखने के बाद भी जो कांग्रेस को वोट करे वो गद्दार है , इसमें कोई दो राय नहीं।

Zeal

Monday, March 11, 2013

कांग्रेस का दोहरा चरित्र देखिये --

हमारे देश के दो वीर सैनिको के सर धोखे से काट लिए गए उनमें से एक की विधवा ने कई दिनों तक भूख हड़ताल की पर राहुल गाँधी न तो उससे मिलने गया और ना ही कभी उनकी और उनके परिवार की खबर ली पर वोट बैंक का काम देखो एक DSP जो बलात्कारियो को शय देते हुए मारा गया उसकी पत्नी 'परवीन' की खोज खबर लेने पहुच गया और इसको सेकुलरिज्म कहा जाता है . 

मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए नीचे दिया गया लिंक देखिये--

http://www.ndtv.com/article/india/rahul-gandhi-meets-widow-of-murdered-up-police-officer-zia-ul-haq-340323



कुम्भ मे रेल स्टेशन पर कई हिन्दू मारे गए , राहुल गाँधी नहीं आये

हैदराबाद बम ब्लास्ट मे कई हिन्दू मारे गए , राहुल गाँधी नहीं आये

सेना के जवान हेमराज जिसका सर पाकिस्तानी सेना ने काट दिया , राहुल गाँधी नहीं आये
हेमराज की विधवा अपने पति के सर वापस लाने की गुहार करती रही लेकिन केंद्र का कोई मंत्री उसकी गुहार सुनने नही गया

लेकिन एक मुसलमान ऑफिसर जिया उल हक की मौत पर राहुल गाँधी उस परिवार से मिलने चले गए ?

पुरे दो घंटे उसके घर रहे और फिर कब्रिस्तान में जाकर उसकी कब्र पर फतिहा भी पढ़े ..
क्यों की कांग्रेस , समाजवादी पार्टी के लिए जिया उल हक एक सरकारी अफसर की मौत के रूप मे नहीं देख रही है बल्कि एक मुसलमान की मौत के रूप मे देख रही है..


Courtesy Facebook

Saturday, February 2, 2013

कांग्रेस की बैसाखी है इस्लाम या फिर इस्लाम की बैसाखी है कांग्रेस ?

इस्लामिक कांग्रेस !

खबरदार अगर किसी ने कांग्रेस को कुछ कहा तो ! वो तुष्टिकरण नहीं करती ! वो तो पालती पोसती है अपने लाडलों को , फिर चाहे वो खान पारिवार हों अथवा अफज़ल हो अथवा कसाब।  चाहे वो अश्लीलता करें , परदे पर नाचें अथवा कसाब की तरह क़त्ल और आतंकवाद करे ! इन सब पर हमारी सरकार दया दृष्टि रखती है ! इनके लालन-पालन में कोई कसर नहीं छोडती !

कांग्रेस की बैसाखी है इस्लाम या फिर इस्लाम की बैसाखी है कांग्रेस ?  मुस्लिम वोटों की दया के बिना कांग्रेस डूब जायेगी या कांग्रेस की दया के बिना मुसलमान बर्बाद हो जायेंगे ?

अगर थोड़ी सी भी बुद्धि का इस्तेमाल करें ये लोग तो आसानी से समझ सकते हैं कि कांग्रेस केवल इनका इस्तेमाल कर रही है अपने निजी हित में ! कांग्रेस ने मुस्लिम समाज का स्वाभिमान खरीद लिया है और उसे डरे-सहमे रहकर जीने को मजबूर कर दिया है!

यदि भारत से इतनी ही तकलीफ है तो इन लोगों को पाकिस्तान में जाकर पुरसुकून से रहना चाहिए , लेकिन नहीं ये लोग बहुत चतुर हैं , हमारा अधिकार मारकर , हमारा खून पीने के लिए यहीं जमे हुए हैं !  लेकिन सनद रहे -कभी नाव गाडी पर तो कभी गाडी नाव पर होती है !

खुशनसीब हैं गुजरात के मुसलमान जो अपने नेता को उसके धर्म से नहीं , बल्कि उसके कर्म से पहचानते हैं ! और इसीलिए लगातार उन्नति कर रहे हैं और खुशहाल हैं !

आज तक दो ही मुसलमान देखे जो खुले दिमाग से सोचते हैं --

सलमान रुश्दी
तस्नीमा नसरीन

इन दोनों ने इस्लाम को सच्चे अर्थों में समझा है और बंगाल-शेरनी को भी दहला के रख दिया है।

Thursday, January 24, 2013

वे भयभीत हैं...

कांग्रेस पार्टी आतंकित है , आजकल वह कॉकरोच से भी डर जाती है इसीलिए भगवा जैसे पवित्र रंग से भी आतंकित हो रही है।

मेरे विचार से इस डरी हुयी जमात को और ज्यादा आतंकित करना चाहिए ! भाजपा को अपनी पार्टी का एक ड्रेस-कोड बनाना चाहिए और पार्टी सदस्यों को भगवा शॉल और सदरी का प्रयोग करना चाहिए ताकि इन देशद्रोहियों की ज़बान लड़खड़ाये कुछ बकने से पहले!

Zeal

Wednesday, January 23, 2013

कांग्रेस की रुदाली

नितिन गडकरी बनें या राजनाथ , कांग्रेस को क्यों तकलीफ हो रही है? --कांग्रेसी तो सारे चमचे हैं , चाची-420 के आगे गर्दन झुकाए उनकी सैंडलों  पर ही दृष्टि रखते हैं ! मुंह में ज़बान और हलक में थूक भी नहीं है की कुछ बोल सकें !  भाजपा का निर्णय उचित है, सबकी सलाह मशविरा लेकर सर्वसम्मति से लिया गया एक समझदारीपूर्ण, नैतिक निर्णय है! --कांग्रेसियों अपना रुन्दन बंद करो , हमें तो तुम्हारा अमूल बेबी को उपाध्यक्ष बनाने का निर्णय भी मजेदार लगा!

Zeal

Friday, January 4, 2013

थुरूर की नौटंकी

थुरूर की नौटंकी --"बलात्कार पीडिता का नाम और तस्वीर सार्वजनिक किया जाए! "

इनकी गर्ल-फ्रेंड को कोई 50 करोड़ की कह दे तो भी तकलीफ होती है और दूसरों की बहन बेटियां नाम और तस्वीर के साथ बलात्कारी का टैग लगवाएं!

अत्याचार और बलात्कार की शिकार लड़की को शहादत का नाम दिया जाएगा! उसके नाम पर क़ानून बनेगा ! अरे कौन सा माँ-बाप होगा जो गर्व से कहेगा--"देखो-देखो  मेरी बेटी का बलात्कार हुआ है और उसके नाम पर क़ानून बना है"

थुरूर को क्या समझ आएगा की ऐसी दुर्घटनाओं में परिजन क्या जिल्लत झेलते हैं ! इन्हें तो अपने विदेशी शैम्पू वाले बाल लहराकर एक डायलौग मारना है बस ! वास्तविकता से परे मूर्खतापूर्ण बयानबाजियां!

Zeal

Monday, December 31, 2012

डायलौग डिलीवरी मत कीजिये प्रधानमन्त्री जी

"गैंगरेप पीडिता की मौत व्यर्थ नहीं जाने देंगे" --मनमोहन सिंह
--------------------------------------------
अब क्या इसको भी कैश करेंगे ? सियासत करेंगे मौत पर भी ? मरने वाले को ज़िन्दगी दे सकेंगे ? माता-पिता को नाजों में पली बेटी लौटा सकेंगे ? आनन्-फानन में चिता सुलगा कर खुद को सुरक्षित कर लिया ताकि हर आवाज़ खामोश कर सकें ?
-------------------------------------------
प्रधानमन्त्री  जी , हर लड़की को सुरक्षा दीजिये।   उसे जीने का अधिकार दीजिये।

डायलौग डिलीवरी मत कीजिये!

Zeal


Sunday, December 30, 2012

यह सरकार अब किसी भरोसे या स्पष्टीकरण का अधिकार नहीं रखती

जन आक्रोश से बचने के लिये ब्रिटिश सरकार ने भगत सिहँ, सुखदेव और राजगुरु की लाशों को गुप्त तरीके से आधी रात में ही जला दिया था। वह इम्पीरियलिज्म जिस की आज तक निन्दा होती है।

हमारी लोक ताँन्त्रिक परन्तु बेशर्म सरकार ने आज ब्रिटिश सरकार की भी हदें पार कर डाली हैं।

सरकार ने गैंग रेप पीडिता का दाह संस्कार प्रधान मन्त्री मनमोहन सिहँ और काँग्रेस अध्यक्ष सोनियां गाँधी की उपस्थिति में कर जनता के जागने से पहले ही सबूतों को मिटा डाला है।

भारत में ऐसा ना कभी हुआ था और शायद ना कभी होगा। अभी और भी गैंग रेप से पाडित इस देश में हैं। दो दिन पहले ऐक पीडिता ने आत्म हत्या भी कर ली थी। क्या सोनियां और प्रधान मन्त्री मनमोहन सिहँ उस लडकी के दाह संस्कार में शामिल हुये थे और आगे सभी दाह संस्कारों में उपस्थित रहा करें गे?

लोक ताँत्रिक व्यवस्थाओं में पारदर्शिक्ता लाने के बजाये सरकार ऐसा क्यों कर रही है? सोनियां की बीमारी छुपाई जाती है, उस की बीमारी पर विदेशी इलाज के खर्चे छुपाये जाते हैं, कालाधन वालों के नाम छुपाये जाते हैं। अब तो लगने लगा है कि अगर चीन या पाकिस्तान हमारे देश के किसी भाग पर अतिक्रमण कर ले गा तो सोनियां मनमोहन सिहँ उसे भी छुपा लें गे। क्या सरकार की नजर में भारतवासी विशवास के लायक नहीं रहै जो उन से सभी कुछ छुपाया जा रहा है? क्या यह देश सोनियां मनमौहन सिहँ की प्राईवेट प्रापर्टी बन चुका है?

यह सरकार अब किसी भरोसे या स्पष्टीकरण का अधिकार नहीं रखती। युवाओं का देश के प्रति अब यही कर्तव्य है कि इस सरकार को सत्ता से ही बे दखल करे और सोनियां मनमोहन सिहँ से देश वासियों के घोर अपमान का जबाब मांगे।

By Chand K Sharma

Monday, December 3, 2012

भोपाल त्रासदी (MIC)

आज के दिन 3 दिसंबर 1984 को देश की सबसे बड़ी त्रासदी जिसमें भोपाल में गैस (MIC) त्रासदी में तकरीबन 25 हज़ार मौतें हुयीं। भोपाल में उस त्रासदी का आरोपी वारेन एंडरसन फरार है क्यों सरकार ने फिरंगियों से रिश्वत  जो खायी है ! नहीं पकड़ेगी उसे ! नहीं मिलेगा न्याय मरने वालों को और उनके बचे-खुचे व्याधिग्रस्त परिवार जनों को! आज भी भोपाल में उस त्रासदी से प्रभावित लोगों की संतानें विकलांग पैदा हो रही हैं , लेकिन सरकार इन सब बातों से बेपरवाह है !