Showing posts with label The corrupt congress.. Show all posts
Showing posts with label The corrupt congress.. Show all posts

Saturday, April 28, 2012

चोर-चोर मौसेरे भाई

कांग्रेस के मनीष तिवारी का कहना है कि - "भाजपा को अब समझ लेना चाहिए कि जिनके घर शीशे के होते हैं वे दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते। "

मनीष तिवारी का ये गैरजिम्मेदाराना बयान बोंगारू लक्ष्मण के दोषी करार होने के बाद आया।

मनीष तिवारी चाहते हैं कि भाजपा वाले , अब कांग्रेसियों कि तरह चोर-चोर मौसेरे भाई बन जाएँ, और वे कांग्रेसियों कि गलीज हरकतों पर चुप्पी साध लें , ताकि बोफोर्स घोटाला, कॉमनवेल्थ, 2G और आदर्श घोटाले और काले धन में फंसे भ्रष्टाचारी चैन से रह सकें।

Monday, April 2, 2012

Congress exposed


  • कभी भागवद गीता के अपमान पर चुप रह जाती है।
  • कभी 2G घोटालों को पी जाती है
  • कभी अपनी धरोहर 'आयुर्वेद' में वर्णित द्रव्यों के दूसरे देशों द्वारा पेटेंट कराये जाने पर अविचलित रहती है।
  • कभी ३६६ क़त्ल करने वाले कसाब को शाही दामाद बनाकर पाले रखती है।
  • गिलानी जैसे अलगाववादियों के साथ 'मित्रवत' ओर जनरल वी के सिंह जैसे देशभक्त के साथ 'शत्रुवत' रहती है।
  • देश की जनता को रामनवमी की बधाई देती है ओर दूसरी और --रामसेतु--को तुडवाने का कुप्रयास करती है।

Monday, March 5, 2012

सबसे ताकतवर पार्टी

जो मुसलामानों का ईमान और स्वाभिमान खरीद ले , चुनाव आयोग के सिद्धांत खरीद ले , ऐसी ताकतवर पार्टी का नाम है कांग्रेस