विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भारत देश का ! लेकिन कि इस लोकतंत्र कि रक्षा का दायित्व उठाने वाले मात्र मुट्ठी भर हैं ! जनता जब मतदान करती है तो राष्ट्रहित में करती है, किसी व्यक्ति विशेष कि उपासक होकर नहीं ! नेतृत्व में आस्था उस नेता का सम्बल होता है , लेकिन अंधभक्तों द्वारा नेताओं का चरण-चुम्बन उस नेता का नुक्सान करता है और देश में गुंडाराज ला देता है !
उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में बसपा से त्रस्त जनता ने अखिलेश यादव कि लहर को बना दिया ! जनता ने सोचा था कि अखिलेश इस राज्य को बेहतर बनाएगा ! शायद वो बेहतर बना भी पाता, लेकिन उसके अंधभक्त और अज्ञानी समर्थकों ने उसे पूरा बर्बाद कर दिया ! प्रदेश में गुंडाराज आ गया और अखिलेश यादव कि नेतृत्व-क्षमता और ऊर्जावान सोच ही समाप्त हो गयी !
इसी प्रकार इस बार लोकसभा चुनावों में जनता के बड़े हिस्से ने मोदी को जिताया है ! किन्तु एक बड़ा वर्ग आ भी आज भी उनके साथ नहीं है जो ये सिद्ध करता है कि देश में लोकतंत्र है ! सभी उपासक नहीं हैं किसी एक ही व्यक्ति विशेष के ! किन्तु भय एक बात का है कि कहीं मोदी-उपासक इस सरकार को भी बर्बाद न कर दें ! गुंडाराज न ला दें !मेरी पोस्टों पर आने वाले कुछ लोग मोदी के अंध-भक्त हैं जो देशहित में ना लिखकर पूर्वागहों से ग्रसित होकर टिप्पणी करते हैं , जिसमें वे अत्यंत खूंखार होकर दुराग्रह पर उत्तर आते हैं ! व्यक्तिवाद उचित नहीं है ! यदि वे इस तरह से काम करेंगे तो अखिलेश यादव के गुंडों और मोदी के गुंडों में कोई अंतर नहीं रह जाएगा !
निस्वार्थ होकर राष्ट्रहित में लिखिए , व्यक्तिवाद (किसी एक ही व्यक्ति कि उपासना) मत करिये तभी लोकतंत्र बहाल रहेगा !
उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में बसपा से त्रस्त जनता ने अखिलेश यादव कि लहर को बना दिया ! जनता ने सोचा था कि अखिलेश इस राज्य को बेहतर बनाएगा ! शायद वो बेहतर बना भी पाता, लेकिन उसके अंधभक्त और अज्ञानी समर्थकों ने उसे पूरा बर्बाद कर दिया ! प्रदेश में गुंडाराज आ गया और अखिलेश यादव कि नेतृत्व-क्षमता और ऊर्जावान सोच ही समाप्त हो गयी !
इसी प्रकार इस बार लोकसभा चुनावों में जनता के बड़े हिस्से ने मोदी को जिताया है ! किन्तु एक बड़ा वर्ग आ भी आज भी उनके साथ नहीं है जो ये सिद्ध करता है कि देश में लोकतंत्र है ! सभी उपासक नहीं हैं किसी एक ही व्यक्ति विशेष के ! किन्तु भय एक बात का है कि कहीं मोदी-उपासक इस सरकार को भी बर्बाद न कर दें ! गुंडाराज न ला दें !मेरी पोस्टों पर आने वाले कुछ लोग मोदी के अंध-भक्त हैं जो देशहित में ना लिखकर पूर्वागहों से ग्रसित होकर टिप्पणी करते हैं , जिसमें वे अत्यंत खूंखार होकर दुराग्रह पर उत्तर आते हैं ! व्यक्तिवाद उचित नहीं है ! यदि वे इस तरह से काम करेंगे तो अखिलेश यादव के गुंडों और मोदी के गुंडों में कोई अंतर नहीं रह जाएगा !
निस्वार्थ होकर राष्ट्रहित में लिखिए , व्यक्तिवाद (किसी एक ही व्यक्ति कि उपासना) मत करिये तभी लोकतंत्र बहाल रहेगा !
7 comments:
शासक किसी अश्व के समान होता है| घोड़ा बड़े काम का प्राणी है| बहुत उपयोगी होता| बहुत शक्ति होती है उसके पास| हमें यहां से वहां तुरंत ले जाता है| परन्तु है तो घोड़ा| यदि आपने लगाम नही लगाई तो बिदक कर ना जाने कहाँ-कहाँ दौड़ पड़े और अंत मे आपको कहाँ गिरा दे? इसलिए लगाम कसनी बहुत जरूरी है तभी वह उपयोगी है| सरकार भी एक गाड़ी है जिस पर यह देश सफर कर रहा है| यदि गाड़ी का हैंडल छोड़ दिया तो दुरघटना होना निश्चित है|
पता नही क्यों ये अतिवादी खुद पर भरोसा न कर देश किसी एक व्यक्ति के हाथ मे सौंप देना चाहते हैं? इन्हे खुद से ज्यादा गाड़ी पर भरोसा है इसलिए ना तो खुद स्टीयरिंग थामते हैं और न किसी को थामने देते हैं|
व्यक्तिवादी सोच सदैव विनाशकारी होती है| हमे स्वयं को परखना होगा कि इन चुनावों मे कहीं हमारी निष्ठाएँ राष्ट्र से इतर मोदी को समर्पित तो नहीं हो गईं?
यह अतिवाद आज फेसबुक पर गाली-गलौच तक सीमित है| कल यह गुंडाराज मे तब्दील होगा जैसा कि दिव्या जी ने पोस्ट मे अखिलेश के संदर्भ मे उदाहरण दिया है|
अत: स्वयं को राष्ट्रवादी कहने वालों, पहले अपनी निष्ठाओं को परखो| यदि आप मोदी भक्त हैं तो राष्ट्रभक्तों मे ना गिने स्वयं को| और फेसबुक पर अशिष्ट भाषा का प्रयोग ना करें|
राज्यों की प्रसाशनिक ब्यवस्था प्रांतीय सरकारों के हाथ मे है केंद्र क्या कर सकता है अभी कुछ करे तो आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो जाएगा और मीडिया कहेगी की बीजेपी सेकुलरिष्टो को परेसशन कर रही है लेकिन अवस्यकता पड़ने पर गृहमंत्री को बात करनी चाहिए।
वैसे भी मुलायम और अखिलेश से कोई उम्मीद नहीं ये तो सेकुलर के नाम पर देशद्रोह कर रहे हैं।
सहमत आपकी बात से ... सोचना समझना और सही गलत का निर्णय करने की सूझ बूझ जरूरी है ... अंकुश भी जरूरी है ऐसी सोच पर ...
[url=http://www.micepecs.com/MK.html][b]michael kors handbags outlet[/b][/url]Next came the follow-up question, "What makes them on that basis good your puppy asked.Hmm my very own initialhints and tips you will see that myself were as follows:Is points going to be the way they run their offense thus intentionally, sharing going to be the basketball, exploiting mismatches and executing down the road score, possession situations? Maybe ...[url=http://www.smalko.com/MK.html][b]michael kors handbags[/b][/url]The final, reassuring words back and forth from going to be the cockpit ?? "All right,in line with the night ?? were spoken you will experience that air traffic controllersafter the fix their xbox had already been disabled, and whoever was speaking from going to be the cockpit has been doing do not mention any difficulty aboard.[url=http://www.smalko.com/MK.html][b]michael kors handbags outlet[/b][/url]In 2010, President Obama proclaimed March 31 as Cesar Chavez Day. The walt disney movie opens everywhere in the theaters all over the March 28. LOS ANGELES (Reuters) often The animated princesses similar to Disney hit"Frozen" reclaimed going to be the surpass for instance going to be the Billboard 200 album chart all over the Wednesday as going to be the soundtrack to learn more about the juggernaut disneymovies beat many of the new entries to No. 1.[url=http://www.micepecs.com/MK.html][b]michael kors outlet[/b][/url]In Berlin,the German government's human rights commissioner, Christoph Straesser, called throughout the Turkey to learn more about reverse going to be the decision immediately. Britain's Foreign Office said social media had an all in one"vital a part to explore play"all over the up to date democracy.[url=http://www.smalko.com/MK.html][b]michael kors outlet[/b][/url]
I just wanna input that you have a very good site and I enjoy the design and also artcles in it.
Here is my weblog harga vigrx plus
Hi to all, how is everything, I think every one is getting more
from this site, and your views are fastidious in support of new people.
Feel free to visit my website: seo ()
Post a Comment