Wednesday, July 30, 2014

भईया की कलाई और मेरी राखी

पिछले साल भईया चेन्नई में थे , राखी कैसे बंधती? रक्षाबंधन के दिन फोन पर बात हुयी तो पता चला उन्होंने वहीँ पर तीन राखी खरीदी और वहीँ बैठी दुकानदार की बेटी से तीनों राखियां अपने हाथ पर बंधवा कर उसे हम तीनों बहनों के नाम से ३०० रूपए दे दिए ! बहन दुसरे शहर में थोड़े ही थी , बहन तो पास ही है और हर शहर में है ! जो ख़ुशी उस नन्ही बच्ची के आँखों में थी और भईया के दिल में थी , वो शब्दों से परे है !

इस बार भी भईया , हम बहनों से दूर हैं , लेकिन उसी शहर में हमारी कोई बहन , हमारे भईया की कलाई पर राखी बाँध कर ख़ुशी के आंसुओं के साथ भईया की तरफ देखेगी और भईया की खुशहाली के लिए प्रार्थना करेगी !  I love you भईया  I miss you भईया

Zeal 

Monday, July 28, 2014

"हालात काबू में हैं "



सहारनपुर में "हालात काबू में हैं "
जांच से पता चला है कि "बलात्कार हुआ ही नहीं "
------------------------------------------------------------
बुलेट की स्पीड से सब समस्याएं हल हो चुकी हैं ! आप लोग विश्राम कीजिये ! ये भारत है , यहाँ इसी तरह मुद्दे निपटाये जाते हैं ! अच्छे दिन आ गए हैं ! ईद मनाईये !

Zeal

Thursday, July 24, 2014

पति और पत्नी एक-दुसरे पर सबसे ज्यादा अत्याचार तब करते हैं जब..

पति और पत्नी एक-दुसरे पर सबसे ज्यादा अत्याचार तब करते हैं जब वे अपने हँसते-खेलते रिश्ते में प्रेमी और प्रेमिका ढूंढने लगते हैं !
-----------------------------------------------

मेरे कहने का तात्पर्य बस इतना है की हर रिश्ते की अपनी एक अहमियत होती है, उसका सम्मान होना चाहिए ! एक रिश्ते में दूसरा रिश्ता ढूंढने की कोशिश व्यर्थ है ! पति-पत्नी का रिश्ता निस्वार्थ और जिम्मेदारियों से भरा हुआ होता है ! निरंतर संघर्ष और बलिदान होता है ! इसमें अपने लिए कम, और अपनों के लिए ज्यादा जिया जाता है ! जबकि प्रेमी-प्रेमिका का रिश्ता बहुत हल्का होता है ! इसमें अपनी ख़ुशी के लिए जीता है व्यक्ति ! संघर्ष और बलिदान नहीं होता ! किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं होती ! सामाजिक संतुलन बनाये रखकर जीने की बाध्यता नहीं होती ! अपनी ही धुन में मस्त उन्मुक्त उड़ान भरते हैं दोनों ! इसके विपरीत पति-पत्नी के रिश्ते में दुःख और सुख को मिल-बाँट कर जीने का दायित्व होता है !

Zeal

Monday, July 21, 2014

अलबेलों का मस्तानों का ...

ये देश है वीर-खुलासों का ,
रेपों का , आतंकों का !
इस देश का यारों क्या कहना, 
ये देश है दुनियादारों का !
यहाँ चौड़ी छाती नेता कि 
यहाँ भोली शक्लें मीडिया कि
यहाँ गाते हैं राँझे मस्ती में ...

यहाँ आग लगे हर बस्ती में..

------------------------------
ये देश है वीर जवानों का 
अलबेलों का मस्तानों का


Zeal

Thursday, July 10, 2014

बजट २०१४

आम बजट के 100 मुख्य अंश-

1-सिगरेट, सिगार, गुटखा, तंबाकू महंगे होंगे

2-कोल्ड ड्रिंक्स, बोतलबंद जूस महंगे होंगे

3-तेल साबुन, कंप्यूटर पार्ट्स सस्ते

4-एलसीडी, एलईडी टीवी सस्ते

5-मोबाइल फोन सस्ते हुए

6-रेडीमेड कपड़े, इंपोर्टेड कॉस्मेटिक्स महंगे

7-होमलोन की छूट सीमा 1.5 से बढ़ाकर 2 लाख रुपये की गई

8-आयकर मानक छूट सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख की गई

9-बुजुर्गों के लिए 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख की गई आयकर छूट सीमा

10-15 हजार से कम के मासिक वेतन पर पीएफ नहीं कटेगा

11-कश्मीरी विस्थापितों के पुनर्वास के लिए 500 करोड़ रुपये

12-युवा नेतृत्व कार्यक्रम के लिए 100 करोड़ रुपये

13-उत्तराखंड में हिमालय के अध्ययन केंद्र के लिए 100 करोड़

14-वाराणसी सारनाथ गया के बीच बौद्ध सर्किट बनेगा

15-गंगा के लिए बनेगा एनआरआई फंड

16-गंगा संरक्षण मिशन, नमामि गंगा के लिए 2037 करोड़

17-शहरों की विरासत बचाने के लिए 200 करोड़

18-राष्ट्रीय खेल अकादमियां बनाई जाएंगी

19-सरहदी इलाकों में रेल लाइन के लिए 1000 करोड़

20-जम्मू-कश्मीर में स्टेडियमों के लिए 200 करोड़

21-मणिपुर में खेलों के लिए 100 करोड़ रुपये

22-पीपीएफ में अब 1.5 लाख रुपये का निवेश संभव

23-सेना में वन रैंक वन पेंशन के लिए 1,000 करोड़ रुपये

24-युद्ध स्मारक के लिए 100 करोड़ रुपये

25-बुनियादी क्षेत्र में लंबी अवधि के कर्ज को बढ़ावा

26-14 हजार किलोमीटर गैस पाइपलाइन बिछाने का लक्ष्य

27-8500 किलोमीटर नए नेशनल हाइवे बनेंगे

28-16 नए बंदरगाह प्रोजेक्ट

29-गंगा में इलाहाबाद के हल्दिया तक जहाज चलेंगे

30-वित्तीय क्षेत्र में एक केवाईसी नॉर्म होगा

31-हर परिवार का बैंक अकाउंट खोलने पर जोर

32-एक बैंक अकाउंट पर एक डीमैट अकाउंट का प्रस्ताव

33-चिटफंड कानून में सुधार का प्रस्ताव

34-कृषि उत्पादों के भंडारण के लिए 5 हजार करोड़ रुपये

35-वाराणसी के बुनकरों के लिए 50 करोड़ रुपये का फंड

36-राष्ट्रीय राजमार्गों और सड़कों के लिए 37हजार करोड़

37-गंगा परियोजना के तहत जलमार्ग विकास होगा

38-सरकारी-निजी साझेदारी को बढ़ावा देंगे

39-हस्तकला अकादमी के लिए 30 करोड़ रुपये

40-अल्ट्रा मॉर्डन ताप बिजली तकनीक के लिए 100 करोड़

41-अत्याधुनिक सौर योजनाओं के लिए 500 करोड़

42-पश्मीना उत्पादन के लिए 50 करोड़

43-चार फीसदी कृषि दर हासिल करने का लक्ष्य

44-कमजोर तबकों को सस्ता चावल-गेहूं मुहैया कराना प्राथमिकता

45-किसान टेलीविजन के लिए 100 करोड़ रुपये

46-कृषि कर्ज के लिए आठ लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य

47-समय पर कृषि ऋण लौटाने वालों को 3 फीसदी की ब्याज छूट इस साल भी जारी रहेगी

48-किसानों को हेल्थ कार्ड के लिए 100 करोड़ रुपये

49-जलवायु परिवर्तन के लिए एक राष्ट्रीय केंद्र

50-5 लाख किसान समूहों को नाबार्ड से मदद

51-500 करोड़ के महंगाई फंड का ऐलान

52-साफ पानी के लिए 3650 करोड़ रुपये

53-600 नए सामुदायिक रेडियो स्टेशन खोले जाएंगे

54-कृषि आधुनिकीकरण के लिए दो नए केद्रों पर 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे

55-अहमदाबाद और लखनऊ में मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपये

56-मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए 100 करोड़ रुपये

57-गांवों में ब्रॉडबैंड के लिए डिजिटल इंडिया योजना

58-देश में पांच नए आईआईटी और पांच नए आईआईएम के लिए 500 करोड़ रुपये

59-नेशनल हाउसिंग बैंक योजना के लिए आठ हजार करोड़ रुपये

60-चार नए एम्स के लिए 500 करोड़ रुपये

61-बुजुर्गों के लिए एम्स में अलग से दो सेंटर

62-खाद और पेट्रोलियम सब्सिडी की समीक्षा होगी

63-नए शिक्षक प्रशिक्षण के लिए 500 करोड़ रुपये

64-नई यूरिया नीति का प्रस्ताव

65-प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए 14 हजार करोड़ रुपये

66-ग्रामीण उद्यमिता के लिए 100 करोड़ रुपये

67-ईपीएफ योजना के तहत श्रमिकों के लिए न्यूनतम 1,000 रुपये की पेंशन

68-संस्थान बदलने पर भी कर्मचारियों का ईपीएफ खाता नंबर समान ही रहेगा

69-50 हजार करोड़ रुपये दलित योजना के लिए

70-बड़े शहरों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय 150 करोड़ रुपये देगा

71-1,000 करोड़ रुपये से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत

72-500 करोड़ रुपये ग्राम ज्योति योजना के लिए

73-सरदार पटेल की मूर्ति के लिए 200 करोड़ रुपये

74-सीधे विदेशी निवेश के लिए कुछ रियायतें

75-2019 तक हर घर में शौचालय की योजना

76-7060 करोड़ रुपये नए शहरों के लिए

77-बीमा क्षेत्र में एफडीआई 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत तक

78-बैंकिंग व्यवस्था को और मजबूत करेंगे

79-रक्षा में एफडीआई को 49 फीसदी तक लाया जाएगा

80-हम प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा देंगे

81-रोजगार को बढ़ावा देने वाले उद्योग जरूरी

82-कालाधन देश की अर्थव्यवस्था के लिए अभिशाप, इसे खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे

83-चालू वित्त वर्ष में 4.1 प्रतिशत राजकोषीय घाटे का लक्ष्य कठिन, लेकिन मैंने इसे चुनौती के तौर पर स्वीकार किया है

84-अगले साल 3.6 फीसदी वित्तीय घाटा रखने का लक्ष्य

85-खर्च प्रबंधन आयोग बनाएगी सरकार

86-घरेलू कंपनियों को भी एडवांस टैक्स रूलिंग की सुविधा देने का प्रस्ताव

87-2015-16 में वित्तीय घाटा कम कर 3 प्रतिशत पर लाएंगे

88-दलितों और आदिवासियों को खाद्य संरक्षण भी देंगे

89-रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स नहीं लाने जा रही है सरकार

90-हम निवेशकों के अनुकूल टैक्स नीति लाएंगे

91-बीते दो सालों ने हमारी चुनौतियां बढ़ाई हैं

92-लगातार मंदी कई उभरती अर्थव्यवस्थाओं में

93-विश्व अर्थव्यवस्था 3.4 प्रतिशत से बढ़ने की उम्मीद

94-भारतीय अर्थव्यवस्था को इन्हीं से रास्ता निकालना होगा

95-एनडीए के पहले बजट में मकसद नीति-निर्धारण

96-शुरुआती लक्ष्य 7-8 फीसदी वृद्धि दर

97-देश की बड़ी आबादी गरीबी रेखा के नीचे

98-सबका साथ सबका विकास लक्ष्य पूरा करना

99-टैक्स जीडीपी अनुपात सुधारने की जरूरत

100-बुनियादी क्षेत्र और विनिर्माण में वृद्धि जरूरी

Sunday, July 6, 2014

भारत के जांबाज़ सेक्युलर हीरो

लाउडस्पीकर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी या सेक्युलर हीरो बने बैठे हैं ? गंवार जनता तो है ही आपस में लड़ने मरने को ! यदि बीजेपी इसी तरह अपना उल्लू सीधा करती रही तो वो दिन दूर नहीं जब भारत में सिर्फ मुल्ले ही बचेंगे और मोदी की बुलेट-ट्रेन में मुल्ले ही सफर करेंगे बैंड-बाजा-लाउडस्पीकर लेकर! 


और ये शंकराचार्य ? हिन्दू धर्म के इस ठेकेदार ने अपना मुंह खोला की नहीं इस मुद्दे पर ? या केवल हिन्दू को हिन्दू से ही लड़ाना आता है ! जब मुल्लों के खिलाफ जहर उगलना होता है तो गंगा में डुबकी लगाने लगते हैं ?? सेफ डुबकी ! सेफेस्ट डुबकी ?

अरे दिलदारी तो "चीन" से सीखो ! रमज़ान के महीने में मुसलामानों के रोज़ा रखने पर बैन लगा दिया ! ये देश स्वदेशी का भी सम्मान करता है और अपने लोगों को स्वाभिमान से जीने का मौक़ा भी देता है ! दुश्मनों को भली भाँती पहचानता है ! वोट बैंक बनाकर अपना ज़मीर नहीं बेचता ! चुनाव अपने दम पर जीतता है !



Zeal

Tuesday, July 1, 2014

नेता पंगु बनाकर रखते हैं देश को

हम विदेशों से सामान खरीदते हैं , विदेश हमारी प्रतिभाओं को खरीदकर हमारा दिमाग खरीद लेता है !


फ्रांस, कनाडा, जर्मनी और सिंगापुर के उपग्रह भेजने में सक्षम है भारतीय इसरो (ISRO ) निर्मित PSLV -C -२३ नामक रॉकेट ! इससे सिद्ध होता है की भारतीय वैज्ञानिक इन विकसित देशों के वैज्ञानिकों से कहीं बेहतर हैं ! हमरी टेक्नोलॉजी बहुत उन्नत है ! वैसे भी विदेशों में भी ४२ % भारतीय ही बैठे हैं उच्च पदों पर ! उनकी बुद्धि का पूरा लाभ ले रहे हैं विदेशी ! अज्ञानी तो हमारे ही नेता जो अपने देश की प्रतिभाओं को नहीं पहचानते ! या फिर जानबूझ कर इनके पर कुतर देना चाहते हैं ताकि ये खुले आसमान में उड़ान ही न भर सकें ! अब स्वदेशी नहीं विदेशी सामान मगाएंगे , उनकी टेक्नोलॉजी खरीदने में पूरा देश बेच देंगे ! खुद पर भरोसा जो नहीं है !

हम विदेशियों पर जब तक आश्रित रहेंगे , तब तक तरक्की नहीं कर सकेंगे कभी ! पंगु ही रहेंगे !

हम विदेशों से सामान खरीदते हैं , विदेश हमारी प्रतिभाओं को खरीदकर हमारा दिमाग खरीद लेता है !

Irony