Friday, February 11, 2011

दो घडी वो जो पास आ बैठे , हम ज़माने से दूर जा बैठे ..

हर कवि अपनी पत्नी के लिए एक कविता लिख देता है , और पत्नी के लिए वो एक सबसे हसीन तोहफा होता हैपहली बार मुझे दुःख हो रहा है की मुझे कविता लिखनी क्यूँ नहीं आतीकाश मैं भी एक कवियत्री होती तो अपनी शादी की सालगिरह पर आज अपने पति के लिए एक कविता लिखती

लेकिन नहीं , मुझे तो सिर्फ सरल शब्दों में लिखना आता है , भाषा में कोमलता और लोच कैसे लाते हैं , मुझे आता ही नहींइसलिए पति श्री समीर जी से जुडी कुछ खट्टी , कुछ मीठी , कुछ चरपरी बातें जो शायद ज्यादातर पति पत्नी के मध्य होती होंगी , यहाँ लिख रही हूँदोनों में से कोई किसी से कम नहीं पड़ना चाहतानहले पे दहला लगाने और ताने मारने में पतियों का भी जवाब नहीं

अब मेरे जैसे बिना लोच वाले लोगों का प्यार होना तो संभव नहीं था इसलिए माता पिता ने मदद ली "Times of India matrimonial " कीभला हो इन अखबार वालों का , जिनसे हज़ारों कन्याओं का विवाह तो हो जाता है , और माता पिता भी अपने दायित्वों से मुक्त हो जाते हैं, एक पढ़े-लिखे दामाद कों पाकर

खैर श्रीमान आये हमारे द्वार सपरिवार , मुझे ठोंक बजा कर जांचने-परखने । इससे पहले कि हिंदी फिल्मों की तर्ज पर सासू माँ ये कहती की चल कर दिखाओ , बोल कर दिखाओ , हमने स्वयं ही घर का एक चक्कर लगा दिया और हाथ जोड़कर ' नमस्ते " कह दियालड़की , लंगड़ी - गूंगी नहीं है , इसका प्रमाण पत्र मिल गयागनीमत तो ये समझिये कि मुझसे ये नहीं कहा - " बेटी ज़रा भजन गा कर तो सुनाओ " । अगर कहीं मैंने अपने सुर दिखाए होते तो रिश्ता कैंसिल हो गया होता और दिव्या कुंवारी होतीभला हो उन भलमानस पुरुषों का जो 'बकरी ' जैसी एक लड़की कों जब देखने आते हैं और अपनी " हाँ " कहकर अभयदान दे जाते हैं

खैर , लड़का लड़की कों पांच मिनट वार्तालाप करने का मौक़ा दिया गया ताकि वो दोनों अपने भावी जीवन साथी कों समझ और परख लेंवाह जनाब वाह ! इतना जटिल कार्य मात्र मिनट में ? तीन मिनट बीत गए हम अगूंठे से फर्श खुरचते रहेफिर समीर जी कों एहसास हुआ - " शरमा के यूँ ही खो देना ..." । हिम्मत करके उन्होंने मुझसे पूछा - " आपको अपने पति में कौन सी खूबियाँ चाहिए ? "

हमने घडी देखी - मात्र एक मिनट बचा था भावी जीवन साथी से वार्तालाप के लिएमन में सोचा - मंत्री का बेटा है, इंजिनियर है , घमंडी होगा , नकचढ़ा भीअब तक तीन सैकड़ा कों रिजेक्ट कर चुका है , मुझे भी इनकार कर ही देगाइतना ख़याल आते ही मेरे अन्दर की स्त्री ने चेतावनी दी - " दिव्या छोड़ना नहीं इसे , कह दो सब साफ़-साफ़ " । मैं ख्यालों से वापस लौटी , मात्र चालीस सेकेण्ड बचे थेहमने बिना समय गँवाए कहना शुरू किया - " आपका बायो डाटा देखा था , आपके पास वो सब खूबियाँ हैं जिसकी कल्पना एक स्त्री करती है , लेकिन मुझे सिर्फ एक ही बात का डर है की कहीं आप मुझे रिजेक्ट कर देंइसलिए , यदि आप की हाँ है तो मेरी भी हाँ हैलेकिन यदि आपके मस्तिष्क के किसी कोने में " ना" है तो मेरा इनकार लेकर जाइएगा मेरे घर सेइनकार करने का अधिकार एक लड़की का भी है। "

अरे ! ये क्या ? लड़कों कों लड़कियों की कौन सी अदा भा जाए पता ही नहीं होतासमीर जी कों मेरा " अकडूपना " भा गया

उनका काफिला मेवे-मिष्ठान खाकर विदा हुआऔर जाने के आधे घंटे बाद आदरणीय ससुर जी का फोन गया की उनकी तरफ से रिश्ता पक्काबस फिर क्या था लड़की के माता पिता तो अपनी लाडली बेटियों कों विदा करने में ही अहोभाग्य समझते हैंज़रा भी ममता नहीं , तुरंत हाँ कर दीउसी शाम १४ अक्टूबर कों फलदान और रात्रि में सगाई की रस्म पूरी हो गयीअगली सुबह उनका कारवां इंदौर के लिए रवाना हो गया

दिवाली की छुट्टियों के बाद मैं वापस हॉस्टल गयीश्रीमान मुझसे मिलने नवम्बर में होस्टल " बनारस" आये। । एक बवाला करने वाली रिपोर्टर "जूनियर " ने सूचना दी - " दिव्या दीदी पूरे होस्टल में अफवाह है की आपका बॉय-फ्रेंड आपसे मिलने आया है "। मैंने कहा - " मूर्खों , बॉय-फ्रेंड कहाँ है मेरी किस्मत में , ये तुम लोगों के जीजू हैं , आदर-सम्मान से पेश आओ और अफवाहों कों विराम दो "

शाम कों श्रीमान समीर जी की हॉस्टल में आमंत्रित थेफस्ट ईयर से लेकर फ़ाइनल इयर तक की सभी जूनियर- सीनियर वहां उपस्थित थींजनाब के तो मज़े हो गएबेहतरीन गायक होने का इन्होने लाभ उठाया सुन्दर-सुन्दर जूनियर्स की फरमाइश पर इन्होने गाना सुनायाजो गाना इन्होने सुनाया वो था किशोर जी का गाया हुआ - " कहना है , आज तुमसे ये पहली बार , तुम ही तो लायी हो जीवन में मेरे ...." । इसके बाद से वो गाना जब भी रेडियो पर आता था , तो मेरे रूम पर knock होने लगती थीदरवाज़ा खोलने पर सभी जूनियर्स एक ही सुर में - " दीदी आपका वाला गाना रहा है " । हॉस्टल में आने वाले पत्रों का dissection , जूनियर्स द्वारा होता था पहले , फिर खुला हुआ लिफाफा मुझे सौंपा जाता था एहसान के तौर परक्या दिन थे वो भी हॉस्टल के !

११ फ़रवरी ( वसंत पंचमी ) कों विवाह संपन्न हो गया

विवाह के बाद -फुर्सत के पलों में हम दोनों का एक ही विवादमैं कहती थी Love marriages ज्यादा successful होती है , और वो वकालत करते थे arranged marriages कीसन्डे कों सुबह से लेकर दोपहर तक कभी पालिटिक्स तो कभी अध्यात्म पर चर्चा होतीहम दोनों ही एक दुसरे कों बता देना चाहते थे की कम समझना - "तुम डाल-डाल , तो हम पात-पात !

एक बार साहब तैयार हो रहे आफिस के लिए , हमने सूचना दी - " मैं एक किताब लिख रही हूँ "

दाढ़ी बनाते हुए उन्होंने मुझसे पूछा " विषय क्या है ? "

हमने कहा , स्त्री और पुरुषों में समानता पर लिखूंगीऔर स्त्रियों से ये अपील करुँगी की वे स्वयं कों पुरुष से बेहतर समझें और यदि उनकी बराबरी करना चाहती हैं तो स्वयं कों थोडा नीचे गिरायेंथोडा violent बनें, शराब आदि पियें , बच्चों और परिवार कों वक्त कम दें तथा आफिस और दोस्तों के साथ मस्त रहेमेरी बात सुनकर हँसने लगेमुझे बहुत गुस्सा आई , पूछा , हंस क्यूँ रहे हैं तो बोले - " महिलाओं में तुम्हारी किताब "बेस्ट सेलर" रहेगी लेकिन पुरुषों कों offend करेगी " । खैर , बुद्धिमान श्रीमान के उपहास के बाद हमने उस पुस्तक कों लिखने का विचार त्याग दिया

एक दिन मुझसे नाराज़ हो गएमुझसे बोले - " जाओ , अपने मइके चली जाओ " हमने कहा - यही मेरा घर हैFor a change , आप अपने मइके रह आइये थोड़े दिन , मैं भी शोर्ट-कट खाना बनाउंगी और चैन से दूरदर्शन देखूंगी " । वो दिन और आज का दिन , इतना funny ताना दुबारा नहीं मिला

एक बार मैंने इनसे पूछा - आपको सबसे अच्छा कौन लगता है ? तो बोले - " मम्मी का स्वभाव सबसे अच्छा लगता है " मुझे वो बात बहुत अच्छी लगी थी उस दिनमेरी माँ जो अब जीवित नहीं हैं , मुझसे कहती थीं हमेशा - " बेटा , समीर का दिल बहुत कोमल है , तुम उनका ध्यान रखना " ।

एक दिन बहुत सीरियस होकर मुझसे बोले - " दिव्या तुमसे अच्छा कोई दूसरा क्यूँ नहीं लगता " । मैंने उसे एक पति द्वारा मिला हुआ सबसे उम्दा compliment की तरह लिया। (वैसे ये वक्तव्य तीन वर्ष पूर्व मिला था , और शेष जीवन इसी इकलौते compliment के दम पर गुजारना है ।)

कभी-कभी प्रशंसा भी करते हैं मेरी , कहते हैं - " बहुत सुन्दर हो " । जब उत्सुक होकर पूछती हूँ , क्या सुन्दर लगता है ? तो कहते हैं - " तुम्हारी डिब्बे जैसी आँख और पकौड़े जैसी नाक "। उफ़ ! अपनी तो तमन्ना ही रह गयी कोई ग़ज़ल कहते मुझ पर !

आजकल जब मैं फोन लगाती हूँ तो कहते हैं - " दस मिनट में ring back करता हूँ , ज़रा मीटिंग में हूँ " । मैं कोई कम थोड़े ही हूँ , जब इनका फोन आता है तो हम भी कह देते हैं शान से - " ज़रा ठहरिये , मैं "ब्लॉगिंग" में हूँ। "। उफ़ ! ये ब्लॉगर पत्नियाँ !

जब इन्हें मुझसे कोई काम करवाना होता है तो मैं बहुत इमोशनल अत्याचार करती हूँसाफ़ साफ़ शर्त है की "मेरा लिखा एक लेख पढना होगा "। बेचारे मन मारकर मेरी पोस्ट कों झेलते हैंफिर अगली शर्त - " टिप्पणियां भी पढ़िए " । जब पूरा पढ़ लेते हैं तो जले पर नमक छिड़कते हैं और सारी नकारात्मक टिप्पणियों की प्रशंसा करते हुए कहते हैं - " ठीक कह रहा / रही है "

मैं गुस्से में पूछती हूँ - " पिछले जनम में क्या थे मेरे ? " । तो मुस्कुराकर कहते हैं - " साथी ब्लोगर "




208 comments:

1 – 200 of 208   Newer›   Newest»
Sushil Bakliwal said...

आप सहित श्रीमान समीरजी को वैवाहिक वर्षगांठ पर हार्दिक बधाईयां....

राज भाटिय़ा said...

अरे वाह बहुत सुंदर हमारी कहानी भी कुछ कुछ मिलती हे, कई बार मन मे आया लिखू, लेकिन फ़िर सोचा नही उसे पढ कर लोग हम दोनो को बुद्धु ही कहेगे, लेकिन अब बल मिल गया , ओर अब लिखू गां , आप की यह *दो घडी* बहुत सुंदर लगी, धन्यवाद

दिवस said...

आदरणीय दिव्या जी आपको विवाह की वर्षगाँठ की बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं| ईश्वर करे आपके जीवन में ये खुशियाँ सदा बनी रहें| आप दोनों का प्रेम सदा बना रहे| आपसे छोटा हूँ किन्तु आपके लिये दुआ करने का अधिकार तो रखता हूँ|

आज कुछ हट के लिखा| कुछ व्यक्तिगत किन्तु अच्छा लगा| आपका लेखन तो आज हट के है ही इसलिए आज इस उपलक्ष में टिप्पणी भी कुछ हट के करने का मन कर रहा है| शादी का अनुभव तो मुझे नहीं है क्यों कि ईश्वर की कृपा से अभी कुंवारा ही हूँ और आगे भी ऐसी ही इच्छा रखता हूँ| किन्तु रिश्तों की अहमियत तो जानता ही हूँ| जब भी कभी अपने घर जाता हूँ तो माता पिता व भईया भाभी को इसी प्रकार की हरकतें करते देखता हूँ जैसी कि आज आपने अपने लेख में बताईं| कुछ खट्टी कुछ मीठी, इसी प्रकार जीवन का आनंद लेती| शायद वे भी आप की तरह हैं| सोच रहा हूँ अपनी भाभी को भी ब्लॉगिंग की लत लगा दूं, फिर आएगा मज़ा जब वो भी करेंगी भैया पर इमोशनल अत्याचार| फिलहाल तो ब्लॉगिंग की बीमारी घर में सिर्फ मुझे ही है|

आपको बहुत बहुत धन्यवाद क्यों कि आज आपका लेख पढ़ कर घर की याद आ गयी| चलते चलते फिर से आपको ढेरों शुभकामनाएं|

सादर

दिवस...

Rajesh Kumar 'Nachiketa' said...

बहुत रोचक घटना....वैसे मैं भी तक इनमे से किसिई से भी वंचित (?????) हूँ....
किअविताएं लिखने का मन तो करता है मगर किसपर लिखूं समझ नहीं आता तो वापस भक्ति पे या वीर रस पे लिख देता हूँ....

अभी अभी लिखा गया मुक्तक....गरमा गरम....
युद्ध का बिहुल क्यों बजवाते हो
मरने मारने को क्यों ललकारते हो.
काम चल जाए अगर बस नज़र से ही.
ये तोप औ बन्दूक क्यों चलवाते हो??

बताइयेगा कैसा लगा....
प्रणाम.
शादी की वर्षगाँठ की शुभकामना....

Patali-The-Village said...

आप की यह दो घडी बहुत सुंदर लगी| आपको विवाह की वर्षगाँठ की बहुत बहुत बधाइ| धन्यवाद|

डॉ टी एस दराल said...

बहुत बढ़िया संस्मरण । रोचक अंदाज़ ।
वैवाहिक वर्षगांठ की आप दोनों को हार्दिक बधाई ।
पति पत्नी के बीच चहुलबाजियां जीवन में रस घोलती रहती हैं ।

जयकृष्ण राय तुषार said...

डॉ.दिव्या जी आज अगर किसी कारण वश ब्लॉग पर नहीं आ पता तो शुभ अवसर पर चूक हो जाती |आपको पुरे इलाहबाद की ओर से सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएँ |जिस तरह अभिव्यक्ति के अनेकों माध्यम होते हैं यथा कला /कविता उसी तरह प्रेम को अभिव्यक्त करने के लिए आप कोई भी माध्यम चुन सकतीं है आपका कवि होना आवश्यक नहीं है |मेरे ब्लॉग पर आज आपके काम के एक दो शेर हैं ...आप उन्हें भेंट कर सकतीं है आपके सुखमय वैवाहिक जीवन की मंगल कामना के साथ .सादर

अनूप शुक्ल said...

बहुत खूब! बधाई!

Arvind Jangid said...

आपको और श्री समीरजी को वैवाहिक वर्षगांठ पर हार्दिक बधाईयां,

"मैं ख्यालों से वापस लौटी , मात्र चालीस सेकेण्ड बचे थे....."

वाह टाइम मैनेजमेंट तो कोई आपसे ही सीखे !

rashmi ravija said...

दिव्या, शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई और करोड़ों शुभकामनाएं :)
बहुत ही रोचक अंदाज़ में लिखा है...ऐसे ही कभी हल्की-फुलकी पोस्ट लिख दिया करो...दोनों रिफ्रेश हो जाएंगे...लिखने वाले भी..पढनेवाले भी :)

वाणी गीत said...

पति पत्नी का रिश्ता इन्ही खट्टे-मीठे पलों को साथ बिताने से हर दिन और मजबूत होता है ...आप दोनों के बीच प्रेम सदा ही बना रहे ....वैसे कितने वर्ष हो गए आप दोनों को साथ लड़ते- झगड़ते??
महिलाओं की पत्रिकाओं में पति पत्नी को रिझाने के अनगिनत सुझाव होते हैं ...मीठा बोलो , जो भी गिफ्ट दे , ख़ुशी ख़ुशी स्वीकार करो , कभी शिकायत मत करो ....मानो रिश्ता नहीं, बंधन है ...इन रिश्तों की जीवन्तता तो इसे सहज जीने में ही है ..

विवाह की वर्षगाँठ की बहुत शुभकामनायें ....!

विशाल said...

आपकी शैली में वैवाहिक जीवन के सुन्दर संस्मरण पढ़े.बहुत ही दिलचस्प.
आपका लेखन समय बाँध देता है.
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए ढेरों शुभ कामनाएं.

संजय भास्‍कर said...

रोचक अंदाज़ ।
शादी की वर्षगाँठ की शुभकामना....

Udan Tashtari said...

बेहतरीन लेखन!!

विवाह की वर्षगाँठ की बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं|

अजित गुप्ता का कोना said...

विवाह की वर्षगाँठ पर आप दोनों को हार्दिक बधाई।

प्रवीण पाण्डेय said...

आपकी मधुर स्मृतियाँ किसी कवित्व से कम नहीं। अपना लिखा पढ़वाये रहिये।

OM KASHYAP said...

सबसे पहले शादी की वर्षगाँठ की बहुत बहुत शुभकामना.
एक हकीकत पेश की आपने
आपका शुक्रिया....

OM KASHYAP said...

सबसे पहले शादी की वर्षगाँठ की बहुत बहुत शुभकामना.
एक हकीकत पेश की आपने
आपका शुक्रिया.....

amit kumar srivastava said...

बहुत बहुत शुभकामनाएं । ईश्वर करे आपके जीवन में "दिव्य-समीर" सदा बहती ही रहे ।

पी.एस .भाकुनी said...

बहुत बढ़िया संस्मरण । रोचक अंदाज़ ।
आपको विवाह की वर्षगाँठ की बहुत बहुत बधाइ| धन्यवाद|

ѕнαιя ∂я. ѕαηנαу ∂αηι said...

सर्वप्रथम आपको और समीर जी को "शादी की वर्षगांठ" की बधाई। अपने ही जीवन के नाज़ुक पन्नों पर कलम चलाना बहुत ही मुश्किल काम है पर आपने इसे बख़ूबी , संतुलित व रोचक तौर से निभाया है इसके लिये भी आप मुबारकबाद के मुस्तहक़ हैं ।

डा० अमर कुमार said...


चलो हटो.. काहे को यूँ बनाओ बतियाँ !
अनोखा अँदाज़े बयाँ,
बधाईयाँ दोनो को

Satish Saxena said...
This comment has been removed by the author.
Satish Saxena said...

पति है जीवनभर का साथी
दुःख के साथ ख़ुशी का साथी
तेरे होते कभी अकेलापन
महसूस न करने पाए ,
सदा सहायक रहो पति की, हर अभिलाषा पूरी होगी !
पहल करोगी अगर नंदिनी,घर की रानी तुम्ही रहोगी !


http://satish-saxena.blogspot.com/2008/07/blog-post_14.html

Deepak Saini said...

शदी की वर्षगाँठ की बहुत बहुत बधाई
बहुत ही रोचक अंदाज मे आपने लिखा है (पति श्री समीर जी को गिफ्ट दिया है )
एक बार फिर बधाई

सदा said...

यह मधुर यादें ...हमेशा आपके जीवन में यूं ही मधुर रहें ..

आज के दिन आप दोनो के लिये मेरी यही शुभकामनायें ...।

प्रवीण said...

.
.
.
Divya ji,

Happy Wedding Anniversary !

I can't stop myself from adding that if you are exactly like your blogwood persona in real life too... ie... aggressive, outspoken, unpredictable, fierce fighter, moody & sometimes inconsistent too !... then SAM is really a great husband !

He should seriously start thinking about writing his blog... so that poor souls like me can benefit from his example.. . :))


...

प्रकाश गोविंद said...

रिश्तों की मिठास लिए बहुत बढ़िया संस्मरण ।
अंदाज़-ए-बयां बेहद दिलचस्प
-
-
आपको विवाह की सालगिरह की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

Unknown said...

आपको विवाह की वर्षगाँठ की बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं| ईश्वर करे आपके जीवन में ये खुशियाँ सदा बनी रहें| आप दोनों का प्रेम सदा बना रहे

vandana gupta said...

दिव्या जी आपको विवाह की वर्षगाँठ की बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं…………बहुत ही रोचक रही यादें बस ऐसे ही खट्टी मीठी यादो के साथ ज़िन्दगी गुजरती रहे………पढते पढते ऐसा लग रहा था जैसे सामने बैठकर ही सुना रही हो सारा किस्सा……………ये खुशियां यूं ही बनी रहें।

Rakesh Kumar said...

'vo do ghadi jo paas aa baithe,hum jamane se door ja baithe'.Lakin aap jamane se door kahan
gaye.Aap to aur bhi jamane ke najdik aagye,unko
pichle janam me bhi saathi bloger banva kar.
Pavitra pawan milan ki anmol bela ki saalgirah per hardik shubkamanaye.Prabhu se prarthana hai ki yeh milan atoot,pragad aur chirmangalmay rahe.

केवल राम said...

बहुत बढ़िया संस्मरण ....आपका अंदाज- ए- वयां पसंद आया ...आपको वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनायें ....यूँ ही सदा प्रसन रहो ...शुक्रिया

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " said...

दिव्या जी ,
बहुत आनंद आया आपका सजीव संस्मरण पढ़कर |
ईश्वर आप दोनों की जोड़ी को सदियों तक हर्षोल्लास के साथ सलामत रखे !

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) said...

सर्वप्रथम आपको और समीर जी को "शादी की वर्षगांठ" की बधाई...आप दोनों के बीच मधुर प्रेम सदा ही बना रहे ...

मुकेश कुमार सिन्हा said...

Happy Anniversery Doctor:)

मदन शर्मा said...

दिव्या जी आपकी अंदाज़-ए-बयां की शैली बहुत ही सरल और गज़ब की है. आपको विवाह की वर्षगाँठ की बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं…

palash said...

दिव्या जी आपको और समीर जी को विवाह की वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाये ।
आपने कितने सरल मन से अपनी यादें हम सबके साथ बाँटी ।

चिर काल तक रहे सुहाग तेरा
चिरकाल तक रहे सौभाग्य तेरा

Rahul Singh said...

अगले जनम की प्‍लानिंग करके रखने पर क्‍या विचार है आप दोनों का, वैसे हमारी ओर से तो जोड़ी सदा सलामत रहे.

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

:) :), anyway, Congratulations and best wishes !!

निवेदिता श्रीवास्तव said...

विवाह की वर्षगांठ की बहुत सारी बधाइयां .....
जीवन में इस नोक-झोंक का नमक बना रहे .....

कुमार संतोष said...

आदरणीय दिव्या जी आपको और श्री समीरजी को विवाह की वर्षगाँठ की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं !

बहुत सी प्यारी यादें आपने हम सबके साथ बांटी बहुत अच्छा लगा !

"भाषा में कोमलता और लोच कैसे लाते हैं, मुझे आता ही नहीं"

आपकी लेखन कला देख कर तो बिलकुल भी नहीं लगा की भाषा में कोमलता और लोच कैसे लाते हैं आपको पता नहीं होगा !

हमें तो बहुत आनंद आया आपका संस्मरण पढ़कर

आभार !!

VIVEK VK JAIN said...

Badhaiya. :-)

vijaymaudgill said...

शादी की वर्षगांठ की बहुत-बहुत बधाई। आपकी स्मृतियां भी बहुत ख़ूब हैं। बिल्कुल रिफ्रेश कर दिया आपने।

सुधीर राघव said...

वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई..

दिलबागसिंह विर्क said...

वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई.

महेन्‍द्र वर्मा said...

विवाह की वर्षगांठ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आप दोनों हमेशा इसी तरह प्रसन्न रहें।

उन्मुक्त said...

शादी की सालगिरह पर शुभकानायें।

ashish said...

जरा हट कर , एकदम मनोरंजक , लेकिन उत्तम भावो और विचारो से लड़ी फदी इस सुन्दर आलेख इ लिए आपका आभार . आपको वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाये

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...

आदरणीया दिव्या जी
और
आदरणीय समीर जी

~*~शुभ विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं !~*~

इस अवसर पर आपके लिए कहूंगा -
जीवन में खिलता रहे बारह मास बसंत !
ख़ुशियों का सुख-हर्ष का , कभी न आए अंत !!

आज अगर आपकी पोस्ट नहीं देखता -पढ़ता तो बाद में बहुत अफ़सोस होता ।
आपकी लेखनी तो किसी विषय पर चले … कमाल ही करेगी ।
कवयित्री न होने का मलाल न करें :)


बसंत पंचमी सहित बसंत ॠतु की भी हार्दिक शुभकामनाएं !
- राजेन्द्र स्वर्णकार

Atul Shrivastava said...

दिव्‍या जी, विवाह की वर्षगांठ की आपको ढेरों बधाईयां। आपके हास्‍टल के किस्‍से और आपको देखने आने वाले आपके भावी पति से वार्तालाप की आपकी शैली दिल को छू गई। भगवान से दुआ है कि आप दोनों का परिवार हमेशा सुखी रहे और यह भी कामना है कि आपके 'वो', उन्‍हें मैं जीजाजी कह सकता हूं न, किसी दिन आपके पोस्‍ट पर कमेंट लिखें।
एक बार और बधाई हो आपको।

राज भाटिय़ा said...

अरे सच मे हम बुद्ध ही हे जी... लिजिये हमारी तरफ़ से भी आप को शादी की बहुत बहुत्ज़ बधाई ओर शुभकामनाये, मै हमेशा अपनी शादी वाले दिन को भुल जाता हुं बीबी इशारो से समझाती हे कि आज कोई खास दिन हे, एक बार मुझे कुछ समझ नही आया तो मै खीज सा गया कि क्या इशारो से समझा रही हो साफ़ साफ़ कहो जो कहना हे, ओर थोडा ज्यादा गुस्सा होगया, तभी भारत से साली का फ़ोन आया तो याद आया कि अरे आज तो हमारी शादी की साल गिरह हे, लेकिन अब बीबी मुंह फ़ुला कर बेठी थी, हम मनाने के मुड मे गये तो हम ने मनाते हुये कहा कि अजी अभी तो सात जन्मओ तक हमे भुगतना हे चलो मान जाओ, बीबी झट से बोली यह सातमा ही हो, ओर फ़िर हम सब खुब हंसे..

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

बहुत बहुत बधाई..

Manish said...

दिव्या जी
आपको और श्री समीरजी को विवाह की वर्षगाँठ की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं!
समीर जी और आप दोनों ही भाग्य-शाली हैं.. जो एक दुसरे को पाया
सच है की जोड़ियाँ ऊपर वाला (मतलब ईश्वर ) बनता है

कमाल किया है आज आपने
आप ऎसी शैली में भी लिख सकती है ! क्या संस्मरण है..बहुत खूब
मुझे तो काका हातरसी जी याद आने लगे
आप का व्यक्तित्व बहु- आयामी है

गंभीर सामाजिक चिंतन पर लेख लिखने वाली आप...

जीवन के सरस हास्य-विनोद पर भी ऐसी प्रस्तुति दे सकती है

आपने तो काव्य- प्रतिभा ना होने की बात कही है
पर सच कहूँ तो मुझे तो ये लेख काव्यात्मक शैली वाला ज्यादा लगा निभंधात्मक कम
सौभाग्य से आज ही ब्लॉग पर आया.. वरना तो मैं आपको पढने से चूक जाता..

एक बार फिर आपको और श्री समीर जी को सुखी जीवन की शुभ-कामनाएं..

काफ़िर..

ZEAL said...

.

टिप्पणियों में मिले आप लोगों के स्नेह , आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं का हम दोनों की तरफ से ह्रदय से आभार । सभी ब्लोगर मित्रों ने अपनी-अपनी टिपण्णी में इतनी अच्छी बातें लिखीं थीं , की पढ़कर मुस्कराहट आ गई । हर किसी के साथ , मन ही मन मेरा एक संवाद भी हुआ । संवादों की ये मिठास मेरे साथ हमेशा रहेगी ।

ख़ुशी के इस मौके पर मेरे साथ रहकर इसे और भी ख़ास बनाने के लिए आप सभी एक बार पुनः आभार ।

.

Bharat Bhushan said...

विवाह की वर्षगांठ पर बधाइयाँ.....ढेर सारी. कल आपकी पोस्ट पढ़ रहा था कि तभी एक रिश्ते की बात लेकर मेरे समधी मेरी सहायता लेने के लिए आए. आपकी खुशी से चहचहाती पोस्ट से मैं प्रफुल्लित महसूस कर रहा था....तुरत चले और एक रुके मामले को रवानगी दे आए. आज टिप्पणी लिख रहा हूँ. ईश्वर से प्रार्थना है कि आपका जीवन खुशियों से भरा रहे.

सहज समाधि आश्रम said...

विवाह की वर्षगाँठ की बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं|

मनोज कुमार said...

कास कि यह अकड़ूपन सब लड़की दिखाए!!
आपके वैवाहिक वर्षगांठ पर कामना है कि आपका जीवन मंगलमय और खुशियों से भरा रहे।

Irfanuddin said...

hhmm.. i think i am little late here...

Your anniversary is a time
For sharing your affection;
It’s obvious the two of you
Have quite a deep connection!

I send glad congratulations
And heartfelt wishes, too,
For joyful happiness and love
In everything you do !

Best Wishes,
irfan

aarkay said...

देर से ही सही, आपको विवाह की वर्ष गाँठ की हार्दिक शुभकामनाएं !

Unknown said...

शादी की सालगिरह पर शुभकानायें..बहुत सुंदर लगी, धन्यवाद

कुमार राधारमण said...

कविताओं की उड़ान अक्सर कृत्रिम होती है। इसलिए,अक्सर,कवियों का दाम्पत्य जीवन सामान्य नहीं पाया जाता। बात तो तब है जब जीवन में काव्य-धारा प्रवाहित होने लगे। नोंक-झोंक इसी का हिस्सा हैं।

आचार्य परशुराम राय said...

डॉ.दिव्या,
सर्वप्रथम आप दोनों को विवाह की वर्ष-गाँठ पर हार्दिक बधाई और आपके सरस वर्णन को पढ़कर मन मुग्ध हो गया। एक बार पुनः आप दोनों पति-पत्नी को हृदय से बधाई।

गिरधारी खंकरियाल said...

दिव्या जी शादी की साल गिरह तो क्या आपने तो पूरी बारात ही दिखा दी . शादी की साल गिरह पर ढेर सारी शुभकामनाये

वृक्षारोपण : एक कदम प्रकृति की ओर said...

दिव्या जी! विवाह की वर्षगाँठ पर
बहुत-बहुत शुभकामनायें।




आपसे निवेदन है कि इस महत्त्वपूर्ण अवसर पर आप एक वृक्ष अवश्य लगायें।

आपका एक कदम हमारे अस्तित्व के लिये संजीवनी सिद्ध होगा।
एक निवेदन-
मैं वृक्ष हूँ। वही वृक्ष, जो मार्ग की शोभा बढ़ाता है, पथिकों को गर्मी से राहत देता है तथा सभी प्राणियों के लिये प्राणवायु का संचार करता है। वर्तमान में हमारे समक्ष अस्तित्व का संकट उपस्थित है। हमारी अनेक प्रजातियाँ लुप्त हो चुकी हैं तथा अनेक लुप्त होने के कगार पर हैं। दैनंदिन हमारी संख्या घटती जा रही है। हम मानवता के अभिन्न मित्र हैं। मात्र मानव ही नहीं अपितु समस्त पर्यावरण प्रत्यक्षतः अथवा परोक्षतः मुझसे सम्बद्ध है। चूंकि आप मानव हैं, इस धरा पर अवस्थित सबसे बुद्धिमान् प्राणी हैं, अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारी रक्षा के लिये, हमारी प्रजातियों के संवर्द्धन, पुष्पन, पल्लवन एवं संरक्षण के लिये एक कदम बढ़ायें। वृक्षारोपण करें। प्रत्येक मांगलिक अवसर यथा जन्मदिन, विवाह, सन्तानप्राप्ति आदि पर एक वृक्ष अवश्य रोपें तथा उसकी देखभाल करें। एक-एक पग से मार्ग बनता है, एक-एक वृक्ष से वन, एक-एक बिन्दु से सागर, अतः आपका एक कदम हमारे संरक्षण के लिये अति महत्त्वपूर्ण है।

अजय कुमार said...

सालगिरह पर सुंदर , स्वस्थ और मधुर दाम्पत्य जीवन की शुभकामना एवं बधाई ।
क्या इत्तफाक है ,११ फरवरी को मुझे भी ’पति’पद प्राप्त हुआ था ।

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

देर से ही सही ...शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई ...
रोचक पोस्ट ...

जीवन और जगत said...

दिव्‍याजी, आप आयरन लेडी हैं,शायद इसलिए लोच की कमी है आपके पास। वैसे हास्‍य फुहार छोड़ती अठखेलियों भरी आपकी यह पोस्‍ट पढ़कर मजा आया। मैं अपनी बीती यादों में चला गया जब मेरा रिश्‍ता तय होने के बाद शादी से पहले अपनी भावी पत्‍नी के साथ पहली फिल्‍म लखनउ के नावेल्‍टी सिनेमा में देखी थी 'मुगले आजम' जो उस समय रंगीन प्रिन्‍ट होकर नयी नयी आयी थी।

आपका एवं समीर जी का वैवाहिक जीवन सुख सम़ृद्धि से भरा रहे, ऐसी मेरी शुभकामना है।

सोमेश सक्सेना said...

बहुत अच्छा लगा आपका ये संस्मरणात्मक लेख। मेरी शादी को अभी एक ही साल हुआ है पर ढेर सी खट्टी मीठी यादें इकट्ठा हो गई हैं।
बधाई आप दोनों को।

Kunwar Kusumesh said...

आजकल इन्टरनेट बहुत दुखी किये हुए है इसलिए आपकी ये पोस्ट देर से पढ़ पा रहा हूँ.
बहुत मीठी मीठी,तो कहीं चटपटी चटपटी आपके जीवन से जुड़ी कुछ बातें पढ़ने को मिलीं.मज़ेदार लगी ये पोस्ट.
शादी की वर्षगांठ की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें.

गौरव शर्मा "भारतीय" said...

वाह आज तो पोस्ट पढ़कर मन प्रसन्नता से भर गया ...
मुझ अकिंचन कि ओर से आप दोनों बधाई और ढेर सारी शुभकामनायें स्वीकार करें !!

धीरेन्द्र सिंह said...

दिव्या की भव्यता की कितनी सशक्त लकीर, भाग्य के प्रहरी बने कोमल हृदयी समीर, बसंत पचमी की वासंती पुकार कहे , युग्म मुग्धित यूँ रहे नाचे तकदीर.

Amrita Tanmay said...

शादी की वर्षगांठ की हार्दिक बधाई ..बढ़िया संस्मरण .

Giribala said...

Happy anniversary!! Nice knowing you :-)

शिवम् मिश्रा said...

दिव्या जी, आपको विवाह की वर्षगाँठ की बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं|

Arvind Mishra said...

परिणय वर्षगाँठ पर तनिक विलम्बित बधाई और शुभकामनाएं -शैली जीवंत है!

Minakshi Pant said...

बहुत खुबसूरत लगा खुद के सवालों को खुद ही जवाब बनकर दर्शाया गया ये आपस का ताना बाना अगर वो एहसास अब तक न रहता तो इस रचना की ताजगी एसा एहसास ही न करवाती दोस्त !
और आपकी ब्लोगर वाली बात से तो हम भी सहमत हैं की ... हाय ये ब्लॉगर पत्नियाँ ?
एहसासों को भी खूबसूरती से परिभाषित करती सुन्दर रचना !
आपको बहुत - बहुत बधाई व् शुभकामनायें !

प्रणाम पर्यटन said...

aaj achanak gumate-ghumate aap ke blog par pahunch gaya.sansmaran bahut achcha laga,badhai.
pahle der se hi sahi ,vivah ki varsganth ki dheron badhai aap dono ko.
jahan tak maen samjhata hun ki parivar dwara tay ki gaii sadi,prem vivah se kahin adhik sundar,tikau v nirantar bani rahne vali hoti hae.
banaras ka hone ki vajah se yeh dolaine likhane ko majbur huva.
punah subh kamnayon sahit
pradeep srivastava
nizamabad A.P.

वृक्षारोपण : एक कदम प्रकृति की ओर said...

दिव्या जी,
आपने तुलसी एवं गुलाब का पौधा लगाया इसके लिये, हमारी पूरी टीम की तरफ से आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।
कृपया इसे

http://vriksharopan.blogspot.com/2011/02/blog-post.htm
पर देखें।

amar jeet said...

दिव्या जी सर्वप्रथम देर से आने और शादी की वर्षगाठ की देर से बधाई देने के लिए माफ़ी चाहूँगा
विवाह बंधन में बंधने से पूर्व और विवाह बंधन में बंधने के बाद के क्षणों का सुंदर चित्रण आपने किया है

कविता रावत said...

bahut late aayee hun sorry!! kya karu bachho ke exam sar pah aa pade hain n!
aapko sameer ji sahit shadi kee varshganth kee bahut bahut haardik shubhkamna...
aap to bahut achha likhti hain.. phir kavita kya baat hai wo bhi kabhi likhkar dekhiyega...

Anonymous said...

दिव्या जी एवं समीर जी को विवाह के वर्षगांठ की (विलंबित) शुभकामनाएं।

आपके संस्मरण पढ कर अत्यंत आनंदित हुआ, आज भी गृहशोभा मे मण्डप के नीचे का पाठक हूँ, और आपके लेख मे उससे ज्यादा आनंद है।

smshindi By Sonu said...

दिव्या जी, आपको विवाह की वर्षगाँठ की बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं|

smshindi By Sonu said...

मेरी नई पोस्ट पर आपका स्वागत है

"हट जाओ वेलेण्टाइन डेे आ रहा है!"

Sawai Singh Rajpurohit said...

आदरणीय दिव्या जी,
शादी की वर्षगाँठ की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें।

Sawai Singh Rajpurohit said...

आदरणीय दिव्या जी,

कुछ दिनों से बाहर होने के कारण ब्लॉग पर नहीं आ सका और शादी की वर्षगाठ की देर से बधाई देने के लिए माफ़ी चाहता हूँ!

ज्ञानचंद मर्मज्ञ said...

आद.दिव्या जी.
देर के लिए क्षमा चाहता हूँ .शादी की सालगिरह की बधाई स्वीकार करें !
शादी की सालगिरह पर आपने जीवन के सबसे मीठे लम्हों की खुशबू से भरा पोस्ट लगा कर इसे और भी खूबसूरत बना दिया है !
अनंत शुभकामनाएँ !

CS Devendra K Sharma "Man without Brain" said...

waahhhhhhhh

ek ek shabd dhyan se padhaaa......mazaa aa gaya.....

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

बधाई हो बधाई :)

Arun sathi said...

दिव्या जी

‘‘बकरी जैसी एक लड़की को देखने आतें है’’ बाली बात दिल को छू गई और तकरार की बात भी लाजबाब। मैं भी बोल देती ब्लॉगिंग कर रहीं हूं। बहुत सुंदर लिखा है और वह आपके समीर जी का वह एक मात्र compliment लाजबाब था

ZEAL said...

.

शुभकामनायें देने के लिए कभी भी देर नहीं होती ।

It's never late !

आप सभी की शुभ कामनाओं के लिए हम दोनों की तरफ से आभार ।

.

सञ्जय झा said...

शुभकामनायें देने के लिए कभी भी देर नहीं होती ।

.......to phir hum kyon chooten......

aapko ek ser.....aur sahabji ko paseri......

unki...apko jhelna....asan nahi...(balak just kidding you)

......manay-many......returns of day.....


pranam.

AS said...

The last one to wish .. better late then never :) Happy anniversary.

Subhashis Das. said...

Iron lady, you could be so tender , wow !
Best wishes to both of you for your anniversary.
Subhashis Das

शोभना चौरे said...

दिव्याजी
शादी की वर्षगांठ की बहुत बहुत बधाई |ऐसे ही अकडू बनी रहनाऔर समीर जी को भी बहुत बहुत बधाई जो एक अकडू को भी" पकोड़ी सी नाक" कहकर प्रेम दर्शाते है |
खूब प्यार और आशीर्वाद |
शादियों का मौसम चल रहा तो व्यस्तता के कारण देर से बधाई दे रही हूँ |

मदन शर्मा said...

नमस्ते दिव्या जी! बहुत अच्छा लिखती हैं आप!शादियों का मौसम,नून तेल लकड़ी के चक्कर में तथा अन्य कामों में व्यस्त होने के कारण बहुत कम ही ब्लागों पे समय दे पाता हूँ
चलिए देर से ही सही शादी की साल गिरह पर ढेर सारी शुभकामनाये!!

Anonymous said...

generic valium online xanax vs valium flights - valium side effects long do they last

Anonymous said...

Nice post. I was checking continuously this blog and I'm impressed! Extremely useful information specially the last part :) I care for such info much. I was looking for this particular information for a long time. Thank you and best of luck.

my web-site - http://www.erovilla.com/

Anonymous said...

Do you have any video of that? I'd want to find out some additional information.

Take a look at my site webcam frauen

Anonymous said...

Intercombase - Technology translation Document in different fields one hundred forty languages. Agricultural Translation, Energy Translation, Pharmaceutical Translation, Scientific Translation - Summit professional work at a reasonable cost .

German Translation: [url=http://www.intercombase.com]Construction[/url]

Anonymous said...

vicodin acetaminophen buy vicodin online mastercard - is vicodin online real

Anonymous said...

A related concern is that all family interaction studies on double bind interactions conducted so far rely on randomly selected chunks of family interaction, rather than using complete interactional episodes, thereby limiting the ability to investigator to detect contradictory patterns of interaction.

http://jbabilify.blogspot.com/Mental health diseases

Anonymous said...

buy valium online valium presentation anxiety - buy valium online us pharmacy

Rajesh Kumari said...

ये पुरानी पोस्ट हमे भी पढने का सौभाग्य मिला ,बहुत मजा आया आपको ढेरों शुभकामनायें वैवाहिक वर्षगाँठ पर हमारा आशीर्वाद आप दोनों को

Anoop said...

हमारी तरफ से भी आपको विवाह की वर्षगांठ की बहुत बहुत शुभकामनायें. भगवान करे आपकी जोडी जन्मो जन्मो तक बनी रहे.

Anonymous said...

ambien online ambien cr generic release - ambien cr 12.5 mg dosage

Anonymous said...

click for source valium side effects in the elderly - valium anxiety medication

Anonymous said...

continue valium 10mg apo - where to purchase valium online

Anonymous said...

tramadol 100 mg recreational - tramadol 50 mg abuse

Anonymous said...

buy tramadol where to buy tramadol online usa - zydol 50 mg tramadol hydrochloride

Anonymous said...

buy ambien online ambien side effects kidney - canada pharmacy online ambien

Anonymous said...

generic xanax xanax 1mg 031 - what does the drug xanax do to you

Anonymous said...

ambien online pharmacy ambien side effects in men - order ambien cr online no prescription

Anonymous said...

order ambien buy ambien online canada - buy cheap ambien

Anonymous said...

buy ambien average price generic ambien - ambien flexeril drug interactions

Anonymous said...

xanax medication xanax dosage humans - usual prescribed dosage xanax

Anonymous said...

xanax no prescription alprazolam 0.5 mg color - use of xanax for anxiety

Anonymous said...

ambien pharmacy ambience mall gurgaon location - ambien what class of drug

Anonymous said...

can you buy xanax online legally xanax generic - order xanax forum

Anonymous said...

xanax online no prescription buy xanax online cod - order xanax india

Anonymous said...

order xanax online best place to buy xanax online no prescription - what is xanax usually prescribed for

Anonymous said...

buy ambien much does generic ambien cost - ambien 10 mg safe

Anonymous said...

buy xanax online no prescription xanax cr - drug used get off xanax

Anonymous said...

ambien no prescription ambien withdrawal method - ambien side effects driving

Anonymous said...

xanax 2mg xanax vicodin overdose - generic xanax gg 256

Anonymous said...

generic zolpidem ambien side effects heart palpitations - order ambien online canada

Anonymous said...

ambien cost ambience mall gurgaon disc - ambien generic version

Anonymous said...

xanax cost xanax 2mg round - long can xanax show up drug test

Anonymous said...

xanax online xanax bars best - xanax 3rd trimester

Anonymous said...

can you buy xanax online xanax withdrawal fever - can u buy xanax online

Anonymous said...

ambien generic cheap ambien from india - ambien sleep aid

Anonymous said...

order ambien ambien 10mg coupons - ambien side effects weight gain

Anonymous said...

buy xanax online xanax controlled substance schedule - dosage xanax 0.25

Anonymous said...

buy ambien no prescription cheap ambien online no prescription - ambien drug test long

Anonymous said...

is it illegal to buy xanax online buy xanax no prescription from canada - pictures generic xanax bars

Anonymous said...

buy ambien good stories ambien - benadryl vs ambien sleep

Anonymous said...

buy tramadol online tramadol 100mg caps - where can you buy tramadol

Anonymous said...

buy xanax online kenny powers quotes xanax - xanax 1mg street price

Anonymous said...

can you buy tramadol online tramadol hcl 50 mg muscle relaxer - tramadol overdose long term effects

Anonymous said...

buy tramadol onlineВ cod tramadol buy australia - order generic tramadol

Anonymous said...

xanax online risperidone xanax drug interactions - effects 10mg xanax

Anonymous said...

buy valium online is valium 10mg a lot - buy valium online no prescription

Anonymous said...

tramadol online tramadol versus vicodin - buy tramadol in egypt

Anonymous said...

tramadol 50 mg tramadol nice high - tramadol 50 high

Anonymous said...

buy tramadol online tramadol overdose erowid - buy generic tramadol online

Anonymous said...

buy valium online can you buy valium over the counter in mexico - valium dosage women

Anonymous said...

best buy tramadol tramadol buy no prescription usa - tramadol 50 mg equivalent to hydrocodone

Anonymous said...

valium without prescription valium oral drug test - buy valium uk online

Anonymous said...

tramadol no prescription tramadol an 627 - buy tramadol online cod overnight

Anonymous said...

tramadol 50 mg tramadol withdrawal 2012 - buy generic tramadol

Anonymous said...

buy tramadol online where can i buy tramadol online usa - tramadol dosage severe pain dogs

Anonymous said...

tramadol online tramadol 50 mg strength - high dosage of tramadol

Anonymous said...

tramadol online tramadol 50 mg strength - high dosage of tramadol

Anonymous said...

buy valium online buy valium online no prescription in australia - buy valium uk 2012

Anonymous said...

buy generic tramadolВ online buy tramadol with cod - high on tramadol hcl

Anonymous said...

buy tramadol onlineВ mastercard overnight buy tramadol online without prescriptions - buy tramadol pay cod

Anonymous said...

tramadol 50mg tramadol 100mg safe - tramadol 50mg dosage cats

Anonymous said...

buy tramadol online illegal buy tramadol online - tramadol addiction in dogs

Anonymous said...

valium online valium bad depression - valium dental anxiety

Anonymous said...

buy tramadol online buy tramadol online dogs - where to buy tramadol online legal

Anonymous said...

ambien 10 mg can you buy ambien at walmart - ambien over counter drug

Anonymous said...

xanax online generic xanax does look like xanax 1mg how to buy xanax

Anonymous said...

buy ambien online ambien side effects mayo clinic - ambien buy online

Anonymous said...

where can i buy xanax online legally ambien vs xanax high xanax online xanax 1mg 031

Anonymous said...

xanax online xanax side effects weight gain generic alprazolam xanax generic photos

Anonymous said...

buy ambien street price for ambien 10 mg - ambien cheap

Anonymous said...

buy xanax xanax 604 xanax online xanax withdrawal frequent urination

Anonymous said...

generic xanax xanax and alcohol mixed effects xanax generic what does 1mg generic xanax look like

Anonymous said...

can you buy ambien online side effects of ambien cr 12.5 - ambien generic versus ambien

Anonymous said...

xanax online generic xanax pictures mg buy xanax xanax dosage 4 mg

Anonymous said...

xanax anxiety cheap xanax from canada xanax online order xanax with paypal

Anonymous said...

buy cheap xanax xanax side effects memory buy xanax online cod xanax to get high

Anonymous said...

buy ambien ambien weed high - ambien sleep deprivation

Anonymous said...

purchase xanax drug interactions xanax diflucan xanax price drug interactions xanax and ibuprofen

Anonymous said...

xanax 2mg buy generic xanax online no prescription xanax online 10mg xanax generic

Anonymous said...

xanax sale buy xanax generic online buy xanax online without rx buy xanax xr online no prescription

Anonymous said...

generic ambien ambien side effects rare - zolpidem versus ambien

Anonymous said...

buy ambien online buy cheap ambien online no prescription - ambien side effects depression

Anonymous said...

alprazolam online buy xanax alprazolam cheapest xanax xanax (generic) 2 mg pills

Anonymous said...

order ambien ambien 5 mg picture - ambien side effects alcohol

Anonymous said...

generic ambien ambien klonopin overdose - ambien drug store

Anonymous said...

buy xanax online without rx xanax bars peach - cheap xanax overnight

Anonymous said...

generic xanax online drug street names xanax - buy xanax us

Anonymous said...

buy tramadol online tramadol 37.5 high - tramadol buy europe

Anonymous said...

xanax 1mg 2mg xanax effects erowid - xanax bars 555 tv 1003

Anonymous said...

generic xanax buy xanax online no prescription mastercard - generic equivalent xanax

Anonymous said...

buy tramadol online buy tramadol online usa - get tramadol online

Anonymous said...

xanax online xanax for anxiety dosage - xanax withdrawal from low doses

Anonymous said...

buy xanax online generic xanax l441 - xanax overdose and seizures

Anonymous said...

buy tramadolВ without a script tramadol for dogs arthritis - tramadol hcl er dosage

Anonymous said...

buy xanax online without prescription do u buy xanax online - much 1mg xanax worth

Anonymous said...

buy xanax online xanax bars youtube - xanax bars order online

Anonymous said...

buy tramadol online tramadol is the generic of what - tramadol dosage pets

Anonymous said...

buy xanax online long do xanax 2mg last - xanax and alcohol risks

Anonymous said...

buy xanax online cheap no prescription xanax withdrawal neck pain - xanax drug alcohol

Anonymous said...

buy tramadol tramadol hcl 50 mg injection - tramadol 50 mg once a day

Anonymous said...

Spot on with this write-up, I honestly believe that
this amazing site needs a great deal more attention. I'll probably be returning to read more, thanks for the advice!


Here is my blog post - paid surveys (paidsurveysb.tripod.com)

Anonymous said...

Nice blog here! Also your site loads up very fast!

What web host are you using? Can I get your affiliate link to your host?
I wish my web site loaded up as fast as yours lol

Also visit my blog post: minecraft.net

Anonymous said...

Exceptional post however , I was wondering if you could write a litte more on this topic?
I'd be very grateful if you could elaborate a little bit further.
Many thanks!

Feel free to surf to my website :: free music downloads (twitter.com)

Anonymous said...

Hey! Someone in my Facebook group shared this site with us so I came to look it over.
I'm definitely enjoying the information. I'm book-marking and
will be tweeting this to my followers! Terrific blog and amazing design and style.


Here is my page - minecraft games

Anonymous said...

Hello There. I found your blog using msn. This is an extremely well written article.

I will be sure to bookmark it and come back to
read more of your useful information. Thanks for the post.

I will definitely return.

My webpage; free music downloads (freemusicdownloadsb.com)

«Oldest ‹Older   1 – 200 of 208   Newer› Newest»