Sunday, February 12, 2012

नेताओं में पनपती असाध्य विकृतियां

सरकार का आदेश हुआ है की जो IAS और PCS आफिसर ठीक से काम नहीं करेंगे उन्हें सेवा-निवृत्त कर दिया जाएगा। लेकिन सरकार का अपने बारे में क्या विचार है ? पिछले ६४ वर्षों से कोढ़ग्रस्त मशीनरी बनी हुयी है सरकार , इनके नेताओं की सेवा निवृत्ति क्यूँ नहीं होती। आजकल खा-पी कर मोटे हो रहे भ्रष्ट नेताओं को दिल का दौरा भी नहीं पड़ता। कितनी भी फजीहत हो जाते ये शर्माते नहीं है। डट कर घोटाले करते हैं , काला धन बटोरते हैं और गर्व के साथ जेल जाकर , वापस आकर चुनाव लड़ते हैं। अब सत्ता भी दागियों, लुटेरों, बेशर्मों और तानाशाहों की बपौती हो गयी है। पढ़ा-लिखा होना देशभक्ति के लिए ज़रूरी अर्ह्यता नहीं है।

20 comments:

kshama said...

Theek kah rahee hain aap...sarkaar besharmon se bharee padee hai!

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

बुड्ढा होगा तेरा बाप का अमिताभ बच्चन का डायलोग याद आ गया " हार्ट अटैक से सिर्फ मर्द मरते हैं, क्योंकि उनके पास दिल होता है !:)

ZEAL said...

....lol...Great comment Godiyal Sir.

महेन्‍द्र वर्मा said...

यह आक्रोश यदि हर भारतीय के मन में उत्पन्न हो तब शायद देश की दशा सुधरे !

M VERMA said...

स्थिति तो यथास्थिति बनी हुई है ...

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

हम ही चुन रहे हैं उन्हें बार बार हर बार

राजेश सिंह said...

गंभीर और विचारणीय.

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

नेता कभी रिटायर नहीं होते...

मनोज कुमार said...

बात तो सही है आपकी।

Atul Shrivastava said...

गंभीर चिंतन।

Bharat Bhushan said...

यह नेताओं का डर्टी माइंड है जो कभी रिटायर नहीं होना चाहता :))

Arun sathi said...

बहुत गंभीर विषय है नेताजी तो खुद को इसी तरह पाक दामन बतातें है....

दिवस said...

पूरी तरह से ढीठ बन चुके इन लोगों को खुद के कुकर्म दिखाई नहीं देते। यदि इनका काम सही तरीके से चला रहे तो IAS और PCS की क्या औकात कि वे कोई गड़बड़ी या भ्रष्टाचार कर सकें?
इन्हें दिल का दौरा कैसे पड़ेगा, उसके लिए तो दिल चाहिए।
सेवानिवृति करनी है तो बिना दिल के इन सत्ता के दलालों की करनी चाहिए। अधिकारी व कर्मचारी तो इन्ही के रास्ते पर चलते हैं। जैसा बीज बोया जाएगा, फसल भी वैसी ही होगी। अत: शाखाओं को काटने से अच्छा है, इस भ्रष्ट पेड़ की जड़ें ही खोद डाली जाएं।

Dr.Ashutosh Mishra "Ashu" said...

yahi shayad hanimari niyati ho gayee hai...hamesha kee tarah chintan k
vibash karti panktiyan

Rajesh Kumari said...

is vishay par sabki gambheer soch honi chahiye...netaon ki bhi retirement age nishchit honi chahiye.

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') said...

गंभीर यथार्थ कहा आपने...

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

आज तक देस को ईमानदार अधिकारी चला रहे थे। निकृष्ट और बेइमान नेताओं को भी वे अधिक पैर नहीं पसारने देते थे। अब जब से दोनों की मिलीभगत हुई तब से देश रसातल में जा रहा है। यह एक अच्छी पहल ही कही जाएगी॥

रचना दीक्षित said...

अभी राजभाषा पर गाँधी जी का एक प्रसंग पद रही थी कि गाँधी जी ने कुरता पहनना भी छोड दिया क्योंकि सारे देशवासियों को तन ढकने को कपडा नहीं था, और आज़ादी के बाद इन ६५ सालों में हम कहाँ पहुँच गए है...

Ramakant Singh said...

there must be service line and retire line.nice lines.

Mansoor ali Hashmi said...

नेता भी इंसान ही तो होते है !


'सामग्री' व्यस्को ही की, हम देख रहे थे !
'कुर्सी' न ही 'माईक' कहीं हम फेंक रहे थे,
'कर-नाटकी' माहौल में रोमांस बड़ा है,
दिल में न था कुछ मैल, 'नयन' सेंक रहे थे,

मालूम न था हम को कि होवेगी फजीहत,
दोहराएंगे अब हम नहीं, 'मोबाइली' हरकत,
'सो' लेते तो होती न 'ख़राब' अपनी तबियत,
बच जाए अगर 'कुर्सी' तो होवेगी गनीमत.

हम सोच रहे थे कि सुरक्षित है, जगह ये,
कानूनों के 'ऊपर' ही तो रहती है जगह ये,
'आयुक्त' या 'अन्ना' की दख़ल होगी नही याँ,
महँगी पड़ी 'बाबाजी' बड़ी हमको जगह ये.

'दिन वेंलेंटाईन' का अब फीका ही रहेगा,
चिंता ये नहीं है कि ज़माना क्या कहेगा,
बदनाम ये मीडिया तो हमें बहुत करेगा,
पर अगले 'इलेक्शन' तक ये किसे याद रहेगा ?

http://aatm-manthan.com