Tuesday, March 6, 2012

पक्षपाती एग्रीगेटर 'हमारीवाणी'

सम्पादक हमारीवाणी,
कितना झूठ बोलेंगे ? शर्म आनी चाहिए आपको। मेरी कल दोपहर .४७ बजे की "सबसे ताकतवर पार्टी" नामक पोस्ट हटा दी और अब मानने से भी इनकार कर हैं। पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं आप। आप अपनी मनमानी कीजिये। अब आपसे कोई अपेक्षा नहीं है। निष्पक्ष रह पाना आपके बस की बात नहीं है। मेरे लेखों की धार से डरकर मेरी पोस्ट को हटाने की आपकी मजबूरी समझ सकती हूँ। आखिर आप एक इंसान ही हैं , कोई भगवान् नहीं डरपोक होना नब्बे फीसदी इंसानों की फितरत है।

खुश रहिये। -- Good bye !

जो पोस्ट आपने हटाई है उसका कंटेंट था--

"जो मुसलामानों का ईमान और स्वाभिमान खरीद ले , चुनाव आयोग के सिद्धांत खरीद ले , ऐसी ताकतवर पार्टी का नाम है कांग्रेस।"

Zeal