Monday, January 9, 2012

विद्वता,वैज्ञानिकता और बड़प्पन की मिसाल -- भारत भूषण जी

व्यक्ति की ज़िन्दगी में जन्म से लेकर उत्तरोत्तर कई पड़ाव आते हैं , जिनमें व्यक्ति अनेक अनुभव इकट्ठा करता है ! इन्हीं अनुभवों का लाभ नीचे की आने वाली पीढियां लेती हैं ! व्यक्ति की विद्वता और अनुभव उम्र बढ़ने के साथ बढ़ते जाते हैं! हम अपने बुजुर्गों से उनके प्यार और आशीर्वाद के साथ ही उनके द्वारा अर्जित विद्या और अनुभवों का लाभ लेते रहते हैं और वे हमें अक्षय पात्र की तरह देते भी रहते हैं!

ऐसे ही एक शानदार व्यक्तित्व का नाम है -श्री भारत भूषण ! ये एक ऐसे ब्लॉगर हैं जिन्होंने विविध विषयों पर अपनी लेखनी चलाई है ! इनके आलेखों में विद्वता, वैज्ञानिकता एवं हास्य का भी भरपूर आनंद लिया जा सकता है !

दलितों एवं पिछड़ी जातियों के लिए लिखे गए आलेखों द्वारा ब्लौगिंग के माध्यम से इनका विशेष योगदान है !

स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों से जूझते हुए भी सदा मुस्कुराते रहना इनके व्यक्तित्व का एक अभिन्न अंग है ! किन्हीं विषयों पर मतभेद होने पर भी , बिना लेखक की भावनाओं को ठेस पहुंचाए , अपनी बात को बेहद शालीनता के साथ रखना श्री भूषण जी की पहचान है !

साथी ब्लॉगर्स के साथ परस्पर स्नेह और सम्मान के भाव रखने वाले श्री भूषण जी बड़प्पन की मिसाल हैं ! Link
आइये मिलते हैं इनसे , इनके ब्लौग ---meghnet ---पर !

Zeal

25 comments:

महेन्‍द्र वर्मा said...

मैं भारत भूषण जी का ब्लाग नियमित पढ़ता हूं। उनके लेख बहुत सारगर्भित होते हैं। कम शब्दों में वे वो सब कुछ कह देते हैं, जो वे कहना चाहते हैं। मुझे उनके विचार और उन्हें व्यक्त करने की शैली पसंद हैं। वे विद्वान भी हैं, विवेकवान भी और विनम्र भी।
इस प्रस्तुति के लिए आपका आभार।

kshama said...

Bharat Bhushan ji ke blog pe jaake padh aayee...bahut rochak aalekh tha,lekin wahan tippanee nahee de paa rahee hun!

प्रवीण पाण्डेय said...

सुन्दर विश्लेषण कर परिचय कराने का आभार

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

अभी जाते हैं ब्लॉग पर.

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

लो जी अपने ब्लाग रोल में जोड़ लिया है मेघनेट को.

Kailash Sharma said...

भारत भूषण जी के ब्लॉग से पहले से ही परिचित हूँ..आपकी कलम से उनका परिचय बहुत अच्छा लगा...

Rakesh Kumar said...

भारत भूषण जी से परिचय कराने के लिए धन्यवाद आपका.

G.N.SHAW said...

पूर्णिमा का दिन और भारत भूषण जी के बारे में जानकारी , वाकई एक चिराग है ! इनकी टिप्पणिया भी आदरपूर्ण और सार गर्भित होती है ! ओल्ड is गोल्ड , मै तो मानता हूँ !मेरे ब्लॉग पर सर जी आते ही रहते है ! जानकारी हेतु आप को भी बहुत बधाई !

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया said...

सुंदर अभिव्यक्ति, भारत भूषन जी से परिचय कराने के लिए आभार ....
welcom to--"काव्यान्जलि"--

Atul Shrivastava said...

शुक्रिया परिचय कराने के लिए।

Dr.NISHA MAHARANA said...

अच्छा लगा।

Pragya Sharma said...

Thanks for this informative post.

रविकर said...

बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुति ||

Aruna Kapoor said...

भारत भूषन जी का परिचय बहु सुन्दर ढंग से आपने कराया है!...बहुत अच्छी जानकारी के लिए धन्यवाद!

दिवस said...

आदरणीय भूषण जी को मैंने अधिक पढ़ा तो नहीं है, किन्तु उनकी शानदार टिप्पणियों से उनके व्यक्तित्व का पता अवश्य ही चलता है| आपने सही कहा है, एक बेहद शानदार, विनम्र, सभ्य, शालीन व हंसमुख व्यक्तित्व के स्वामी है आदरणीय भूषण जी|
मैं भूहन जी का ब्लॉग अवश्य पढूंगा|
इश्वर से उनके अच्छे स्वास्थय की मंगल-कामना है| ईश्वर उन्हें दीर्घायु करे|
साथ ही आपको भी बहुत बहुत धन्यवाद| मानवता की एक मिसाल हमने आप में देखी है| दिन-प्रतिदिन आपके लिए मन में सम्मान बढ़ता जाता है|

Yashwant R. B. Mathur said...

भूषण अंकल हम सबके आदरणीय हैं।
उनके बारे मे यह पोस्ट पढ़ कर बहुत अच्छा लगा।


सादर

Bharat Bhushan said...

आपका आलेख पढ़ कर स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ :)) अच्छा डॉक्टर शब्दों से आरोग्य देता है. अब आप अगली पोस्ट जल्दी से लिख डालिए. मुझे उसकी प्रतीक्षा है.

आकाश सिंह said...

धन्यवाद |

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

भारत भूषण जी का परिचय कराने के लिए आभार॥

Anonymous said...

thanks for information\
iwill read his blogs from now

P.N. Subramanian said...

भारत भूषण जी हमेशा से मेरे इष्ट रहे हैं.

Anti Virus said...

सुंदर अभिव्यक्ति, भारत भूषन जी से परिचय कराने के लिए आभार ....

Arun sathi said...

बहुत बहुत आभार....

देवेंद्र said...

सुंदर परिचय व इसके लिये आभार।मकरसंक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें।

aarkay said...

एक अनुकरणीय व्यक्तित्व से परिचय करवाने के लिए आभार !