Showing posts with label cruelty. Show all posts
Showing posts with label cruelty. Show all posts

Thursday, March 8, 2012

इमानदारी और निष्ठा की सजा है- मौत

ऐसा नहीं की देश में इमानदारों की कमी है। लेकिन इमानदारी और निष्ठा दिखाने वालों की सजा है मौत। ग्वालियर के बामौर इलाके में एक IPS अधिकारी की ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी गयी, क्योंकि उन्होंने अवैध उत्खनन को रोकने का प्रयास किया था। उनकी पत्नी जो स्वयं एक आईएस ऑफिसर हैं और इस समय गर्भवती भी थीं, उनकी तो दुनिया ही उजड़ गयी। गुंडों ने इमानदारों की इमानदारी भी खरीद ली। जो बिकने को तैयार नहीं , उनकी ज़िन्दगी उजाड़ डाली। भ्रष्ट सरकार के राज में अनाचार। यथा राजा तथा प्रजा।