Tuesday, March 13, 2012

सचिन पर गर्व है मुझे

किसी को भी उंचाईयों पर चढ़ते देखकर , ज्यादातर लोगों के पेट में दर्द होने लगता है यही हाल हिन्दुस्तानियों के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का भी हो रहा है सचिन तेंदुलकर से सभी की ईर्ष्या प्रबल हो रही है जिसे देखो वही उसके खिलाफ जहर उगल रहा है सभी चाहते हैं वह संन्यास ले लें मैं चाहती हूँ, सचिन जैसे महान खिलाड़ी अभी और खेलें और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेल में अपना 'महाशातक' ज़रूर पूरा करें, ताकि कोई भी उनके इस रेकॉर्ड को ना तोड़ सके गर्व है मुझे अपने इस महान , समर्पित खिलाड़ी पर

Zeal