लड़ते झगड़ते बचकाने नेता !
एक दुसरे पर कीचड उछालते सयाने नेता !
लालू उतार रहे नक़ल मोदी की
खिल्ली उड़ा रहे अमित शाह की
एक कह रहा है स्कूटी देंगे सबको
दूसरा कह रहा है पेट्रोल भरवाएंगे दुपहियों का
मुफ्त पेट्रोल, ५००० "योग्य-प्रतिभाशाली"लड़कियां को मिलेगा
लेकिन प्रतियोगी-परीक्षाओं में आरक्षण जाहिलों को मिलेगा
संतान तो सबको पुत्र-रत्न ही चाहिए, लेकिन
कन्याओं का तो भ्रूण जन्म से पहले ही मार दिया जाएगा !
लेकिन वोट मांगते समय कन्याओं को ही कैश किया जाएगा
सत्ता में बैठे दलालों , जनता को मूर्ख समझा है क्या?
हमारे ही पैसे लूटकर , हमें ही भीख में देकर लुभाते हो ?
लड़ते झगड़ते बचकाने नेता ,
मौकापरस्ती में डूबे सयाने नेता
एक दुसरे पर कीचड उछालते सयाने नेता !
लालू उतार रहे नक़ल मोदी की
खिल्ली उड़ा रहे अमित शाह की
एक कह रहा है स्कूटी देंगे सबको
दूसरा कह रहा है पेट्रोल भरवाएंगे दुपहियों का
मुफ्त पेट्रोल, ५००० "योग्य-प्रतिभाशाली"लड़कियां को मिलेगा
लेकिन प्रतियोगी-परीक्षाओं में आरक्षण जाहिलों को मिलेगा
संतान तो सबको पुत्र-रत्न ही चाहिए, लेकिन
कन्याओं का तो भ्रूण जन्म से पहले ही मार दिया जाएगा !
लेकिन वोट मांगते समय कन्याओं को ही कैश किया जाएगा
सत्ता में बैठे दलालों , जनता को मूर्ख समझा है क्या?
हमारे ही पैसे लूटकर , हमें ही भीख में देकर लुभाते हो ?
लड़ते झगड़ते बचकाने नेता ,
मौकापरस्ती में डूबे सयाने नेता