आज जनसँख्या दिवस है !
विश्व जनसँख्या- ५.९ बिलियन !
भारत की जनसँख्या- १.१५ बिलियन !
आज चीन की जनसँख्या सबसे ज्यादा है , लेकिन २०३० तक भारत की जनसँख्या सबसे ज्यादा हो जाएगी.
विश्व की बढती जनसँख्या हमारे लिए अभिशाप साबित हो रही है ! जनसँख्या के अनुपात में हमारे पास तेल , खाद्य सामग्री और संसाधन कम होते जा रहे हैं ! ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है , मछलियाँ नष्ट हो रही हैं ! ईको सिस्टम डिस्टर्ब हो रहा है ! जंगल कट रहे हैं ! कार्बन डाई आक्साइड बढ़ रही है ! जरूरत है हमे इस समस्या पर ध्यान देने की ! हमारे पाठक तो जागरूक हैं , लेकिन वो आस पास के गाँव तथा काम करने वालों को जागरूक कर सकते हैं। !
एक माँ कितने बच्चों का भार वहन कर सकेगी? जरूरत है धरती माँ के ऊपर अत्यधिक भार न डाला जाये ! हमे अपनी आने वाली संतति के लिए विरासत में कुछ तो संसाधन छोड़ के जाना चाहिए !
समय रहते सचेत होने की आवश्यकता है !
१-बच्चे दो ही अच्छे !
२-छोटा परिवार, सुखी परिवार !
३-हम दो हमारे दो - एक हो तो और भी अच्छा !
सुखी और खुशहाल रहने के लिए बढती आबादी पर ध्यान देने की आवश्यकता है।